Love 💓

Aankhen Shayari Hindi Mein | आखों पर हिंदी शायरी

Aankhen Shayari

Aankhen Shayari Hindi Mein: सुन्दर आँखें किसे नहीं भाति? कुछ लोगों की आखें ख़ूबसूरत होती है की उनकी तारीफ किये बिना रहा नहीं जाता। ऐसी ही इन हसीन आँखों की तारीफ के लिए पेश है कुछ Aankhein Shayari in Hindi, Aankhon Par Shayari Status जिन्हे आप किसी की तारीफ करने के लिए प्रयोग कर सकते हो। किसी चेहरे पर सुन्दर मुस्कान का कारण उनकी सुन्दर आखें भी होती है। इनकी तारीफ के लिए अगर आपके पास शब्द नहीं तो लीजिए ख़ूबसूरत आखों के लिए शायरी।

किसी लड़की की आखों की तारीफ उसे ख़ुशी से भर देगी। ऐसे में आपको कुछ ख़ास शायरियों की ज़रुरत पड़ने वाली है जो आपके विचारों को आसानी से प्रगट कर सके। तारीफ करना भी एक कला है और यह समय के साथ साथ और भी प्रबल होती है। तो पेश है आखों की तारीफ करने के लिए शायरी फोटो के साथ।

Best Aankhen Shayari Hindi Mein

आपकी एक ही अदा बहुत पसंद है हमें
आप होंटो से कम और आँखों से ज्यादा बातें करते हो।

Aankhen Shayari Hindi Mein

तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए

तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको,
एक तेरी आँखों को बयां करने में।

न जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखों में
नज़रअंदाज़ जितना भी करो नज़र उसी पर जाती है

Aankhen Shayari Girl Image

पर्दा करती हो तो करो
हम तो फिर भी मोहब्बत करेंगे
भला जिसकी आंखे इतनी खूबसूरत हो
तो सूरत तो माशाल्लाह होगी

कोई आग जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके,
तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है।

न जाने क्यों डूब जाता हूँ मै इनमे
दरिया है या फिर समंदर है तेरी आँखे।

Best Aankhen Shayari

दुश्मन बनी बैठी है यह
शहर भर की इमारते
जब से एक महबूब
की आंखें गली से लड़ी है

साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब,
और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।

जब जुबान पर पाबंदी लग जाती है
तो बिना अल्फाज कहे नजरे
सब कुछ बयां कर जाती है

Sundar Aankhon Ki Tareef Shayari

इशारों के ऐसे तामझाम करते हैं
तुम्हारी आंखें हर रोज कत्ल-ए-आम करते हैं

तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है
जब भी तुम मुझे देखते हो
मेरी आंखों का काजल ओर
भी गहरा हो जाता है

कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीख लो
वरना लफ्ज़ो के मतलब तो हज़ारो निकाले जा सकते हैं।

Aankhen Shayari

आंखों में तेरे बसना है,
निगाहों में तेरे रहना है,
तू जानती है मुझे तुमसे प्यार है,
फिर भी आई लव यू कहना है।

इतने सवाल थे कि मेरी उम्र से न सिमट सके,
जितने जवाब थे कि तेरी एक निगाह में आ गए।

आंखों में नशा ही नही होठों पर जाम भी चाहिए
ए खुदा यार मुझे कातिल नजरो वाला चाहिए।

Khubsoorat Aakhen Shayari Photo

छोड़ दो करना मेरी
इन आंखो की तारीफे
तुम जब मेरे इश्क की
गहराई ना देख सके

बहुत बेबाक आँखों में ताल्लुक टिक नहीं पाता,
मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना जरूरी है।

आखों पर हिंदी शायरी

तेरी आँखों की रोशिनी से ही मेरी ज़िन्दगी में उजाला है
वरना हम ढूंढ रहे थे खुद को अँधेरे में।

आखों पर हिंदी शायरी

छोटी-छोटी आंखें, पर है बहुत खुबसूरत,
इन आंखों की मुझे है बहुत जरूरत।

अगर कुछ सीखना ही है तो
आँखों को पढ़ना सीख लो,
​वरना ​लफ़्ज़ों के मतलब तो
हजारों निकल आते है।

नजरें झुकाकर जब शर्माती है,
तब आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है।

Khubsoorat Aankhen Shayari in Hindi

तेरी आंखों के जाल में फंस गए हैं,
उन्हें देखकर उनमें खो गए हैं,
जब से देखा है उन्हें,
उनके आशिक हो गए हैं।

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।

मोहब्बत हमारी तब आसान हो गई जब
आपकी नज़रो ने पैगाम देना शुरू किया।

Aankhen Shayari Hindi Photo

दिल की बात सारी आंखें कह देती हैं,
जुबां चुप रहती है पर निगाहें बयां कर देती हैं।

मुझे तेरी आंखों को पढ़ना है,
कभी-कभी तुमसे प्यार से लड़ना है,
जब तुम गुस्से से देखती हो मुझे
तो क्या मुझे तुमसे डरना है?

आंखों में शरारत भरी है,
तुझे बहुत मस्ती चढ़ी है,
देखने के लिए इन आंखों को,
बहुत लंबी कतार लगी है।

तुम्हारी आँखों में कैद होना आसान है
मगर निकलना मुश्किल।

Ladki Ki Aankhen Shayari

कुछ ऐसा लिखू जो
तेरी आँखों में दिखाई दे
अगर बंद भी करे आँखे
तो तेरी सांसों मे सुनाई दे।

जो लोग दुसरो को रुलाते है
वो क्यू ये भुल जाते है की
उनके पास भी आँखे है।

आंखों तेरी है शरबती
निगाहें तेरी है शरारती
नैन तेरे हैं कटारी
जो मुझे हैं बुलाती।

Eyes Shayari Status Images

तेरी आँखों का हुनर कमाल का है
जिनको मरने का शौक है
ये उन्हें भी जीना सिखा देती है।

Aankhon Ki Tareef Shayari

सबसे हसीन है उनकी आंखें
सबसे लाजवाब है उनकी बातें
मैं चाहता हूं उससे होती रहें
मेरी यूं ही मुलाकातें।

तेरी नीली-नीली आंखें दीवाना बना देती है
दीवानों की कतार में मुझे खड़ा कर देती है
मैं चाहता हूं उन्हें चूमना
पर वो अक्सर नजरें फेर लेती है।

आंखों के इशारे को पहचान लेना तुम
मुझे अपनी आंखों से बातें करने देना तुम
जब भी मुझे देखना चाहोगी
अपनी आंखों में देख लेना तुम।

तेरी आँखों की गहराइयो को मापना है
समंदर तो हमें ना डुबा सका।

Aankhen Shayari Status

तेरे नैना मुझे ठग लेंगे
मुझे मुसीबत में डाल देंगे
इनके लिए बहुतों से लड़ा हूं
और भी लोगों से निपट लेंगे।

तेरी आंखों में मस्ती है
जब भी तू हंसती है
बहुत सुंदर लगती है
तुझसे ही तो मेरी हस्ती है।

तेरी आंखों की तारीफ करते थकता नही मैं
उन्हें देखे बिना एक दिन रहता नहीं मैं
उनमें ही बस जाऊं ऐसी आस रखता हूं मैं।

हम तो उनकी आँखों में डूब जाना चाहते थे
मगर वो हमेशा हमसे नज़रे चुराते रहे।

Aankhen Shayari Hindi Image

वैसे तो जुबां से चुप रहती है
पर आंखें बहुत कुछ कहती है
मुझे देखे बिना वो
एक पल भी नहीं रहती है।

आंखों से इशारा करती है
वो मेरी आंखों में बसती है
ऐसी खूबसूरत बला है वो
जो लोगों को आंखों से घायल करती है।

मुझे दिल में बसा ले
मुझे अपनी आंखों में सजा ले
मैं तुम्हें बेपनाह प्यार करता हूं
मुझे अपनी चाहत बना ले।

तेरी आंखें बहुत सुंदर है
मेरा दिल हो गया बंदर है
उछल-उछल कर तुझे पुकार रहा
जैसे मैं रेगिस्तान और तू समंदर है।

निगाहें तुम्हारी लाजवाब है
इनमें बसता मेरा ख्वाब है
तुम्हारा एक अपना ही रुआब है
जिनमें फिदा ये जनाब है।

अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।

अब तक मेरी यादों से मिटाए नहीं मिटता,
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तेरी आँखें।

जब भी देखूं तो नज़रें चुरा लेती है वो,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।

निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है,
मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।

सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया

मैंने उसको इतना देखा, जितना देखा जा सकता था
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था

सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए
ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए

अपनी आंखों में भर कर ले जाने हैं
मुझको उसके आंसू काम में लाने है

कृपया यह भी देखें

Smile shayari hindi mein

Khafa shayari in hindi

Yaad shayari in hindi

I Love You shayari

Sundar ladki ki tareef shayari

तो दोस्तों ये थीं Aankhen Shayari Hindi Mein जिनका इस्तेमाल कर आप सुन्दर आखों की तारीफ बेहतर तरीके से कर पाएंगे। आप चाहें तो यह शायरियां अपने फेसबुक या व्हाट्सप्प के स्टेटस पर भी उपयोग कर सकते हैं। अगर आप आखों के ऊपर और भी शायरी चाहते हैं तो कृपया कमेंट के ज़रिये मुझे ज़रूर बताएं।

Shares:

Related Posts

intezaar shayari hindi mein
Love 💓

Intezaar Shayari Hindi Me | इंतज़ार हिंदी शायरी स्टेटस

Intezaar Shayari Hindi Me: मन को मोह लेने वाली इंतज़ार शायरी आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी भाषा में फोटो के साथ यहाँ पर उपलब्ध है जिन्हे आप स्टेटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *