Aansu Shayari in Hindi: स्वागत है आपका नए आर्टिकल में जहाँ आप पाएंगे आंसुओं पर शायरी, गम के आंसू शायरी, Best Aansoo Shayari फोटो के साथ। आंसू वह पानी है जो कुछ भी न कहते हुए बहुत कुछ कह जाते हैं। इन्हे जितना दबाओगे उतना ही और निकलते हैं। इनको देख कोई भी कठोर से कठोर वाला इंसान भी मोम की तरह पिघल सकता है। इनमे इतना दर्द होता है की बयां करना बेहद मुश्किल है। मन जब दुखी होता है तो मूड ऑफ होने के साथ आंसू भी निकल आते हैं। आज आपके लिए मैं आंसुओं पर शायरी लेकर आयी हूँ। आशा करती हूँ की आपको यह पसंद आएंगे।
दुनिया में ऐसे काम ही लोग होते हैं जिन्हे आंसुओं की क़द्र होती है। एक सच्चा साथी आपकी आँखों में कभी भी आंसू नहीं देख सकता। आपके आंसू बेशकीमती हैं, इसलिए कभी भी इनको एक खुदगर्ज़ इंसान के लिए व्यर्थ मत करना। आइये इन आंसुओं पर कुछ शानदार शायरियां पढ़ते हैं।
Best Aansu Shayari in Hindi
काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,
और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।
अदृश्य आँसुओं को पोंछना
सबसे कठिन है
बस इसे बाहर आने दो।
कुछ के साथ तो आंसू झलकते हैं
दूसरों के साथ आँसू अदृश्य हैं।
फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात।
किसी दूसरे व्यक्ति के लिए आंसू बहाना
कमजोरी की निशानी नहीं है।
वे शुद्ध हृदय की निशानी हैं।
आँसू ऐसे शब्द हैं जिन्हें
हृदय व्यक्त नहीं कर सकता।
क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ।
गम को खाता हूँ, आंसुओं को पीता हूँ।
रात के आँसू दिन की मुस्कुराहट के बराबर होते हैं।
आँसू बारिश की तरह हैं,
वे हमारी मिट्टी को ढीला करते हैं
ताकि हम अलग-अलग दिशाओं में बढ़ सकें
प्यार हर चीज़ को खूबसूरत बना देता है,
आँसू भी मोती बन जाते हैं अगर वो
किसी के प्यार में बह जाएँ।
आंसू प्यार को दर्शाते हैं
जब कोई तुम्हें रुलाता है,
इससे पता चलता है कि
आप उनसे कितना प्यार करते हैं;
और अगर कोई तुम्हारे लिए रोये,
यह आपके प्रति उनके प्यार को दर्शाता है
मुस्कुराहट से ज्यादा आंसुओं पर भरोसा किया जा सकता है।
क्योंकि कोई भी किसी को भी देखकर आसानी से मुस्कुरा सकता है;
लेकिन सच्ची भावनाओं के बिना कोई रो नहीं सकता।
आंसू पर शायरी हिंदी में
मेरी आंखों में किसी ने आंसू नहीं देखे,
फिर भी ये सच है की रोया हूँ हमेशा की तरह।
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए मत रोओ
जो तुम्हारे लिए नहीं रोएगा।
कोई भी आपके आंसुओं का हकदार नहीं है,
लेकिन जो भी उनके आंसुओं का हकदार है
वह आपको रुलाएगा नहीं।
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
उन लोगों को कभी महत्व न दें
जो आपके साथ विशेष व्यवहार नहीं करते।
शायद हमारी आँखों को समय-समय पर
अपने आँसुओं से धोने की ज़रूरत होती है,
ताकि हम जीवन को फिर से स्पष्ट दृष्टि से देख सकें।
क्या मिला प्यार में ज़िन्दगी के लिए,
रोज़ आंसू ही पिए हैं मैंने किसी के लिए
आंसू तब नहीं आते जब आपको
किसी की याद आती है,
यह तब आते हैं जब आप
किसी व्यक्ति को मिस नहीं करना चाहते।
आंसुओं का कोई वजन नहीं है
लेकिन इनकी बहुत भारी भावनाएं हैं।
Aansu Status Hindi Images
नींद मे भी गिरते हैं मेरी आँख़ों से आंसू,
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो।
आँसू प्रेम की मूक भाषा हैं।
जब आँसू तर्क के साथ बहते हैं
इसका मतलब है कि आपको योग की समस्या है,
लेकिन जब आँसू बिना कारण के आते हैं
इसका मतलब है कि आप प्यार में हैं।
मुस्कुराहट से ज्यादा आंसुओं पर भरोसा किया जा सकता है।
क्योंकि कोई भी किसी को भी देखकर आसानी से मुस्कुरा सकता है;
लेकिन सच्ची भावनाओं के बिना कोई रो नहीं सकता।
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं।
मज़ा बरसात का चाहो
तो इन आँखों में आ बैठो,
वो बरसों में कभी बरसें
ये बरसों से बरसती हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो हैं
जब तुम मरोगे तो रोने को तैयार हैं,
लेकिन वह जो तुम्हारे लिए बना है,
वह आपके रोने पर मरने को तैयार है।
आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
कुछ तो बात होगी तुझमे,
जो कभी नहीं रोया उसे रुलाया है तुमने।
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक आँसू भी,
मोहब्बत क्या हुई आँसुओं का सैलाब आ गया।
अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम हैँ तुम पर
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत खत्म नहीँ होती।
पगली तेरी मोहब्बत ने
मेरा यह हाल कर दिया है
मैँ नही रोता लोग मुझे देख के रोते है।
रोए भी तो हम किस के लिए
रोए अब हमारा कोई नहीं,
बस तू मेरा एक सहारा थी
अब हमारा सहारा कोई नहीं।
मेरी आँखें अक्सर आँसुओं से भरी रहती थीं
और कभी-कभी ऐसा लगता था
जैसे मेरे हृदय से बाढ़ आ गई हो।
यादें रह जाती हैं याद करने के लिए,
और वक्त सब लेकर गुजर जाता हैं,
हमे आँसू बहाने के लिए।
आँसू आ जाते हैं आँखो में,
पर लबो पे हसी लानी परती है,
यह मोहब्बत भी क्या चिज हैं यारो,
जिससे करते हैं उसी से छुपानी परती है।
ये तड़प ये आँसू मेरी रातो कि साथी हैं,
बस तेरी यादे मेरे जिने के लिए काफी है।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है।
हर एक आँसू समंदर नज़र आता है।
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना।
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता है।
ना जाने कब कोई तारा टूट जाए।
ना जाने कब कोई आँसू आँख छूट जाए ।
कुछ पल हमारे साथ भी हँस लो।
ना जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए।
प्यार की पहली सीढ़ी रोना है
बस यह सुनिश्चित कर लें कि
आप जिसके लिए रोते हैं वह भी
आपके लिए भी कुछ आँसू बहाने को तैयार है।
काश मैं अपने सारे आँसू इकट्ठा कर पाता
ताकि मैं तुम्हें उनमें डुबा सकूँ।
आपको तब पता चलता है कि आप किसी से प्यार करते हैं,
जब उसे खोने का ख्याल मात्र से ही आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं
मुझे अच्छा लगता है कि कैसे हमारे आँसू
हमें करीब लाते हैं और हमारे वादों में जान फूंक देते हैं।
यह भी देखें
तो ये थी Aansu Shayari in Hindi कुछ फोटो के साथ। कैसी लगी आपको यह शायरियां और स्टेटस? कमेंट बॉक्स में अपनी राय और सुझाव देना बिलकुल मत भूलियेगा। ऐसी और शायरी के लिए वेबसाइट के अन्य पृष्ठ अवश्य देखें।