Love 💓

Aashiqui Shayari in Hindi | आशिकी शायरी हिंदी में

Aashiqui

Aashiqui Shayari in Hindi: अपने प्यार को ज़ाहिर करें प्यार भरी आशिकी शायरी और स्टेटस के साथ और भेजें अपने जो यहाँ फोटो और कॉपी बटन के साथ उपलब्ध हैं। आशिकी करना तो काफी आसान है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल है। इसी तरह किसी का आशिक़ बनना तो आसान है लेकिन निभाना काफी कठिन। आज यहाँ दी गयी Aashiqui Shayari Hindi Mein, Aashiki Status for Love in Hindi आपके बहुत काम आने वाले हैं। आप बस नीचे दी गयी शायरी और स्टेटस देखें और अपने प्यार को सेंड करें।

इस ज़माने में कुछ ही आशिक़ ऐसे हैं जो दिलों जान से मोहब्बत करते हैं। उनकी आशिक़ी का कोई पार नहीं होता। आपने प्यार को सलामत रखने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे आशिक़ों के लिए पेश करती हूँ कुछ खास शायरियां जिन्हे पढ़कर आप भी आशिक बन जाओगे।

Best Aashiqui Shayari in Hindi

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।

Aashiqui Shayari in Hindi

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरी आशिकी में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।

मैं आशिक हूं दिवाना क्या बिगाडे़गा मेरा जमाना
सबको सिखा दूंगा प्यार करके प्यार को निभाना।

इतना करुगा मुहब्बत के तू खुद कहेगी
देख वो मेरा आशिक जा रहा है।

तुम्हारी आशिकी को दिल पे सजाये बैठे हैं
पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे

Aashiqui Shayari for Love

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये वो जुल्म है जिसे लोग आशिकी कहते हैं।

हद से गुजरने को बेकरार होती है
ये तेरी आशिक़ी मुझे इतना क्यों बेचैन करती है।

मोहब्बत में महबूबा संग
आशिक आवारा हो गया
डुबा दिया दरिया में दुश्मनों ने
कुदरत के कमाल से किनारा हो गया।

आशिक़ी दिल-लगी नहीं दिल की लगी होती है,
मुहोब्बत जब भी होती है बे-मुरव्वत से होती है

Aashiqui Shayari Hindi Mein

यह जो आशिकी तुमसे मैं करने लगा हूँ
तेरे कहने पर मैं जो बदलने लगा हूँ
मुझे तुम ऐसे ही अब संभाल लेना
दूर गयी तो समझना में मरने लगा हूँ।

आशिकी की किताब का एक उसूल बताते हैं
मुड़ कर देखा तो इश्क़ माना जाएगा।

नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं
अपने वजूद पर कि
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है।

आशिकी में गुलाब का फूल
आप जरा इसे करलो कबूल
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम
अगर आप मिल जाओ तो
सारे गम जाऊंगा मैं भूल।

Aashiqui Shayari Hindi Photo

किसने कहा मोहब्बत सच हो तो
मुकम्मल जरूर होती है
आशिकी तो हमने भी
पूरे दिल से किया था।

आसान नही था ये सफर आशिकी का
डूबे भी है और जले भी हैं।

सच्चों की कमी झूठों की भरमार है
जमाना ख़राब है झूठों के साथ साथ
सच्चे आशिक भी बर्बाद हैं।

आशिकी शायरी हिंदी में

समंदर बहा देने का जिगर तो रखते है लेकिन
हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है

आशिकी शायरी

शराब तो यूँ ही बदनाम है।
हमने तो आशिकी के नशे में
लोगों को मरते हुए देखा है।

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नजरें झुकाए बैठे हैं।

मैने ईश्क करने का मिजाज
बदल दिया है
अब तो बस तन्हाईयों से
आशिकी करते हैं।

इस कदर तुझ से प्यार हुआ
की हम बन बैठे आशिक
तुम ही बता दो ए बेवफा
क्या कमी थी मेरे प्यार में आखिर।

aashiqui sad shayari in hindi

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था।

हुस्न वालों की नियत
जबसे खराब हो गई
जिन्दगी आशिकों की तबसे
बर्बाद हो गई।

आशिक है पागल दिल लगाने वाले
माशूक है अब के ज़माने वाले।

तेरे खामोश लबो पर भी
आशिकी गुन गुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस
यही आवाज़ आती है।

Romantic Aashiqui Shayari

आशिकी में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है
वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है

सब्र करो इतना के आशिकी भी बेहूदा न लगे
खुदा मेहबूब न लगे और मेहबूब खुदा न लगे।

वक़्त के बदलने से इश्क़ कहाँ बदलता है
आप से प्यार था आप से ही प्यार है।

आदत है या तलब, इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है

Aashiqui Shayari for Girlfriend

जब तुम किसी की आशिकी में
हद्द से ज्यादा डूब जाओगे
जब तुम उसे खुद से ज्यादा चाहोगे
तब तुम पागल आशिक कहलाओगे।

आशिकी की गहराईयों में खूबसूरत क्या है
एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है।

तुझसे आशिकी कर
तेरे गुलाम हो जाते हैं
तुम बोली लगाओ हमारी
हम नीलाम हो जाते हैं।

Aashiqui Status Hindi Images

दिसंबर की सर्दी है तेरी आशिकी जैसी
याद भी करूँ तो पूरा बदन कांपता है।

Aashiqui Shayari in Hindi Image

मेरी आशिकी को लोग पागलपन बताते हैं
मैं तेरे साथ जब चलता हूँ तो लोग जल जाते हैं।

कुछ बातें दिल को बिन बात के भटकाती हैं
आशिकी की नहीं जाती खुद ही हो जाती है।

तेरी दीवानगी में डूबा इस तरह
के पागल आशिक हो गया
तेरी आशिकी में अपनों की
भावनाओं का क़ातिल हो गया।

आशिकी को मेरी तुम
पागलपन बता कर टाल देते हो
मेरी मोहब्बत को कुछ
इस तरह से मज़ाक में उड़ा देते हो।

Best Aashiqui Shayari Status

यह है आशिकी दिल में मेरे देख लो
मोहब्बत करो और इश्क की आग सेक लो।

आशिकी में जिसकी हम
रात भर ना सोते हैं
सुना है वो हर रात किसीका
तकिया बने होते हैं।

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर
की तेरी आशिकी के लिए बागी हो जाऊं
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने
अब से जल्दी सोया करेंगे आशिकी छोड दी मैँने।

अगर आशिकी हो तो गरीब से हो
तोहफे न सही धोके तो नहीं मिलेंगे।

मेरी आशिकी को जिस दिन जनाब देखोगे
होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे
नूर पर एक अफताब देखोगे,रात तो
रात दिन में भी ख्वाब देखोगे।

कमाल की आशिकी है तेरी इन आँखों में
जब भी देखता हूँ डूबने को मन करता है।

तूने बदल दिया मिज़ाज़ ऐ इश्क़ हमारा
अब तो बस तन्हाईओं से आशिकी करते हैं।

एक आदत सी हो गयी है चोट खाने की
भीगी हुए पलकों संग मुस्कुराने की
काश अंजाम वफ़ा का पहले ही जानते
तो कोशिश भी नहीं करते दिल लगाने की।

खामोश तुम्हारी नजरों ने
एक काम गजब का कर डाला
पहले थे हम दिल से तन्हा
अब खुद से ही तन्हा कर डाला।

फिर से तेरी आशिकी का मेरे दिल में उमड़ा समुन्दर है
वो ही मौसम, वो ही सर्दी, वो ही दिलकश दिसम्बर है।

तो साथियों ये थीं Aashiqui Shayari in Hindi जिन्हे आप अपनी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी को भेजकर अपने प्यार को ज़ाहिर कर पाओगे। समय समय पर ऐसी प्यार भरी बातें करना आपके प्यार को और भी ज़्यादा मज़बूत करता है। आशा करती हूँ की आपको यहाँ दी गयी शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। कृपया इन शायरी को दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।

आपको यह भी पसंद आएंगे

सच्चे प्यार पर शायरी

लड़की पटाने की शायरी

बॉयफ्रेंड के लिए शायरी

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी

आई लव यू शायरी स्टेटस

खूबसूरत लड़की की तारीफ शायरी

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *