Bhai Behen Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों आज आपको यहाँ भाई बहन के लिए शायरी मिलेगी और साथ ही हरामी भाइयों के लिए भी कुछ स्टेटस फोटो के साथ प्राप्त होंगे। Bhaiya aur Behna Status, Brother Sister quotes in Hindi जो आप इस्तेमाल कर सकते हो। भाई और बहन का रिश्ता संसार के पवित्र रिश्तों में से एक रिश्ता है। साल दर साल यह हर बार और गहरा होता जाता है। जहाँ भाई अपनी बहन की हर प्रकार से रक्षा करता है वहीँ बहन अपने भाई के साथ हर समय कड़ी रहती है। इस रिश्ते को और ज़्यादा मज़बूत बनाने के लिए आप कुछ शायरियों का सहारा भी ले सकते हैं।
भाई और बहन के बीच अक्सर लड़ाई होती है पर कहते हैं लड़ाई से वे दोनों इस रिश्ते की अहमियत समझते हैं। दोनों चाहे जितना भी लड़ लें मगर दोनों एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते। भाई-बहन का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है। आपने भी कभी न कभी अपने भाई या बहन के साथ लड़ाई तो की होगी। है ना?
Bhai Behen Shayari in Hindi
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं। 😎
मांगी थी दुआ मेने खुदा से,
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक।
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक।
यह भाई-बहन ही हैं जो एक-दूसरे को साथ
रहने या न रहने का आजीवन सबक सिखाते हैं।
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
खुशनसीब होते हैं वो भाई
जिनकी बहन होती है
और किस्मत वाली होती है वो बहनें
जिनके भाई होते हैं।
भाई अपनी बहनों को चिढ़ाने के लिए
जो कहते हैं उसका इस बात से
कोई लेना-देना नहीं है कि वे
वास्तव में उनके बारे में क्या सोचते हैं।
भाई तुझसे है मुझे यह कहना,
बस जैसे आज साथ हो,
हमेशा वैसे ही रहना।
Love You Bhai 💝
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
मेरे भाई और बहन के साथ
मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है
इससे मुझे महसूस होता है
कि मुझे हमेशा पता है कि मैं कहां हूं।
रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन
खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी हो
जिस तरफ आपके कदम पडे वह फूलों की बरसात हो।
भाई-बहन वह लेंस है जिसके माध्यम से
आप अपना बचपन देखते हैं।
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर। 🙏
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।
बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,
जब भाई बहन के साथ होते हैं।
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन
Best Bhai Behan Status Hindi Mein
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन😁
आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई।
Love You Brother ❤️
भाइयों के प्रेम को कम कर दे
किसी में इतनी ताकत नही
भाई हमारे दिल की आवाज है
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।
आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता है,
लेकिन इस दुनिया में वे आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बडी ख़ास हैं
तभी तो तेरे जैसा दोस्त मेरे पास है।
तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।😍
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
माँ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना? यह एक भाई हमें सिखाता है।
कितना प्यारा कितना सुन्दर,
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में।
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।
खुशनसीब होते है वो भाई बहन
जिनके हिस्से में भाई और बहन
दोनों का प्यार होता है।
अगर बचपन में शरारतें नहीं होती,
तो भाई बहन का रिश्ता इतना प्यारा नहीं होता।
Brother Sister Hindi Quotes
जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है💟
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा
ना कभी गिला, ना कभी शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे छोटे, बस खुदा से यही दुआ करता हूँ
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी😍
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो।
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।
बहने होती है प्यारी,
बातें करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी।
घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों,
हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है
प्यार में यह भी जरूरी है,
भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है ✊
खुशियों का सागर हो तुम
निराशा में ‘आशा’ हो तुम
मीठी सी भाषा हो तुम
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम
वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो।
कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।
भाई बहन के लिए शायरी
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
जब मेरे पास है मेरी बहाना 👩
जैसे “नीद” आँखे एक साथ होते है
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते है
हर बंधन से अटूट है वो रिश्ता
जिसे लोग भाई-बहन का प्यार कहते हैं
सब से ‘अलग’ हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों’ से भी अनमोल हैं भैया मेरा।बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं ।
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी 👏
तुम्हारा भाई होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे।
मिला है कितना ‘प्यार’ मुझे तुझसे ओ बहना ,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊ
अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,
बहन ही है जो हर “रिश्ता” निभा लेती है।
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की ‘सौगात’ हो तुम
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।😍
बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली
रक्षा उसकी हमेशा करूँगा,
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा।
प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा।
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।
मेरी छोटी से लेके बड़ी
हर इच्छा की पूर्ति की तूने
हर मुश्किल दौर में भाई
साथ रहे तुम मेरे हमेशा।
भाई की मौजूदगी बिलकुल
सूरज की तरह होती है
गर्म जरूर होता है
पर न हो तो अंधेरा छा जाता है।
Bhai Behen Shayari in 2 Line
घर भी महक उठता है,
जब बहन मुस्कुराती है 😊
भाई जितना भी तंग करे बहनो को,
मगर बहनो की जान होते है भाई।
तुम बहुत प्यारे हो,
इसलिए तो भाई हमारे हो।
तेरी मेरी बनती नहीं पर
तेरे बिना मेरी चलती भी नहीं 😂
भाई बहनों की शान होती है
और बहन भाइयों की जान होती है।
जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है,
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना।
बहनों से ही घर की रौनक भाई से घर की शान
इन के बिना घर आंगन सुना ये दोनों ही घर की आन।
मेरा भाई दुनिया का अच्छा भाई है।
जो कभी भी अपनी बहन को रोने नही देता
चाहे खुद रुला दे! 😅
उसको हंसता हआ देखकर बहुत सुकून मिल जाता है
और यह सुकून मेरी बहन की आंखों में नजर आता है।
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है,
जो पिता की तरह दन्त सकता है।
माँ की तरह दुलार कर सकता है,
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है।
मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है
तो वो बड़ी बहन होती है।
कितना भी लड़-झगड़ लो,
पर भाई बहन हमेशा दूर होकर
भी एक दुसरे की परवाह करते हैं।
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र
के रूप में साथ देती है।
भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर
दुसरे घर चली जाती हो पर
हमारे दिल से कभी नहीं जाती।
अपनी दुओं में जो उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फ़िकर करता है।
यह देखना मत भूलियेगा
Happy Father’s Day Status in Hindi
इन bhai behen shayari in hindi के साथ साथ आप whatsapp status quotes भी देख सकते हैं जो आपके स्टेटस लगाने के काम आएंगे। उम्मीद है की आपको यह शायरियां पसंद आयी। इनको सभी के साथ शेयर करना मत भूलियेगा। ऐसी और शायरियों के लिए आप अन्य पेज भी देख सकते हैं।