Love 💓

Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Breakup Shayari

Breakup Shayari in Hindi: स्वागत है आपका एक नयी पोस्ट में जहाँ आप ब्रेकअप की शायरी हिंदी में पाएंगे। प्यार में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप हो जाता है लेकिन ज़रूरी यह है की आप जल्द से जल्द इससे उभरें। किसी से जुदा होने का ग़म बहुत तकलीफ देता है। ब्रेकअप के बाद अपने पुराने प्यार को भूलना बहुत मुश्किल हो जाता है। यहाँ दी गयी Breakup Shayari in Hindi आपको और भी ज़्यादा मज़बूत बनने में मदद करेगी। आप चाहें तो नीचे दी गयी ब्रेकअप शायरी की फोटो को सेव भी कर सकते हैं।

जिससे आप सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं वह आपके रिश्ते को ख़तम कर दे तो बहुत दुख पहुँचता है। ब्रेकअप होने के बाद ज़िन्दगी मनो थम सी जाती है। दिमाग हमेशा अपने पुराने प्यार के बारे में ही सोचता रहता है। पुराने प्यार के लिए पेश है आपके लिए ब्रेकअप शायरी हिंदी में फोटो के साथ।

Best Breakup Shayari in Hindi

कैसे करें बयां वो
टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है
टूटा ही सही पर दिल तो
हमारा उनके पास ही रह गया है।

Breakup Shayari in Hindi

दोस्ती मोहब्बत से पहले हो सकती
मोहब्बत के बाद नहीं
दवा मरने से पहले काम आ सकती है
मरने के बाद नहीं

वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना।

तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूँ
सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूँ

breakup shayari for boy in hindi

मुझे छोड़ने की वजह तो बता देते
मुझ से नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे।

उसके पास बैठे-बैठे
मैंने भी सुबह से शाम कर दी,
आखिर आखिरी बार
मिलने आई थी वो।

ओ जाने वाले जाते हुए ये काम कर जा,
दिल जो टूट चूका उसे लौटा तो देजा।

Breakup Shayari in Hindi Image

तेरे बगैर सब होता है
बस गुजारा नहीं होता।

जखम तो अभी भी ताज़ा है
पर निशान चला गया
प्यार तो अभी भी जिन्दा है
पर वो इंसान चला गया।

खुद के लिए जीना सीखो
यंहा कोई किसी का नहीं होता।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

जो चला गया छोड़ के, उसके लिए रोना बेकार है,
नहीं चाहिए वो प्यार जिसके आशिक़ हज़ार हैं।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

मैंने अपनों से सीखा है
कोई अपना नहीं होता।

लोग पूछते हैं हमसे बदल गए हो तुम
बताओ टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदले?

जहाँ दुनिया जाना चाहती है वहाँ होकर आया हूँ
इश्क़ मत करना मेरे दोस्त मैं तबाह होकर आया हूँ।

प्यार की बात करने वाले प्यार को न जान सके
इतना टाइम बिताने के बावजूद वो हमे न पहचान सके।

Breakup Shayari Image

सच्ची मोहब्बत कभी किसी को नहीं मिलती
सच्ची मोहब्बत भी खुद प्यार करने को तरसती है
ये जनाब मोहब्बत है हर किसी पर ऐसे ही नहीं बरसती।

जीते जी मर जाता है वो इंसान
जब देखता है अपना प्यार किसी और के साथ।

तुम्हे पाने में अगर खुद को खोना पड़े
तो तुम्हे खोने में भलाई है

Breakup Shayari Hindi Photo

बात न हो तो चलता है,
पर साथ न हो तो खलता है।

हम ख़ुद की पहचान बनाते रहे
इस जहां में आज तक,
और एक इश्क़ ने हमें
सरेआम बदनाम कर दिया।

जायज है उनका यूँ हमसे
बेहिसाब नफ़रत करना भी,
कभी उन्हें बेहिसाब मोहब्बत
जो हुआ करती थी हमसे।

आपको यह भी देखने चाहिए

Breakup Status Hindi Images

प्यार न था तो बता देते हमें
यूँ इश्क़ के बाजार में
प्यार निलाम तो न होता हमारा।

Sad Breakup Shayari in Hindi

वो रोज मेरा दिल दुखाता है
मैं फिर भी उससे बात करके खुश हो जाता हूँ।

समझने वाले कोई नहीं समझाने वाले लाखो में
दिल से साथ कोई नहीं लालच है सबकी आँखों में।

टूटा हूं लेकिन हारा नही हूँ
अकेला हूँ लेकिन बेसहारा नहीं हूँ।

न होश है न कोई खबर
तुझसे दूर होकर जानेमन
मेरा दिल न जाने है किधर?

Breakup Shayari Status in Hindi

जिंदगी के हर मोड़ पे तेरा प्यार याद आयेगा,
कोई हो न हो ज़िंदगी में तेरा प्यार बड़ा रुलायेगा।

अगर छोड़ दिया साथ तुमने तो कोई गम नहीं,
पर ये मत कहना दुनिया से कि उसका प्यार सच्चा नहीं था

जिन्हे चाहा था दुनिया से बढ़कर
वक्त आने पर वो भी दुनियादार निकले।

Breakup Shayari 2 Line

इस दुनिया में ऐसा क्यों होता है
जो सबको ख़ुशी दे वही रोता है
ज़िंदगी भर जो साथ न दे वही
ज़िंदगी का पहला प्यार क्यों होता है

कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने
गालिफ़ हम तो तुम्हे दिल से याद करते
लेकिन तुम्हारे दिल को खुदा जाने

किसी को अपना मत कहना सब छोर के चले जाते है
दिल में दे दो जगह दिल ही तोड़ के चले जाते हैं।

किसी का दिल दुखाकर अपनी
लिए कभी खुशियों की उम्मीद मत करना।

उसके झूठे वादे भी सच्चे लगते थे
लेकिन अब हर सच्चाई झूठी लगती है।

दिल में आने का रास्ता होता है जाने का नहीं
इसलिए जब इंसान दिल से निकलता है तो
दिल को तोड़ के निकलता है।

कोई गिला कोई शिकवा
कोई मलाल मत रखना,
जब मिले हम दोबारा तो
कोई सवाल मत रखना।

मैं कहाँ जानता था अश्क़ हैं खारे,
तेरे बाद जो होठों पर आने लगे।

उन्हें लगता है उनको अपनी
ज़ेहन से निकाल दिया हमने
असल में तो उनकी यादों ने
खुद्येर कर रख दिया हमें।

बेहद दर्द वो देकर मुझको
अब मेरे हाल है पूंछ रहा
ज़ालिम अब मासूम सा बनकर
ज़ख्मो को मेरे कुरेद रहा।

आपको यह भी पसंद आएंगे

Tuta Dil Shayari in Hindi

Judai Shayari Hindi Mein

Khafa Shayari in Hindi

Miss You Shayari in Hindi

Bewafa Shayari Hindi Mein

तो ये थी Breakup Shayari in Hindi फोटो के साथ। इन शायरियों का इस्तेमाल आप अपने सोशल नेटवर्क की किसी भी प्रोफाइल पर कर सकते हैं। उम्मीद है की यह शायरियां आपके काम आयी। आप अपने सुझाव या कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के ज़रिये।

Shares:

Related Posts

chocolate day wali shayari hindi mein
Valentine Day

Chocolate Day Wali Shayari Hindi Mein | 🍫 चॉकलेट डे की हिंदी शायरी

Chocolate Day Wali Shayari: नमश्कार दोस्तों और स्वागत है shayariwali.com पर. आज यहाँ आपको चॉकलेट डे की शायरी मिलेगी जो आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर दोस्तों को भेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *