Home » Life 🙏 » Cricket Shayari in Hindi | क्रिकेट स्टेटस हिंदी में

Cricket Shayari in Hindi | क्रिकेट स्टेटस हिंदी में

Cricket Shayari in Hindi: आज की यह पोस्ट क्रिकेट फंस को काफी पसंद आने वाली है क्यूंकि यहाँ पर क्रिकेट के ऊपर शायरी और स्टेटस हिंदी में दिए गए हैं। दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल आज बहुत तेजी से हर देश में पहुंच रहा है। भारत में क्रिकेट को धर्म के रूप में देखा जाता है और लगभग हर भारतीय इस खेल से परिचित है। भारत में होने वाला आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी पूरी दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है जिसकी साल दर साल लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसीलिए आज मैं आपके लिए क्रिकेट की शायरी लायी हूँ जिसे आप अपने सोशल एकाउंट्स पर इस्तेमाल कर पाओगे।

Best Cricket Shayari in Hindi

आप सभी तो जानते ही होंगे की 2023 में क्रिकेट का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है।  ऐसे में क्रिकेट के ऊपर शायरी तो बनती है। यहाँ दी गयी शायरियां आप अपने फेसबुक या व्हाट्सप्प के स्टेटस लगाकर इस वर्ल्ड कप का आनंद उठा पाओगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके लिए आप India vs Australia Status in Hindi देख सकते हैं जो आपको अपने स्टेटस पर लगाने के काम आएंगे। तो आइये पढ़ते हैं क्रिकेट के ऊपर शानदार शायरी।

जो खेल दिल को इतना भाये,
उसे देखे बिना कैसे रहा जाये।

Cricket Shayari Hindi Mein

मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई,
मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई,
वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई,
जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी।

अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का ,
रनों की बरसात होगी,
घुटने टेक देगा हर बॉलर,
अपने जीत की बारात होगी।

लोगों को होगी तलब मौहब्बत की,
हमें तो तलब है सिर्फ क्रिकेट की।

cricket shayari in hindi

इश्क इश्क ही होता है
ये पुराना होकर भी नया लगता है
नज़र की बात क्या करें जनाब
उनका तो अंदाज़ भी नया लगता है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच
के भी अपने ही मजे हैं,
हम जीते तो वो टीवी और
हम फटाखे फोड़ते है।

रोगी को तो दवा चाहिए,
और जोगी को जप चाहिए,
हम तो है क्रिकेट के पुजारी,
हमें वर्ल्ड कप चाहिए।

cricket world cup shayari in hindi

क्रिकेट के 22 गज की पिच में
कभी संभलना, कभी दौड़ना होता है
इसीलिए क्रिकेट खेल से हमें अपने
जीवन में बहुत सीखने मिलता है।

सच ”बताऊँ” दोस्त, दिमाग का दही हो जाता है
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर ”आउट” हो जाता है।

अभी तो चौका मारा हे, छक्का तो अभी बाकि है
आगाज देखा हे आपने, अंजाम तो अभी बाकी है।

cricket shayari attitude in hindi

सब खेल समझकर देखते हे क्रिकेट
खिलाड़ियों की धड़कने रुक सी जाती हे
जब गिरती हे कोई अपनी विकेट।

हारने वाला भी एक सिकंदर होता है
बस पलड़ा आज, दूसरी पारी का भारी है
हम भी जीते हे कई मैदानो में और जीतेंगे
क्या हुआ तो आज, टीम हमारी हारी है।

दूर ही रहना क्रिकेट देखने वाली
लड़कियों से क्योकि वो अपने बॉयफ्रेंड में
विराट को ढूढ़ती हे।

क्रिकेट स्टेटस हिंदी में

जिंदगी की पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।

क्रिकेट शायरी स्टेटस

क्रिकेट की पिच पर जो
कुछ देर समय बिताते हैं
अक्सर वही बल्लेबाज बाद में
रनों की झड़ी लगाते हैं।

जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और ”मेहनत” से जीता जाता है।

खराब मैच में भी कुछ अच्छा हो सकता है
बॉलर की बैट से भी छक्का हो सकता है।

Cricket T20 Shayari in Hindi

सच बताऊँ दोस्त, दिमाग का दही हो जाता है,
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है

हवा के बिना जी नहीं सकते,
पैर के बिना चल नहीं सकते,
अब क्रिकेट का ये हाल है यारों
कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते

मैं अनुभवी गेंदबाज़ सा,
हर बार तुमसे अपील करता हूँ,
तुम बेईमान अंपायर सी,
हर बार नॉट आउट दे देती हो।

cricket shayari in hindi image

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए।

क्यों करते है गुनाह लोग
केवल बेटे के शौक में,
कितने ”मेडल” मार दिए
जीते जी ही कोख में।

इन्हें देखना न भूलें

Cricket Shayari Status Hindi Images

तेरा होकर भी मैं तुझसे
ऐसे दूर हो गया,
जैसे तू विश्व कप,
मैं न्यूजीलैंड हो गया।

cricket shayari status in hindi

जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा।

थाम लिया है बैट हाथ में,
अब तो महा समर होगा,
करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी,
हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा।

कुछ देर की खामोशी हैं,
इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा,
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है,
हमारा तो ”दौर” आयेगा।

cricket shayari image in hindi

जिन्दगी जीने का मजा तब आता है
जब जीवन में इश्क हो,
और क्रिकेट खेलने का मजा तब आता है
जब हारने का रिस्क हो।

हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है,
जब मैच टाई हो जाता है।

क्रिकेट सी ही है ऐ ज़िन्दगी तू भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी,
कभी तीन सौ भी कम।

cricket par shayari photo

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।

तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।

लड़की की भी यार क्या वेस्ट थी,
उसके आगे तो भज्जी की फिरकी भी वेस्ट थी,
मैं खेलता हुआ उसका दीदार करने लग गया,
आँखो के साथ स्कोर में भी प्लस चार_करता गया।

जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो,
उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी
गेंदबाज़ी नहीं करता था।

मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं
हमारी भावनाएं खेलतीं हैं।

क्रिकेट तो मैंने खेली थी,
तो फिर सनम ने क्यों मुझे
इश्क़ में आउट कर दिया।

कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में
खेलता है दिन भर क्रिकेट,
मैं चाहता था वो रोने लगे
किसी मेले में बल्ला देख कर।

तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।

हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे,
लेकिन यारों वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला।

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।

आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड,या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,
हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।

क्रिकेट के 22 गज की पिच में
कभी संभलना, कभी दौड़ना होता है
इसीलिए क्रिकेट खेल से हमें अपने
जीवन में बहुत सीखने मिलता है।

हर बॉल पवेलियन के बाहर होगा,
स्कोर बोर्ड दौड़ेगा घोड़े की चाल,
गेंद भी रोने लगेगा अपनी किस्मत पर,
बॉलर भी भूल जाएगा अपनी चाल।

इन्हे भी देखें

लड़कियों के ऐटिटूड स्टेटस

व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो

किस्मत पर शायरी

घमंडी लोगों पर शायरी

मूड खराब की शायरी

इसी के साथ Cricket Shayari in Hindi का यह लेख यहाँ पर ख़त्म होता है। मैं आशा करती हूँ की आप सभी को क्रिकेट की शायरी पसंद आयी होगी। आप ही के जैसे ऐसे कई क्रिकेट प्रेमी हो सकते हैं जो इन शायरियों को खोज रहे हों। तो आप इन्हे दूसरे क्रिकेट प्रेमियों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें। अपने सुझाव मुझ तक भेजने के लिए कमेंट बॉक्स में जाएं।

हेलो दोस्तों! मैं हूँ साक्षी (Shayari Wali) और मुझे इंटरनेट पर काम करना बहुत पसंद है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है। उम्मीद है यहाँ दिया गया कंटेंट आपके काम आया।

Leave a Comment