Dard Wali Shayari In Hindi: दोस्तों आपको आज यहाँ दर्द वाली शायरी फोटो के साथ प्राप्त होगी। इंसान का सामना उसके जीवन में दुःख से कभी न कभी परिचित होता ही है। दुख दर्द तो एक काल चक्र के ऐसे अंग है जो समय समय पर मनुष्य को सहने पड़ते है। लेकिन यह इंसान को और ज़्यादा मज़बूत बना देते हैं। जिस किसी ने दर्द का एहसास नहीं किया, उसे क्या पता की सुख क्या होता है। यह Dukh Dard Shayari, Dard Bhari Baatein, आपको और ज़्यादा परिपक़्व बनने में मददे करेगी। तो चलिए शुरू करते हैं।
Best Dard Wali Shayari In Hindi
न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से।
वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुये,
रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुये।
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है कि अब रोया नहीं जाता।
जोड़ न सकोगे फिर से ऐैसा टूट गया हूँ,
अब इस झूठे प्यार से रूठ गया हूँ।
दिल में गम होंठो पर हँसी रखते हैं,
खुद से ही खुद को अजनबी रखते हैं।
इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-ग़म अक्सर,
कि दर्द हद से जो बढ़ेगा तो मुस्कुरा दूंगा।
तुझे भुलाते भुलाते ये साल बीत गया,
अगले साल से फिर नाकाम कोशिश करुँगा।
रो पड़ा वो फकीर भीमेरे हाथों की लकीरें देखकर,
बोला तुझे मौत नहीकिसी की याद मारेगी।
जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये,
दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये।
मोहब्बत करनी है तो दर्द के जैसे करो,
जिससे मोहब्बत हो जाती है,
कमबख्त उसे छोड़ती ही नहीं।☹️
पराये धोखा दें तो
इतना दर्द नहीं होता,
अपने जब दें तो
बर्दाश्त नहीं होता।
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा, न दिखेगा, बस महसूस होगा।
पलकों में आंसू और दिल में दर्द सोया है।
हंसने वालों को क्या पता? रोने वाला किस कदर रोया है।
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया।
मुझे क़बूल है हर दर्द,
हर तकलीफ़ तेरी चाहत में
सिर्फ़ इतना बता दे,
क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है?
Dard Bhari Shayari in Hindi
हर किसी को खुश रखना हमारे हाथ में तो नहीं है
पर किसी को हमारी वजह से दर्द ना पहुंचे ये हमारे हाथ में है।😒
कोई मदारी तमाशा करता है
तो लोग खूब आते है देखने के लिए,
मगर बात दर्द सुनने की थी
हर शख्स बहरा निकला।
फैसला ये भी मेरे यार बहुत मुश्किल है,
तेरे ज़ुल्म सहें या कि फ़ना हो जाएँ।
शिकायत खुदा से करें,
या किसी गैर से करें समझ में नहीं आता,
दर्द भी अपना है और
दर्द देने वाला भी अपना है।
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है।
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।
मुझे मेरे दर्द और दवा दोनों से इश्क है,
क्या करे कंबखत दोनों की वजह भी एक है।🥺
दर्द, गम, डर जो भी है
बस तेरे दिमाग के अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं।
हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुम तो बेक़ुसूर हो।
कौन कहता है,
तूने नजरों को झुका रखा है
मुझे एहसास है
उनमें दर्द छिपा रखा है।
दर्द का कहर बस इतना सा है की
आँख बोलने लगी आवाज़ रूठ गयी
सरे दर्द मुझे ही सौप दिए,
ऊपर वाले को इतना भरोसा था मुझ पे।
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ
यूँ हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ।
यह भी देखें
दुख भरी शायरी हिंदी में
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।
एक बात सिखाई है ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।
बचपन में कहानी सुन कर सोते थे
आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते हैं।
अपने अंदर दर्द को कुछ यु छिपा रहे हैं,
आसु आखो में रोक कर जबरन मुस्कुरा रहे हैं।😞
आपकी हंसी कभी भी किसी के
दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए।
राख़ हो जाती हैं सभी ख़्वाहिशें दिल की,
दर्द की पनाहों में जब ज़िन्दगी सुलगती है।
कुछ लोग हमेशा हँसते रहते है,
क्योकी उनको पता है उनका दर्द
कोई समझ नहीं सकता।
गज़ब की ताकत है,
मुस्कराहट में, दिल का
सारा दर्द छुपा लेती है।
तकलीफ में जब मुंह से
आवाज निकले ना आँखों
से आंसू निकले तो दिल में
दर्द बहुत ज्यादा होता है।
किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इन्सान देता है।
मेरी ख्वाईश है के तुम मुझे ऐसे चाहो,
जैसे दर्द में कोई सुकून चाहता है।
आवारा भटकते ख्यालों को पालते है,
जब मिलता है दर्द नया लिख डालते हैं।
दर्द को आँसू बनकर बहने ना दिया,
कुछ इस तरह मैंने खुद को
ठोकरों में भी खुद को सम्भाल लिया।
सच्चा इंसान वही है जो खुद की तकलीफ को
दूसरों की तकलीफ से बड़ा ना समझता हो।
उनके जाने का दर्द बेवजह ही मुझे हुआ,
जिनको जाने का जरा भी दर्द न हुआ।
Dukh Dard Shayari Images
दर्द की भी एक अलग ही अदा है,
वो भी सहने वालो के ओर ही फ़िदा है।
कुछ लिखना था मुझे मेरे इश्क़ के बारे में
फिर देखा तो पाया इसमें तो बस दर्द ही है।
जिंदगी में अपनों संग
आराम मिले या ना मिले,
हर कदम पर यहाँ अपनों
से दर्द मिल जाता है।
खामोशियाँ कर दे बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द ऐसे भी ही जो लफ्जो में नहीं उतारे जाते।
मेहनत से उठा हूँ,
मेहनत का दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा जमीं
की कद्र जानता हूँ।
मोहब्बत के रास्ते में
सिर्फ दर्द ही दर्द है,
सोच रहा हूँ उसी रस्ते में
दवा की दुकान खोल लूँ।
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मुझे ज़माने से
अब थक सा गया हु बेवजह मुस्कुराने से।
दर्द देने का बहाना न ढूंढ़ ऐ जिंदगी,
मौत आने तक हम तेरे साथ रहेंगे।
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सिर में,
अपनी बीवी रोये तो सिर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में दर्द होता है।
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।
दर्द के एहसास दिल से मर गए,
जख्म अपने इतना असर कर गए।
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा।
जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था
बे रहम तूने वार किया वो भी दिल ही वार किया।
तुमे लाख छुपाओ दिल में
ख्वाइस हमरे चाहत की
दिल जब भी तुमारा धडकता है
आवाज यहाँ तक आई है।।
कुछ अजीब है ये दुनिया,
यहाँ पर झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।
इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी
चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने दिया है।
यह नन्ही सी आँखों की पलके भी मुझसे रोज कहती हैं
की अब मुझसे आसुओं में और नहीं भीगा जाता।
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे
कुछ लोगों का हमसे जी भर गया।
खत्म कर आया हूँ मैं उन लोगो से अपने रिश्ते,
जिन्हे मैं सिर्फ काम के वक्त ही याद आया करता था।
आजतक जिस भी शक्श पर भरोसा किया है,
उसने सिर्फ दुखों के अलावा और कुछ भी नहीं दिया है।
रिश्ते शीशे की तरह होते हैं
कभी-कभी उन्हें वापस जोड़कर खुद को
चोट पहुंचाने की तुलना में उन्हें
टूटा हुआ छोड़ देना बेहतर होता है।
एक दर्द है, जो मैं अक्सर महसूस करता हूं,
जिसे आप कभी नहीं जान पाएंगे।
यह आपकी अनुपस्थिति के कारण होता है।
क्यूंकि मैं अभी तुम्हारे साथ नहीं हूँ,
इसलिए मुझे केवल यह सपना देखकर ही
संतुष्ट रहना होगा कि हम दोबारा साथ होंगे।
आंसू दिमाग से नहीं दिल से आते हैं।
साँस लेना कठिन है
जब आप बहुत रोते हैं तो आपको
एहसास होता है कि सांस लेना मुश्किल है।
इनको देखना मत भूलियेगा
तो साथियों ये थीं Dard Wali Shayari और Dard Status जिन्हे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हो। उम्मीद करती हूँ की आपको यह शायरियां पसंद आयी होंगी। आप अपने सुझाव मुझ तक नीचे कमेंट के ज़रिये भेज सकते हैं। दर्द भरी यह शायरियां आप अपने सोशल प्रोफाइल जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।