Life 🙏

Daulat Shayari in Hindi | दौलत पर शायरी

Daulat

Daulat Shayari in Hindi: दौलत वो साधन है जिससे आप अपनी कई समस्याओं का हल कर सकते हो। आज आपको दौलत पर शायरी मिलेगी जिन्हे पढ़कर आप पैसे की इज़्ज़त करनी शुरू कर दोगे। पेश है Best Daulat Shayari Hindi Mein, Daulat Par Status Images हिंदी में। दौलत वो चीज़ है जो अमीर को फ़कीर और फ़कीर को अमीर बनाने की ताकत रखती है। आज की इस दुनिया में लोग भी उसकी इज़्ज़त करते हैं जिसके पास दौलत है। तो तैयार हो जाइये दौलत के ऊपर मोटिवेशनल शायरी के लिए जो आपको बहुत काम आने वाली है।

Best Daulat Shayari in Hindi

ऐसा कहा जाता है की पैसा इंसान का सबसे सच्चा साथी होता है और यह बात काफी हद तक सही भी है। क्यूंकि मुश्किल समय में लोग व्यक्ति का साथ दें या न दें पैसा साथ ज़रूर देता है। आइये पढ़ते हैं पैसे पर शायरी हिंदी भाषा में जो आपकी आगे चलकर काफी मदद करेंगे।

दौलत कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो कि
पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले

Daulat Shayari in Hindi

अब लोगो का क्या है
ये तो कुछ भी बोलते हैं
माना जरूरी है अब दौलत
पर अब ये हर चीज पैसे से तौलते हैं।

दर्द कितना खुशनसीब है ना
अपनों की याद दिला देता है,
और एक दौलत है जो अपनों
को भी भूला देती है।

विरासत में दौलत और शोहरत तो मिल जाया करती है,
पर पहचान तो इंसान को खुद ही बनानी पड़ती है।

लिखने वाले ने तो लिख दिया
दौलत साथ नहीं जाएगी
लेकिन ये नहीं लिखा कि
जीते जी बहुत काम आएगी।

Daulat Par Shayari

एक बात तो पता लग गई
प्यार तो रहना ही कहां था
पैसा ना हो तो ज्यादा दिन
दोस्त भी साथ नहीं रहते।

पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया
चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया।

जिन्दगी में न कोई राह आसान चाहिए
न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए
बस एक ही दुआ मांगते है रोज भगवान से
आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए।

दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गये
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए

Daulat Shayari

टूट जाता हैं ग़रीबी में वो रिश्ता जो खास होता है
हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता है।

अगर पैसा कमाने का इतना ही शौक है
तो मेहनत करने की आदत अपने अंदर डाल लो।

दूसरो की कमाई हुई दौलत को देखकर मत जलो,
बल्कि खुद की दौलत बनाने में जुट जाओ।

खूब सारा पैसा कमाना है क्योंकि
पैसे को ही भगवान मानता ये जमाना है।

Paisa Shayari in Hindi

दौलत बिस्तर दे सकती है पर नींद नही
दौलत भोजन दे सकती है पर भूख नही

जीवन में सभी दुखों का नाश होने लगता है,
जब इंसान अपने लिए पर्याप्त धन कमाना शुरू कर देता है।

व्यक्ति के जीवन में पैसों का महत्व बहुत ज़्यादा होता हैं
क्योंकि यही इसके जीवन को सबसे सुखद बनाता है।

दौलत पर शायरी हिंदी में

सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ
सभी को पसंद आऊं मैं दौलत थोड़ी हूँ।

दौलत पर शायरी

कोई भी चीज अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो
शौक अपने आप कम हो जाएंगे।

केवल धन के माध्यम से ही व्यक्ति
अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकता है।

जीवन में सभी सुविधाओं का लाभ मिलता है,
जब व्यक्ति सबसे ज्यादा धनवान बन जाता है।

दौलत कई समस्याओं का इलाज है
क्योंकि पैसा पूरी दुनिया पर करता राज है।

Daulat Shayari Hindi Photo

खुद का घर बनाने के लिए खुद्दार हो गए
पना घर होते हुए भी किरायदार हो गए।

हर जगह घूमने को मिलेगा,
जब तुम्हारी जेब में मन चाहा पैसा
खर्च करने को होगा।

सभी सपने साकार हो जायेंगे
जब आप अपनी मेहनत से
पैसा कमाने के योग्य हो जायेंगे।

कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।

Daulat Shayari in Hindi Image

किसी को सच या झूठ नहीं दिखता
दौलत के आगे किसी को कुछ नहीं दिखता।

जब बात दौलत की हो तो सब हाँ में हाँ मिलाते हैं,
लोग इंसान से नहीं उसकी औकात से हाथ मिलाते हैं।

पैसा इसलिए भी जरूरी कमाना हो गया है
क्योंकि पैसे का ही दीवाना आज सारा ये जमाना हो गया है

आपको यह भी देखने चाहिए

Daulat Status Hindi Images

भूख दौलत की हो शौहरत की या अय्यारी की
हद से बढ़ती है तो नज़रों से गिरा देती है।

Daulat Shayari Status in Hindi

मैंने अपनो से ज्यादा गैरों पे भरोसा किय
तकदीर का खेल तो देखो, दौलत की चमक ने
गैरों का असली रंग दिखा दिया।

रिश्तों की कदर दौलत की तरह करनी चाहिए
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसान है।

ये वो दौर हैं ज़नाब जहां
ऐब छुप जाते हैं पैसा कमाने से।

दूर रहने वालों को भी संग कर देता है
जब दौलत बोलती है तो सबकी बोलती बंद कर देती है।

Daulat Shayari Hindi

कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं
कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं।

दौलत इंसान को ऊपर ले जा सकता है
पर इंसान दौलत ऊपर नही ले जा सकता।

बेटा जब बैंक में बैलेंस होता है ना
लाइफ अपने आप बैलेंस्ड लगने लगती है।

इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है।

दौलत ने छीन ली अब तरबियत घरों की
छोटे नही करते है अब इज्जत बड़ो की।

दौलत के नशे में खुद को चूर किये बैठे हो
क्यों इस कदर खुद को हमसे दूर किये बैठे हो।

ना जाने कौन सी दौलत है तुम्हारे लहजे में
बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो।

दिल में ना हो हसरत तो मोहब्बत नहीं मिलती
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।

दुनिया की यह कड़वी सच्चाई है
दौलत नही है तो उसमें सौ बुराई है।

दौलत से जो खरीदा जाए
इश्क़ उसका नाम नहीं
आसानी से हर किसी को मिल जाए
इश्क़ इतना भी आम नहीं।

तेरी यादें तेरी बातें और तेरा ही ख्याल
इतनी दौलत पहले कहाँ थी मेरे पास।

घमंड उतर जाएगा गुरूर उतर जाएगा,
ऊपर वाले की एक लाठी से दौलत का
सारा सुरूर उतर जाएगा।

दौलत नहीं शौहरत नहीं ना कोई वाह चाहिए,
मुझे बस तेरी और से थोड़ी परवाह चाहिए।

समझ जा पैसे वाले इतना गुरूर भी ठीक नहीं,
पैसों से बिस्तर खरीदा जा सकता है मगर नींद नहीं।

चलो बात करते हैं दौलत की,
बताओ कितने रिश्ते कमा रखे हैं तुमने।

कृपया इन्हे देखना भूलें

Attitude Status in Hindi

Matlabi Log Shayari in Hindi

Jalan Status in Hindi

दुख भरी शायरी

मूड ऑफ स्टेटस

विश्वास पर हिंदी शायरी

घमंडी लोगों पर शायरी

तो दोस्तों ये थीं Daulat Shayari in Hindi. मैं उम्मीद करती हूँ की आपको यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। ऐसी और शायरी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट की अन्य केटेगरी देखना न भूलें जिनमे आपको कई तरह की शायरियां मिलेंगी। आप अपने सुझाव मुझ तक नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के ज़रिये भेज सकते हैं।

Shares:

Related Posts

whatsapp profile pic
Life 🙏

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi | व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi: व्हाट्सएप्प पर एक शानदार प्रोफाइल पिक्चर लगाना आज कल का ट्रेंड बन चूका है। लड़का हो या लड़की, एक बढ़िया फोटो आपके व्हाट्सप्प की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *