Dosti 👬

Dost Par Funny Shayari Hindi Mein | दोस्त पर मजाकिया शायरी

funny dosti shayari in hindi

Dost Par Funny Shayari: प्रिय दोस्तों, स्वागत है आपका shayariwali.com के एक और पृष्ट पर जहां आपको अपने दोस्तों के लिए मज़ाकिया शायरी हिंदी में मिलेगीं। दोस्त के साथ हम सभी काफी हंसी मज़ाक करते है जो आगे चलकर हमें काफी याद रहते है। पेश है कुछ मज़ेदार फनी शायरियां जो आप अपने दोस्त को भेज सकते हो। साथ ही आप पाएंगे दोस्त पर फनी स्टेटस जिन्हे आप सोशल नेटवर्क साइट्स पर लगा सकते हो।

दोस्ती में हंसी मजाक चलता रहता है और जहाँ हंसी मजाक हो वह दोस्ती काफी लम्बे समय तक चलती है। इसके लिए आप majedaar funny shayari, dosti joke hindi status अपने दोस्त को भेज सकते हैं। अपने मित्र को आप वो सारी बातें बताते हो जो आप और किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहते, लेकिन आप उसके साथ मजाक भी कर सकते हो आखिरकार वह आपका/आपकी दोस्त है।

Dost Par Funny Shayari

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।🤪

dost par funny shayari

जिन्दगी मे बस 2 बात याद रखना
एक कल बताऊँगा और एक परसों

आजकल वही इंसान शरीफ है जिसका
मोबाइल पूरा परिवार चलाता है।

Funny Shayari for Friends

किसी और से धोखा खाने से अच्छा है
मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे।

दोस्ती की है तो हक से निभायेंगे,
तुम बार बार रूठोगे, हम हर बार मनायेंगे,
और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत, क्योंकि
हम जब तक जिन्दा रहेंगे तुम्हें हर रोज़ सतायेंगे। 😜

dost majakiya shayari

मुस्कराहट तो हर किसी लड़की की अदा है,
और जो इसे प्यार समझ बैठे वो सबसे बड़ा गधा है।।

आज कल इतना इंस्टाग्राम इतना चलाने लगा हूँ,
की फेसबुक की पोस्ट को भी डबल टैप करने लगा हूँ

Dosti Funny Shayari Image

अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा,
हेड आया तो नहीं नहाऊंगा,
टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा।

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया?😜

dosti majak status image

फूलों का तारो का सब का कहना है,
मेरी बेस्टी पागल है और
उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है

न जाने वो हमसे क्या छुपाता था,
बस दूर से ही मुस्कुरता था
पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था,
जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ
साला चुप चाप पान मसाला चबाता था

Dosti Funny Status in Hindi

बस एक दिल ही साफ़ है मेरा
बाकी दिमाग तो भगवान ने
शैतान की टक्कर का दिया है।

जिन्हें कोयल समझा, वो कौवा निकला
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला
जो रोका करते थे हमें शराब पीने से
आज उनकी जेब में पौवा निकला।😆

dosti funny shayari in hindi

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओनी से कम ना हो।

जब मैं 7th क्लास मैं था तो,
मेरा दिल 9th क्लास की लड़की पर आया
मेरा लक्ष्य बचपन से ही बड़ा है।

सब कहते हैं रात गयी बात गयी
लेकिन ये बात जाती कहाँ है।

मेरे पास कमीनो एक की फ़ौज है,
तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।😎

Dosti Funny Shayari Image

ये दोस्त न कभी तुझे कोई ग़म हो
ना कभी तेरी खुशियाँ कम हो
देने वाला तुमको ऐसे आइटम दे
जो दबंग्ग की मुन्नी से कम न हो।

मेरे पास कमीनो एक की फ़ौज है,
तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।

ज़रूरी नही हर दोस्त हमदर्द हो,
कुछ दोस्त सर दर्द भी होते हैं

हर दूरी मिटानी पड़ती हैं,
हर बात बतानी पड़ती हैं,
लगता हैं दोस्तों के पास वक्त ही नही हैं आजकल
ख़ुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।🤔

dost ke liye funny shayari

मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा!।

आँखों में बसने वाला प्यारा सा इशारा हो,
अँधेरी रात में चमकता सितारा हो,
छू भी नहीं सकती उदासी कभी उसको,
जिसका कोई दोस्त इतना प्यार हो।

कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है,
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता

दिल की धड़कन का क्या है,
बड़ी नाज़ुक सी होती है,
बैंक का कैशियर दो हजार के नोट को
दो बार पलट कर देख ले तो भी रुक जाती है

दोस्त पर मजाकिया शायरी

अभी तो दोस्ती शुरू हुई है,
वक्त आने पर दोस्ती का फ़र्ज भी निभाएंगे,
दिल पर पत्थर रखकर एक दिन
हम खुद आपको मेंटल हॉस्पिटल छोड़ आयेंगे।😜

दोस्त पर मजाकिया शायरी

हमें डर मौत का नहीं हे
वाह ,,वाह ,, वाह
की हमें डर मौत का नहीं हे
डर तो इस बात का हे की मौत
के बाद मोबाईल किसके हाथ लगेगा।

तेरा प्यार पाने के लिए
मैने कितना इंतजार किया
और उस इंतजार में मेने
कितनो से प्यार किया।

आँसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो,
ख़ुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो,
जूतियाँ आपको पड़े और करतूत मेरी हो।

पहली नजर में लगा वो मेरी है,
आँखें उसकी झील सी गहरी हैं,
प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम,
अब पता चला वो तो बहरी है।

जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।😏

दोस्ती पर फनी शायरी

मेरे दोस्त कितने अजीब हे
फिर भी मेरे कितने करीब हे
ना वो कॉल करते हे ना मैसेज
क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हे।

जब तक सूरज चाँद रहेगा
तब तक तेरी बेज्ज़ती करना
मेरा काम रहेगा।

मेरे दोस्त को देखकर आज
चाँद भी शरमाया है
लगता हे साले को फिर से
पागल पन का दौरा आया है।

अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो,
क्यूंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता

ऐ दोस्त तुम भी कितने अजीब हो,
मेरे दिल के कितने करीब हो,
ना तुम SMS करते हो न तुम फ़ोन करते हो,
क्या तुम मेरे से भी ज्यादा गरीब हो 😠

फनी दोस्ती शायरी इन हिंदी

ना रखो जरूरत सितारों की ,
ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।

आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला
वो न निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला
आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे
रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे।

पानी की प्यास और मेरे दोस्त का बकवास
दोनों ही आउट ऑफ कंट्रोल है

ना तलवार की धार से,
ना गोलियों की बौछार से,
मेरा दोस्त डरता है तो बस
अपने बाप की मार से।😅

Dost Majakiya Shayari Image

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्यों साँसों की बदबू फैला रहे हो?

प्यार कभी ना करना परदेसी से
रोते-रोते नैना थक जाएंगे
प्यार करना हो तो करो पडोसी से
रोज़ बालकोनी से दर्शन तो हो जाएंगे।

बड़े धोखे खाये है
हमने अपनी ज़िंदगी में
अरे फलों की बात कर रहा हूँ
सारे धोखे ही तो खाये है।

जिसका कोई नहीं होता
उनका मोबाइल ही सब कुछ होता है

Dosti Funny Status Shayari

खुदा ने मुझे बहुत वफादार दोस्तों से नवाजा है,
याद मै न करू तो कोशिश वो भी नहीं करते

खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो
करतूत मेरी हो और बेज्जती तेरी हो।

कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
की ख्याल तो दिमाग में आना चाहिए
फिर ये दिल में क्यों आता है?

Funny Dosti Shayari Status

आज रात आंसुओ की बरसात होगी
फिर वही रुलाने वाली काली रात होगी
फ़ोन न करके दिल दुखाया हे तुमने मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।😆

dosti funny shayari status

आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,
साँसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार,
के दरवाजे में तेरी ऊँगली फंसी है।

बस इतना ही कहा था मेने उनको
की में तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हु
और उसने पानी की पाइप मुँह में
डालकर मोटर ही चालू कर दी।

आप मुस्कुराते भी बहुत है
आप शरमाते भी बहुत है
दिल तो चाहता हे की आपको
दावत पर बुलाऊ मगर क्या करे
आप खाते भी बहुत है।

dosti funny shayari photo

ये दोस्ती नहीं आसान,
बस इतना समझ लीजिये,
बेइज़्ज़ती का दरिया है,
और गालियां सुनते जाना है।

दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल डंडा मार साले को
जब तक डंडा न टूटे।

आपके आने से फूल गिर जाते है
आपके आने से फूल गिर जाते है
चश्मा पहन के आया करे
आप क्युकी गमले टूट जाते है।

funny shayari on friend status

ये दोस्त, तुझसे दोस्ती बड़े प्यार से निभाएगें
कोशिश करेंगे तुझे थोड़ा ही सताएंगे
कभी पसंद ना आये मेरा साथ तो बता देना
तभी के तभी तुझे तेरे घर पे छोड़ के आएंगे।

पहली बार किसी के चहेरे पर नज़र ठहरी हे
उसकी आंखे सागर से भी ग़हरी हे
थक गए हम अपने प्यार का इज़हार करते – करते
तब जाकर पता चला की वो तो बहरी हे।

तू दोस्त नहीं ज़िंदगी है मेरी,
और लानत है मुझे ऐसी जिंदगी पे।

बैठे बैठे क्या करोगे करना है कुछ काम
चलो करे बेज़ती अपने बेस्टी का सरे आम

dosti funny status

मेरी माँ कहती है गलत संगत के दोस्त मत बनाना,
अब उनको क्या पता के इस गैंग का सरदार मै ही हूँ।

आप मुस्कुराते भी बहुत हैं, आप शरमाते भी बहुत हैं, दिल तो चाहता हे की आपको
दावत पर बुलाऊ, मगर क्या करें आप खाते भी बहुत हैं।

खुदा की महफ़िल से फिर से कुछ गधे फरार हो गए
कुछ पकड़े गए और कुछ मेरे यार बन गए।

ना कभी कोई रिकॉर्ड तोडा
पर प्यार भरा दिल तोड़ दिया
कुछ पैसो के खातिर मेरे यारो ने
मुझे कॉल करना ही छोड़ दिया।

आज रात आंसुओ की बरसाद होगी
फिर वही रुलाने वाली काली रात होगी
फ़ोन न करके दिल दुखाया हे तुमने मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

कुछ फ्रेंड्स तो इतने अच्छे होते है,
जब तक उनको गाली न दो
तब तक मैसेज का रिप्लाई नहीं करते।

अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि वो कमीने हमारे सारे राज़ जानते है।

एक सच्चा मित्र वह है
जो आपकी असफलताओं को नजरअंदाज करे
आपकी सफलताओं को सहन करे।

आसमान जितना नीला है,
सनफ्लॉवर जितना पीला है,
पानी जितना गीला है
मेरे दोस्त का स्क्रू उतना ही ढीला है।

नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या, फिर न नींद आती है न ख्वाब आता है।😂

जब में पैदा हुआ तो फरिश्तें बोले
“हमारा एक और भाई आ गया !

तेरे लिए तो जान भी हाजिर है दोस्त
बस मांगना मत कभी 😂😂

कैसे लगे आपको यह dost par funny shayari? इन्हे आप अपने सोशल स्टेटस पर लगा सकते हो या फिर अपने दोस्त को भेज उसके साथ मज़ाक कर सकते हो। यह शायरियां अगर आपको पसंद आये तो इन्हे शेयर करना मत भूलियेगा।

यह भी देखें

जन्मदिन पर हिंदी शायरी

शादी की सालगिरह मुबारक शायरी

बचपन की दोस्ती स्टेटस

फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

फ्रेंडशिप सैड स्टेटस

झूठे दोस्त शायरी

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *