Dosti 👬

Dosti Sad Shayari Hindi Mein | फ्रेंडशिप सैड स्टेटस

dosti sad shayari

Dosti Sad Shayari Hindi Mein: क्या आप दोस्ती की दुख वाली शायरी ढूंढ रहे हैं? यहाँ पर आपको वही प्राप्त होने वाली है। दोस्तों के बिना जीवन अधूरा है लेकिन कई बार दोस्त भी कुछ ऐसा काम कर देते हैं जिसकी वजह से दुख होता है। माना के दोस्ती हर किसी के लिए ज़रूरी है मगर दोस्ती में पारदर्शिता न हो तो यह आगे जाकर और नुकसान पंहुचा सकती है। आपके जीवन में भी कई बार ऐसा समय आया होगा की दोस्त ने आपके दिल को ठेस पहुंचाई हो। अगर आप बदले की भावना रखेंगे तो हो सकता है की आपकी दोस्ती और भी ज़्यादा ख़राब हो जाये। आपको बस यही करना है की बदला न लेते हुए उसे उसकी गलती का एहसास दिलाये।

दोस्ती में खटास किसी भी उम्र में आ सकती है। इसके कई कारण हैं लेकिन, अपनी दोस्ती को बनाये रखने के लिए दोनों को समझौता करने की ज़रुरत पड़ेगी। ऐसे में आप Dost Par Sad Shayari, Best Dosti Dukh Shayari Status का इस्तेमाल कर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हो। यहाँ पर आपको शायरियों के साथ फोटो भी मिलेगी। इन शायरी, स्टेटस को copy करने के लिए आपको एक बटन भी मिलेगा जिससे आप तुरंत कॉपी कर सकते हो।

Dosti Sad Shayari Hindi Mein

जो दोस्त पहले मिलने का बहाना ढूंढते थे,
आज ना मिलने के लिए बहाने बनाते है।

dosti sad shayari hindi

दोस्ती के फूल हर मौसम में खिलते हैं
दोस्ती के बादल हर मौसम में बरसते हैं
हम Miss You कहे या ना कहे
ये सच हैं कि हम आप सबको दिल से याद करते हैं।

जो मित्र आपकी उपस्थिति को महत्व नहीं देता,
वह शायद ही कोई मित्र हो। #Fake_Friendship

जिन दोस्तों के साथ मैं
दुश्मनों का मज़ाक बनाता था
आज वही दोस्त मेरे दुश्मनों के
साथ बैठकर मेरा मज़ाक बनाते हैं।

Dosti Par Sad Shayari

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

एक सबसे अच्छे दोस्त को खोना
आपकी आत्मा का एक हिस्सा
खोने जैसा महसूस हो सकता है,
जिससे आप अंदर से खाली हो जाएंगे।

वो दोस्त दुश्मनों से ज्यादा रुला देते हैं,
जो मतलब के वक़्त याद कर के
ज़रुरत के वक़्त भुला देते हैं।

dosti sad shayari

जो गुनाह करके भी सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से बहुत डरते हैं।

यह हृदयविदारक होता है
जब आपको एहसास होता है
कि आपका सबसे अच्छा दोस्त
वास्तव में कभी आपके पक्ष में नहीं था।

दोस्तो से अब रूठने में भी डर लगता है
मनाने के बजाए कही अलविदा कह जाते हैं

Dosti Sad Shayari Hindi Status

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

कुछ मित्रताएँ शाश्वत होती हैं,
लेकिन सभी मित्रताएँ स्थायी नहीं होतीं।

Dosti Par Dukh Bhari Shayari

चलता रहेगा ये कारवां ज़िन्दगी का
लोग दोस्त बनकर आएँगे
और दुश्मनी निभाकर चले जाएंगे।

dosti sad shayari image

दोस्ती अच्छी हों तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैं।

आप तब जानते हैं कि आपका एक सच्चा दोस्त है
जब वे आपकी आँखों में उदासी देख सकते हैं
जब आप मुस्कुरा रहे होते हैं।

कभी तकदीर का मातम
कभी दुनिया का गिला
उस दोस्ती को भी बचा रहा हूँ
जहां दोस्त भी मुझे कागज का मिला।

Dosti Sad Shayari Hindi Image

साथ बीते लम्हें अब पुराने हो गए
यारों से मिले भी हमें ज़माने हो गए
कल तक सबसे जो मिलते थे बेफ़िक्री में
आज उन सबके पास ज़िम्मेदारी के बहाने हो गए।

आख़िर में हमें अपने दुश्मनों की बातें नहीं
बल्कि अपने दोस्तों की ख़ामोशी याद रहेगी।

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा
फिर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में

Friend Sad Shayari Image

वक्त के पन्ने पलटकर
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है
कभी मुस्कुराते थे सभी दोस्त मिलकर
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है

असली दोस्त चाहें कितना भी नाराज़ हो
पर कभी भी दुश्मनों की लाइन में खड़ा नहीं होता।

ज़रूरी नहीं कि सिर्फ प्यार करने
वाले ही आपकी केयर करे,
कुछ दोस्त भी केयरिंग होते हैं

मेरे शब्दों को इतने
ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।

Dosti Dukh Bhari Shayari

कई दिन में एक बार नहीं एक दिन में
कई बार याद आती है,
मेरे दोस्तों की मुझे हर बात याद आती है।

और क्या लिखूं अपनी
ज़िन्दगी के बारे में,
वो दोस्त ही बिछड़ गए जो
ज़िन्दगी हुआ करते थे।

फ्रेंडशिप सैड स्टेटस

दिल को मधुर तान सुनाते
जब वह बजाते सितार
मुझे क्या पता था
वह कर रहे मेरा शिकार।

friendship sad status in hindi

मंजिलों से अपनी दूर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
कभी जरूरत हो जिन्दगी में किसी
अपने क हम अपने हैं ये भूल ना जाना।

यार तुमसे मिलने की बहुत चाहत है
न जाने क्यों आज दिल में बेहद बेक़रार हैं
और न रूठो मुझसे क्युकी
मेरे लिए सिर्फ तू ही एक खास है।

दूरियों की परवाह ना किया करो
जब दिल चाहे याद किया करो,
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके
हम याद न कर पाए तो आप याद किया करो।

dost par sad shayari

कुछ तो बात है दोस्ती में
के कुछ तो बात है दोस्ती में.
दूरियां में रिश्ते टूट जाते है
वही दोस्ती और गहरी हो जाती है।

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना।

बदला बदला सा है मिजाज़
क्या बात हो गयी?
शिकायत हमसे है या
किसी और से मुलाक़ात हो गयी।

dosti dukhi shayari image

न वो दिन रहे न वो महफिले
न वो दोस्त ए वक़्त बता तुझे क्या मिला
हम यारों को जुदा करके?

तुम लोगों की कमी अधूरी याद
से लगती है दोस्तों के बिना
ज़िन्दगी बेकार से लगती है।

दोस्तों ने दोस्ती तोड़ी ,
प्यार ने जिंदगी मोड़ी,
हेरानी तो इस बात की होती है जनाब
के हमे समझने वाले लोगो ने भी,
हमारे पीट मैं खंजर ठोक दी

Friendship Sad Shayari Image

मुँह पर मीठी बाते,
साथ में खंज़र छुपाए रखते हैं,
लोग आजकल दोस्ती भी
मतलब से बनाये रखते हैं।

तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने
कितना गम छुपाया है,
दोस्त अगर मैं हर बार रोता
तो तेरा शहर दुब जाता

Friend Sad Shayari In Hindi

वक्त बदल जाता है ज़िन्दगी के साथ
ज़िन्दगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।

friends sad shayari hindi

सबसे सस्ते वादे दोस्ती के होते है
जो किए ही टूटने के लिए जाते हैं।

अगर किसी का साथ ना मिले
तो मेरे पास चले आना
हम मोहब्बत से ज्यादा
दोस्ती का रिश्ता अच्छी तरह से निभाते है।

दूर की दोस्ती भी कमाल होती है
मिलना कहा होता है सिर्फ online
ही बात होती है।

dosti sad online shayari

वो जो तुम्हारी जान पहचान के हैं
वो तुम्हारे दोस्त नहीं बस तुम्हारे जानने वाले हैं।

सच्ची दोस्ती बस बचपन में होती है
और वो इसलिए क्यूंकि वो बचपना होता है।

तिनके तिनके में बिछड़ते चले गये
तनहाई की गहराईयो मे उतरते चले गये
रहता था हर शाम जिन दोस्तो के साथ
एक एक करके सब के सब बिछड़ते चले गये।

friends sad status hindi mein

अच्छा इंसान वही है इस दुनिया में
जिसका नौकर और जिसका दोस्त पुराना हो।

आज कल कौन किसका सगा है साहब
हर दोस्ती के पीछे एक वजह है साहब।

कभी इम्तेहान मत लेना दोस्तों की दोस्ती का
वरना इम्तेहान में नाकाम वो हो जाएंगे और दुख तुम्हे होगा।

Dosti Sad Shayari Image Download

ये दोस्ती का खेल भी
शतरंज के खेल से कम नहीं साहब
हर कोई यहाँ बस चाल चलता है।

जो गुनाह करके भी सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा बहुत डरते हैं

दोस्तों से अब रूठने में भी डर लगता है
मनाने के बजाए अलविदा कह जाते हैं

Dost Ke Liye Sad Shayari

ऐसा कौन आया है तेरी ज़िन्दगी में ऐ दोस्त
जो तुझे मेरी याद का मौक़ा भी नहीं देता?

लंबी है मंजिल दूर है किनारा
ऐ दोस्त क्यों नहीं अता
आजकल SMS तुम्हारा।

किस्मत से मिलते हैं सच्चे दोस्त इस जहाँ में
कद्र इनकी करना सीखो यारों हीरा यूहीं नहीं मिलता बाज़ारो में

दोस्ती में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो
पर सच्ची दोस्ती जल्दी मान भी जाती हैं

वो साथ ही क्या जो छूट जाए
और वो दोस्ती ही क्या जो टूट जाए।

नहीं भूले जाते हैं नाम दोस्तों के
हमने तो कर दी है ये अपनी ज़िन्दगी नाम दोस्तों के।

मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।

इन्हे देखना मत भूलें

Bachpan Ke Dost Shayari

Jhoothe Doston Ke Liye

Dost Par Funny Shayari

Friendship Status in Hindi

Attitude Status in Hindi

Ghamand Shayari Hindi

Mahadev Status Hindi Mein

India Independence Day Shayari

इन Emotional Dosti Sad Shayari के साथ अब मैं इस लेख को समाप्त करती हूँ। आशा है की आप सभी को यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। वैसे मैंने दोस्ती के ऊपर और भी पृष्ठ बनाये हैं। आप चाहें तो नीचे दी गयी दोस्ती के ऊपर अलग अलग शायरियां देख सकते है। धन्यवाद। 🙏

Shares:

Related Posts

Friendship Status
Dosti 👬

Friendship Status In Hindi | फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

Friendship Status In Hindi: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में जहाँ आपको फ्रेंडशिप की शायरी स्टेटस और फोटो को साथ मिलेगी। दोस्तों के बिना ज़िन्दगी का आनंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *