Emotional Shayari Hindi Mein: इमोशन यानी जज़्बात जो हर किसी के पढ़ने की बस बात नहीं। कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब आप चाहते हैं की कोई आपके जज़्बात समझ सके लेकिन ऐसा नहीं हो पता। इसलिए आज के लेख में आपको Emotional Shayari in Hindi, Jazbaat Status Shayari फोटो के साथ मिलेगी जो आपके जज़्बातों को उजागर करने में आपकी सहायता करेंगे। इसके साथ साथ आपको Emotion 2 Line Hindi Status भी प्राप्त होंगे जिन्हे आप चाहें तो अपने किसी भी सोशल प्रोफाइल पर लगा पाओगे।
Best Emotional Shayari Hindi Mein
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज।
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता।
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है।
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है कि तुम याद करोगे।
दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी
निगरानी मे सारा शहर लग गया।
मेरी भावनाएँ शब्दों के लिए बहुत शोर हैं
और दुनिया के लिए बहुत शांत हैं।
मेरी भावनाओं की शायद कल्पना तो की जा सकती है
लेकिन उन्हें व्यक्त करना बहुत मुश्किल है।
वे भूल सकते हैं कि आपने क्या कहा था
लेकिन वे यह कभी नहीं भूलेंगे कि
आपने उन्हें कैसा महसूस कराया था।
अपनी भावनाओं को जोर-शोर से
व्यक्त करने की तुलना में उन्हें
शांत रहकर बताना आसान है
इमोशनल शायरी इन हिंदी
ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया
अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादो से बार बार किया।
जनाब की मोहब्बत का तरीका भी खुशनूमा है
गला दबाकर कहती है हमे बाँहो मे भर लो।
आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता।
उल्टी चाल चलते है इश्क के दीवाने
आँखे बन्द करते है दीदार के लिए
वो लौट आयी है मनाने को
शायद आजमा चुकी है जमाने को।
लुटा कर मोहब्बत अपनी सरेआम बैठे हैं
सुकून तो मिला होगा ना तुम्हें
लो-आज़ हम बर्बाद बैठे हैं।
जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,
लगने लगी है तुम्हारे बिना।
हर रिश्ते की एक उम्र होती है,
पानी का बोझ बादल कब तक सहे।
दूसरे लोगों की भावनाओं का सम्मान करें
हो सकता है कि आपके लिए इसका कोई मतलब न हो,
लेकिन उनके लिए इसका मतलब सब कुछ हो सकता है।
अपनी भावनाएँ दिखाने के लिए माफ़ी न माँगें
क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं, तो आप
सच्चाई के लिए माफ़ी मांग रहे होते हैं।
यह हमारी भावनाएँ हैं जो हमारा मार्गदर्शन करती हैं
और वे हमें कभी भी गलत दिशा में नहीं ले जा सकतीं।
कुछ लोग दूसरों को दुःख पहुँचाने के लिए
अपने दुःख का बहाना बनाते हैं।
कृपया इन्हें देखना न भूलें
Emotional Status in Hindi
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए।
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल तुझे बस रोने का बहाना चाहिए।
यहां शाम-ओ-सहर अच्छा नहीं है
न राही, रहगुज़र अच्छा नहीं है
थी मजबूरियां जो घर को छोड़ आए
पता तो था शहर अच्छा नहीं है।
हद से ज्यादा बढ़ चुका है तेरा नजरअंदाज करना
ऐसा सलूक भी ना करो की हम भूलने पर मजबूर हो जाये।
हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
तेरे इश्क को पाना मेरे
मुकद्दर में नही तेरी चाहत
शायद मेरी किस्मत में नही।
दिल तो बेशक मैंने
तुम्हारे हवाले किया था पर
तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया
यदि कोई आपकी सच्ची भावनाओं को नहीं समझता है
तो निराश न हों क्योंकि वे इसके लायक नहीं हैं।
खामोशियाँ वही रही ता उम्र दरमियाँ
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए।
लाजमी है मोहब्बत में बेकरारी
कमबख्त यह इश्क है ही
ऐसी बीमारी जिसे लग जाए
वह बन जाता है भिखारी।
साथ चलते चलते कोई नया मोड़ तो न लोगे
अभी चाँद कहते हो हमे कल दाग तो ना दोगे।
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
थक गयी हूँ मै दर्द छुपाते-छुपाते
और लोग कहते है मै मुस्कुराती बहुत हूँ।
लिख देते है दिल के जज्बात में को यूं ही
किताबो पर वरना कौन यकीन करता है
यहां किसी की बातो पर।
मैं हर किसी का दिल रखता हूं
पर लोग अक्सर भूल जाया करते है
की मैं भी तो एक दिल रखता हूं।
ना जाने क्यो इन आंखों
में नमी सी महसूस होती है
तेरी मोहब्बत की यादो में
मेरे दिल की धड़कन तेज होती है।
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है।
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया।
लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं,
सोच रहे हैं हम कि,
दिल रखना ही छोड़ देते हैं।
रोने का मतलब ये नहीं कि आप कमज़ोर हैं
यह हमेशा एक संकेत रहा है कि आप जीवित हैं।
कभी-कभी मैं सोचता हूं की जो कुछ मैं महसूस करता हूं
उसे महसूस करने के लिए मुझे एक अतिरिक्त दिल की आवश्यकता है।
आप भावनात्मक रूप से कैसे प्रतिक्रिया करते हैं
यह किसी भी स्थिति में एक विकल्प है।
यह भी देखें
तो दोस्तों यह थी Emotional Shayari Hindi Mein फोटो के साथ। आप यहाँ दी गयी फोटो को सेव कर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है की आपको यह शायरियां पसंद आयी। ऐसी और शायरियों के लिए इस वेबसाइट के अन्य पृष्ठ देखना न भूलें।