Love 💓

First Love Shayari in Hindi | फर्स्ट लव स्टेटस, कोट्स

first love

First Love Shayari in Hindi: पहला प्यार सभी के लिए बहुत ख़ास होता है। अगर आपको पहली बार किसी प्यार हुआ है तो आज की पोस्ट आपके लिए है। यहाँ आपको Shayari के साथ साथ First Love Hindi Status मिलेंगे जिन्हे आप किसी भी लड़के या लड़की को भेजकर अपना प्यार व्यक्त कर पाओगे। प्यार वो ख़ूबसूरत एहसास है जो हर कोई महसूस करना चाहता है। यह सही मौका है जब आप अपने पहले प्यार को और भी ज़्यादा गहरा कर सकोगे। तो लीजिये पेश है दिल छू लेने वाली फर्स्ट लव शायरी फोटो के साथ।

आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन, आप अपने फर्स्ट लव नहीं भूल पाओगे। यह आपके दिल और दिमाग में इस कदर बस चुका होता है की आप खुद भी उसे नहीं भूल पाते। इसलिए बढ़िया होगा की आप इसे भूलने की जगह कुछ ऐसी शायरियां पढ़ें जिससे आप अपने First Love को हमेशा याद रखोगे।

First Love Shayari in Hindi

हम उनके हुस्न में इस कदर खो जाते हैं
उनको बताने में ज़माने लग जाते हैं
एक वो हैं जो पलके उठाते हैं
और एक ही नज़र में सब कुछ कह जाते हैं।
#First_Love

first love shayari in hindi

कभी इकरार कभी तकरार
ऐसा ही होता है वह पहला पहला प्यार।

पहली नज़र में दिल जिसे मोहब्बत के लिये चुनता है
वो अपना बने या ना बने मगर दिल पर जरूर राज करता है

मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनो को
तुमने धड़कना सिखा दिया
जब से मिला हैं प्यार तेरा
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया।

first love shayari

जो भुलाए नहीं भूलता ज़िन्दगी में आखिर तक
पहला प्यार वो हसीं किस्सा होता है

इंसान का पहला प्यार हमेशा गलत इंसान से होता है
और दूसरा प्यार हमेशा गलत वक़्त पर होता है

पहले प्यार की पहली नज़र
कोई कैसे भूले उम्र भर।

First Love Shayari Image

पहला प्यार तो आखिर पहला ही होता है,
दूसरा तो बस दिल और दिमाग
के बीच इक समझौता होता है।

मैं ही गलत था शायद
आखिर था भी मेरा पहला प्यार,
वो सही ही होगी
उसे पहले भी हुआ था कई बार।

फर्स्ट लव कोट्स हिंदी में

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।

पहला प्यार शायरी

तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में मिल जायेंगे।

तू मेरी ज़ारुरत है.तू मेरी आदात है मेरि तो बस
येहि चाहत है पुकार के तेरा नाम बोल दू
तू मेरी मोहब्बत है।

लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती है।

pehla pyar shayari image

ज़िन्दगी के हर मोड़
पर तुमने मेरा साथ दिया
क्या तुम अब हमारे
बच्चों का ख्याल रखोगी

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।

कर्ज़दार हूँ मैं उस महफ़िल का
जिस महफ़िल में मुझे तेरा
पहला दीदार हुआ था।

First Love Shayari Hindi Mein

एक नजर में हो गया प्यार,
दिल में बसे तुम अब सदा के लिए।
तेरी मुस्कुराहट से मिलती है खुशी,
तुम हो मेरी जिंदगी, मेरे लिए।

जादू है उनकी हर एक बात मैं
याद बहुत आती है दिन और रात मैं
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं

तुमसे पहली बार मुलाकात हुई थी
उस दिन से मेरी जिंदगी बदल गई।
तुमने मुझे प्यार सिखाया,
और मुझे दिखाया कि प्यार क्या है।

आपको यह भी पसंद आएंगे

1st Love Hindi Status

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है।

pehla pyar shayari in hindi

न जाने क्यों तेरा ही चेहरा नजर आता है
जब भी कोई तेरा नाम लेता है।

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।

तेरा हाथ पकड़ते ही
चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है
हो जितनी भी तक़लीफ़ दूर हो जाती है।

pehla pyar shayari photo

अहमियत आपकी क्या है, बता नही सकते,
रिश्तां क्या है, आपसे समज़ा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो की,
अगर आप हो उदास तो हम मुस्कुरा नही सकते।

प्यार का एक मीठा एहेसस हो तुम,
हर पल एस दिल के पास हो तुम.
ज़िंदगी मे जीने की एक उम्मीद हो तुम,
इसी लिए तो हमारे लिए कुछ खास हो तुम।

तूफान मे लोगो को किनारे भी मिलते है,
जहा मे लोगो को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सबसे प्यारी है ज़िंदगी,
कुछ लोग ज़िंदगी से प्यारे भी मिलते हैं।

मोहब्बत की दुनिया यहा,
सनम हर कोई सजाता है,
मगर वोही पता है मंज़िल,
जो तक़दीर हसीन लेकर आता है।

याद मीठी सी दिला कर चले गये
दिल हमारा साथ उठाकर चल गये
सब महफ़िल देखती हे रह गयी
वो मस्त आँखो से पिलाकर चले गये

खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे।

तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे
खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो
तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे।

​मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ​
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ​
कब पूछा मैंने ​कि ​क्यूँ दूर हो मुझसे​
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ​।

तुम मुझे मौका तो दो ऐतबार बनाने का
थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते

तुमसे प्यार का वादा कर
तेरे साथ चल दिए हैं।
अब बेबस नहीं हम
तुम हमारे कारवान मिल गये हैं।

आँखों में ना हमको ढूंढो सनम
दिल में हम बस जाएंगे
तमन्ना है अगर मिलने की तो
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे।

तेरे नाम से मेरा नाम जोड़ना अच्छा लगता है
जैसे हमारी पिछली मुलाक़ात
आज की मुलाक़ात से जुड़ी हो

आपकी हर अदा हर बात मेरे लिये खास है
शायद इसलिए यही प्यार का पहला एहसास है

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है।

हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती हैं
मगर तुम हो के हमे
“बे हद” अच्छे लगते हो।

आपको यह भी पसंद आएंगे

एक तरफ़ा प्यार शायरी

आशिकी शायरी हिंदी में

सच्चा प्यार शायरी

बॉयफ्रेंड के लिए शायरी

तो दोस्तों यह थीं First Love Shayari in Hindi जो आपको आपके पहले प्यार की याद दिलाती रहेगी। आप चाहें तो ऊपर दी गयी फोटो को सेव भी कर सकते हैं। अपने सुझाव मुझ तक पहुंचाने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें।

Shares:

Related Posts

chocolate day wali shayari hindi mein
Valentine Day

Chocolate Day Wali Shayari Hindi Mein | 🍫 चॉकलेट डे की हिंदी शायरी

Chocolate Day Wali Shayari: नमश्कार दोस्तों और स्वागत है shayariwali.com पर. आज यहाँ आपको चॉकलेट डे की शायरी मिलेगी जो आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर दोस्तों को भेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *