Friendship Status In Hindi: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में जहाँ आपको फ्रेंडशिप की शायरी स्टेटस और फोटो को साथ मिलेगी। दोस्तों के बिना ज़िन्दगी का आनंद नहीं लिया जा सकता। हर किसी को किसी न किसी की दोस्ती का ज़रुरत महसूस होती है। दोस्ती वो रिश्ता है जो भले ही खून का न हो लेकिन उससे छोटा भी नहीं होता। तो आइए देखते हैं Friendship Status Hindi Quotes, Best Friend Shayari In Hindi. यहाँ पर आपको फोटो भी प्राप्त होंगी जिन्हे आप अपनी सोशल प्रोफाइल्स पर भी लगाना चाहोगे।
कभी कभी यह साबित करना बहुत मुश्किल हो जाता की आपके दोस्त आपके लिए कितने मायने रखते हैं। दोस्ती वह नहीं जो सिर्फ मौज मस्ती करना जानते हो, बल्कि दोस्ती तो वह है जो आपको सही राह दिखाए और जीवन के हर मोड़ पर आपका साथ दे। ऐसी दोस्ती के लिए पेश हैं शानदार फ्रेंडशिप स्टेटस जिन्हे आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल पर इस्तेमाल कर पाओगे।
Best Friendship Status in Hindi
वक़्त और दोस्त हमें यूँही मिल जाते हैं,
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता हैं,
जब ये हमसे कही दूर चले जाते है
हमनें पैसा इकट्ठा करने के जगह,
अच्छे दोस्त इकट्ठा किए हैं,
इसलिए आज भी वो मेंरे साथ हैं
आपके मित्र आपसे मिलने के पहले मिनट में ही
आपको इतना बेहतर जान लेंगे
जितना आपके परिचित आपको
कई वर्षों में नहीं जान पाएंगे।
मिलने को तो बहुत सारे दोस्त मिल जाएंगे,
लेकिन तेरे जैसा दोस्त कहा मिलेगा
हमारा परछाई भी साथ छोड़ देती हैं,
मगर एक सच्चा दोस्त कभी भी साथ नहीं छोड़ता हैं
दोस्ती को समझाना दुनिया की सबसे मुश्किल चीज़ है
यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो आप स्कूल में सीखते हैं
लेकिन अगर आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है,
तो आपने वास्तव में कुछ भी नहीं सीखा है।
समय के साथ सबकुछ बदल जाए,
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मेरे दोस्त
बस तुम कभी मत बदलना
दोस्ती दौलत हैं या जन्नत हैं हमें तो पता ही नहीं,
पर तेरे जैसा दोस्त मेरे लिए सुकून से कम नही
मेरी बूढ़ी दादी हमेशा कहा करती थीं,
गर्मियों के दोस्त गर्मियों की बर्फ की तरह पिघल जाएंगे,
लेकिन सर्दियों के दोस्त हमेशा के लिए दोस्त होते हैं।
Friendship उसे बोलते हैं,
जहाँ बोलने से पहले सोचना न पड़े
प्यार छोड़ो यार बनकर देखो,
सुना हैं प्यार खत्म हो जाता है
मगर यार कभी खत्म नहीं होता
यदि आपके पास एक सच्चा मित्र है
तो आपके पास अपने हिस्से से अधिक है।
जान जान बोलने वाली गर्लफ्रैंड हो या न हो,
मगर जान देने वाला एक गहरा दोस्त होना चाहिए
जो ज़रा सी बात पर दोस्त न रहे
समझ लेना वो कभी दोस्त था ही नहीं
एक सच्चा दोस्त यह स्वीकार करता है कि आप कौन हैं,
लेकिन आपको वह बनने में भी मदद करता है जो आपको होना चाहिए।
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी
अपनी खुशी को छोड़ दिया
उसे खुश देखने के लिए
मुझे उसकी ये नादान अदा खूब भाती है,
नाराज़ मुझसे होती हैं और गुस्सा सबको दिखाती है
इन पलकों में कैद कुछ सपने है
कुछ बेगाने है कुछ अपने है
ना जाने कैसी कशिश है इन ख्यालो में
कुछ लोग दूर होकर भी कितने अपने है
फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में
प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा है,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता है
सच कहूँ तो आप हर पल याद आते हो,
जान निकल जाती हैं जब आप रूठ जाते हो
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ साझा करें
यह दोस्ती और शांति का प्रतीक है।
वक्त, दोस्त और रिश्ते वो चीजे है
जो हमे मुफ्त मिलती है मगर
इनकी कीमत पता हमे तब चलता है
जब ये कही खो जाते है
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो,
उन पलखो में खुशियों की झलक हो
ऐसा नहीं है कि हीरे किसी के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं,
बल्कि आपके सबसे अच्छे दोस्त ही आपके हीरे होते हैं।
#True_Friendship_Forever
सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी
जो कभी खत्म नहीं होता
आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है,
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है,
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे,
दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है
आपके जीवन में बहुत से लोग आएंगे और जाएंगे
लेकिन केवल सच्चे दोस्त ही आपके दिल में अपने पदचिह्न छोड़ेंगे
जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है
ये दिन यू ही गुज़र जायँगे
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से
एक दिन ये पल याद आयगे
सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते,
दूरियां हो सकती हैं लेकिन
दिल कभी दूर नहीं होते।
खता मत गिन दोस्ती में की किसने क्या किया,
दोस्ती तो नशा है जिसे तूने भी किया और मैंने भी
यारो दोस्ती में कोई रूल नही होता,
और इसे सिखाने का कोई स्कूल नही होतादोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है,
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है
उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको
Friendship Hindi Quotes Images
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।
ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं
दिल से निकली बात दिल को छू जाती है,
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है,
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है
लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है
इस दोस्ती के सफर का,
कभी भी अंत नहीं होता,
दोस्ती जो हैं हमारी प्यारी,
वह कभी भी खत्म नहीं होता
कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है,
पर हम कहते है आपसे,
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो,
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है
जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए
ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए,
गम की हवा आपको छू भी ना पाय,
यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के,
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है।
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए,
रब से यही दुआ है हमारी,
की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए
तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये
दोस्त ऐसे बनाओ जो दुःख में साथ देता हो,
ख़ुशी में तो हिजड़े भी नाचते हैं
जिस तरह चाय में चायपत्ती जरूरी है
उसी तरह दोस्ती में बेइज्जती जरूरी है
लोग तो प्यार में पागल हुआ करते हैं,
हम तो दोस्ती में जान देने वालों में से हैं
दोस्ती जताने के लिए नहीं,
निभाने के लिए होती हैं,
चाहे वह आपके साथ रहे या न रहे
दोस्त बेशक एक हो मगर ऐसा हो जो
अल्फ़ाज़ से ज़यादह खामोशी समझे
फूलों से तो वफ़ा मिल नहीं सकी
आओ काँटों से दोस्ती करलें
सुना है ये दामन पकड़ लें
फिर आसानी से छोड़ा नहीं करते
पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है
कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी
हरकत में आपका साथ देते हैं।
दोस्त तो दोस्त होते है ये तो साथ निभाते है,
ये तो हर ख़ुशी में रहते है साथ,
और गम को तो पास नहीं आने देते है।
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ साझा करें।
यह दोस्ती और शांति का प्रतीक है।
ख़ास आपके लिए
दोस्तों कैसे लगे आपको यह Friendship Shayari In Hindi? अपनी टिप्पणियां देना न भूलें। यह स्टेटस और शायरियां आपको अपनी दोस्ती को और गहरा करने में मदद करेंगे। आप इन्हे किसी भी सोशल प्रोफाइल पर लगा सकते हो। और हाँ, फोटो को सेव करना न भूलें।