Funny Birthday Wishes in Hindi: स्वागत है आपका एक बार फिरसे shayariwali पर। आज आपको यहाँ जन्मदिन की बधाई देने के लिए फनी शायरी, स्टेटस और बधाइयाँ मिलेगी जिन्हे आप किसी को भी भेज पाओगे। पेश है Birthday Funny Wishes Hindi Images, Best Birthday Funny Shayari ख़ास आपके लिए। आपने कई बार बर्थडे की मुबारक बात दी होगी, लेकिन क्या आपने कभी फनी बर्थडे विशिस का इस्तेमाल किया है? अगर नहीं, तो आज वो दिन है जब आपको ऐसा करना चाहिए। पर ध्यान रहे यह बधाइयाँ आप उन्हें ही जिनके साथ आप हंसी मजाक करते हो।
आज कल लोगों को हंसी मजाक वाले बधाई सन्देश पसंद आते हैं। यहाँ दी गयी जन्मदिन पर मजाकिया शायरी आप अपने दोस्त, भाई, बहन, रिश्तेदार या फिर किसी को भी भेज सकते हो। भेजने के साथ साथ अगर आप इन्हें अपनी सोशल प्रोफाइल जैसे फेसबुक या व्हाट्सप्प पर लगाना चाहते हो तो लगा सकते हो। नीचे दी गयी जन्मदिन की फनी बधाई देखें और फोटो को सेव करना न भूलें।
Funny Birthday Wishes in Hindi
मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है
भूत भी तुम्हें देख कर भाग जाए
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है
जन्मदिन मुबारक हो।
गली गली मैं तेरा
जानेमन होगा बर्थडे सेलिब्रेट
जब तु देगी मुझको
मिलने को डेट पे डेट
हैप्पी बर्थडे टू यू
जन्मदिन की आप को ढ़ेरों बधाई,
आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई।
मैं पुरे साल तुझे कूटती हूं
सिर्फ तेरे जन्मदिन वाले दिन ही तुझे पूछती हूं।
जन्मदिन मुबारक हो।
एक और साल बीत गया है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है,
कि आप समझदार हो गए हैं।
खैर, जन्मदिन मुबारक हो।
मस्ती भरी रात है तु भी हमारे साथ है,
भुत भी तुम्हे देख कर भाग जाये,
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है।
पूरी हो तेरी सब हसरते,
सारे जहाँ की ख़ुशी हो तेरी,
अब तो यही आरजू है मेरी।
जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो
लगता है अपना उम्र सबसे छुपाते हो।
कुछ नहीं बस प्यारे
तेरे केक काटने का है इंतज़ार
ताकि लगाके सारे मुंह पर
बरसा दूँ मैं भी प्यार
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
शादी पर नहीं प्रिय
तु बर्थडे पर बाँध सेहरा
क्योंकि तेरे केक के हर तरफ
मक्खियाँ लगा रही है पहरा
Happy Birthday!
हमारा दोस्त 50 साल का होकर भी,
सिर्फ 20 साल का लगता है।
भाई आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
जन्मदिन की मुबारक हो खुशियां हजार,
तेरे जैसे कामीने दोस्त नहीं मिलते बार बार।
मैंने देखा इस बार बर्थडे आते आते
फट चुके थे तुम्हारे चड्डी बनियान
इसलिए गिफ्ट में भेज रहा हूं
नए चड्डी बनियान
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त
आपके जन्मदिन पर
हमारा भविष्य ऐसे चमके।
कि रहना पड़े
आपकी हंसी से बचके
जन्मदिन मुबारक हो
बर्थडे पर आपको भेज रहे ऐसा गिफ्ट,
कि गिफ्ट के अंदर ही आप हो जाओ शिफ्ट।
आज हम भी नाचेंगे और तुम्हें भी नचाएंगे,
तुम्हारा बर्थडे बड़ी धूम धाम से मनाएंगे।
जन्मदिन पर आपको
खिलाएंगे ऐसी टॉफ़ी।
कि लूटकर सब कुछ
पहना देंगे टोपी।
हैप्पी बर्थडे टू यू
तेरे बर्थडे का सीन
होगा जब नमकीन
मैं बजाऊं बीन
तु बनके नाचे नागिन
जन्मदिन मुबारक हो
तेरे जैसा मिले यार तो फिर जिंदगी से,
नहीं रहता है प्यार मजाक कर रहा था भाई।
“Happy Birthday”
मेरी दीदी के हाथों में बेलन देख कर
थर-थर कांपने वाले मासूम से जीजू को
हैप्पी बर्थडे जीजा जी।
इश्क छुपता नहीं छुपाने से
और उम्र छुपती नहीं
सफ़ेद बाल काले करने से
हैप्पी बर्थडे टू यू।
आज से आने वाली घड़ियाँ
करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर।
गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे
हैप्पी बर्थडे ब्रदर
जन्मदिन की तैयारी करना
इतनी शान-बान से।
कि केक पर ही सो जाओ
7 घंटे आराम से
जन्मदिन मुबारक हो
बर्थडे पर बजाऊंगा
आपके लिए यह तराना।
जनाब आप आज से
रोजाना जरूर नहाना
Happy Birthday Brother
भाई के लिए जन्मदिन पर फनी शायरी
तुम भले ही जी लेना हजार साल
पर मेरे जीवन में मत आना बार-बार
जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई।
अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के लात,
घुसा और बेलन खाने से ,तो आ जाना शाम को ,
अपने जन्मदिन का केक खाने को।
Happy birthday bro
न तुम्हें धरती झेल सकती है, और न ही आसमान,
तुझे तो मैं ही झेल sakta हूं, क्योंकि तू है मेरी जान।
Happy birthday dear
तेरे जन्म दिन पर
यही दुआ है हमारी
ना हो आपको कभी
कोई प्रेम की बीमारी ।
Happy birthday Brother
बर्थडे मनाओ तुम
बड़े धूम धाम से
कि नाचते नाचते
गिर पड़ो धड़ाम से।
हैप्पी बर्थडे भाई।
जल्दी से तुम्हे बर्थडे विश कर देता हूँ,
वरना मैं कही भूल ना जाऊ क्योकि
लाखो की तादात में लोग मुझसे मिलने के लिए
हर रोज मेरे घर के बहार खड़े रहते है
जन्मदिन मुबारक हो
न गिला करता हूँ , न ही शिकवा करता हूँ,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दे , बस यही दुआ करता हूँ।
हैप्पी बर्थडे टू यू
तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर मिले सपनों का मुकाम,
चाहे बस कंडक्टर बनो या खोलो परचून की दुकान ।
तेरे जैसा मिले यार
तो फिर जिंदगी से नहीं रहता है प्यार।
मजाक कर रहा था भाई।
Happy Birthday
इस बर्थडे पर हम आपको भेजेंगे ऐसा गिफ्ट
कि गिफ्ट खोलते ही उसी में आप हो जाओ शिफ्ट
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जन्मदिन की तैयारी करना बिना किसी विश्राम के,
फिर पार्टी में ही सो जाना 7-8 घंटे आराम से
हैप्पी बर्थडे टू यू
मस्ती भरी रात है हम तुम्हारे हमारे साथ है.
हम तो पार्टी करने के लिए रुके है
वरना कहा तुझे में कोई बात है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Birthday Funny Status for Sister in Hindi
जन्मदिन मनाओ तुम बड़े अच्छे से,
हर दिन मार खाओ तुम अपने ही बच्चे से।
Happy Birthday My Sister
बर्थडे पर पार्टी इतनी भी ना मनाना दिल खोलकर
कि कोरोना के मरीज आ जाये जय माता दी बोलकर
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दुनिया के सबसे कंजूस इंसान को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
शुक्रिया करो उस ऊपर वाले का
जिसने हम दोनो को मिलवाया है,
एक intelligent दोस्त हमने ना सही,
मगर आपने तो पाया है
हैप्पी बर्थडे टू यू
तुम इतने सालो तक जियो कि
तुम्हारे एक भी दांत नहीं रहे ,
और तुम्हारे बर्थडे का केक दूसरे खाएं।
हैप्पी बर्थडे टू यू सिस्टर।
आपका जन्मदिन हर किसी को याद है,
लेकिन आपकी उम्र सभी के लिए अज्ञात है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
रातें तुम्हारी चमक उठे, दमक उठे तुम्हारी मुस्कान
बर्थडे गिफ्ट में मिल जाए, तुम्हें LED बल्ब का सामान
हैप्पी बर्थडे टू यू
इस बर्थडे पर हो जाओ तुम इतने फनी
कि हम पर ही लुटा बैठो तुम अपना सारा मनी
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हर जन्मदिन पर तुम
अलग अलग से नज़र आते हो
इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन हो।
Happy Birthday Sis
दुआ करते है हम आपके लिए हर पल,
हर दिन आपके लिए लाये हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका यह जन्मदिन आपकी तरह,
खुशियों का लगे मिला आपके जीवन में हर पल
जन्मदिन की बधाई
काश तेरा बर्थडे आता रहे हर माह
और तू पार्टी देते रहे मरे यार
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
तू तो मुझे हमेशा कहता है
मै तेरे दिल के करीब हूँ
और जब हम तुझे बर्थड़े की
पार्टी मांगने आते है तो
तू साले कहता है मै गरीब हूँ।
बनाने वाले ने तुम्हे क्या कमाल बनाया है
ऑर्डर दे कर तुम्हे वन पीस बनवाया है।
हैप्पी बर्थडे।
वैसे तो तू मुझे कुत्ता बोलती है
फिर भी सारे दिन घर पर तू ही भोक्ती है।
हैप्पी बर्थडे टू यू
देश के सबसे बड़े रहस्य यानी तुम्हारी
असली उम्र के लिए चीयर्स
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो!
मेरे प्यारे दोस्त
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त
और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त
हेप्पी बर्थडे
देख भाई
सब एक एक करके बर्थडे विश करेंगे
कोई भी धक्का-मुक्की नहीं करेगा
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
भगवान ने आपको क्या बनाया है,
आप के जन्मदिन पर क्यों,
आप को पागलपन का दौहरा आया है।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता है।
तुम जिओ हजारों साल
तुम इतने साल जिओ कि तुम्हे
पुरानी चीजो के साथ
म्यूजियम में रखना पड़े।
कृपया इन्हे देखना न भूलें
Birthday Shayari for Sister in Hindi
Birthday Shayari for Boyfriend in Hindi
Birthday Status for Girlfriend in Hindi
Birthday Status for Dad in Hindi
Happy Birthday Brother Hindi Wishes
तो यह थीं Funny Birthday Wishes in Hindi. आशा करती हूँ की आप सभी यहाँ दी गयी जन्मदिन की फनी बधाइयाँ पसंद आयी होगी। जन्मदिन पर और बधाइयों के लिए birthday वाली केटेगरी को देखना मत भूलियेगा जहाँ आपको अनेक प्रकार की बधाइयाँ मिलेगी।