Life 🙏

Ghamand Shayari Hindi Mein | घमंडी लोगों पर शायरी

Ghamand Shayari

Ghamand Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका घमंडी शायरी के पोस्ट में जहाँ आप पायेंगें घमंडी लोगों के लिए शायरी और स्टेटस फोटो और कॉपी बटन के साथ। इस दुनिया में घमंडी लोगों की कमी नहीं। किसी को थोड़ा सा कुछ मिल जाये तो उसमे घमंड इतना आ जाता है की उसे संभल नहीं पाता। ऐसे लोगों के लिए आपको यहाँ Best Ghamandi Shayari in Hindi, Ghamand Karne Walon Par Shayari मिलेगी। इंसान का यह ऐसा अवगुण है जिससे कोई भी अछूता नहीं रहता।

अहंकार बड़े से बड़े राजा को रैंक बनाने में समय नहीं लगाता। मनुष्य में चाहे जितनी भी खूबियां हो अगर वह अपना अहंकार नहीं त्याग सकता तो उसकी सभी विशेषताएं उसकी मदद नहीं कर पति। पेश है घमंड के ऊपर कुछ शायरियां जो आगे चलकर आपने घमंडी होने से बचा सकती है।

Best Ghamand Shayari Hindi Mein

घमंड घट कर घटा हो गया
जब इंसान को गजब का गुरूर चढ़ने लगा।

Ghamand Shayari

घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का
क्योंकि बदलता है ये हर शख्स का

मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है
पर मैं नहीं जानता था कि घमंड तेरी निशानी है।

इतना घमंड किस बात का है तुम्हे
तुम आज जो भी हो ना मेरी वजह से हो

Ghamand Shayari Hindi

इस छोटी सी ज़िन्दगी में काम बड़े-बड़े करना
पर कभी गलती से घमंड मत करना

वक्त तो सबका बदलता रहता है
इस पर घमंड क्या करना
कुर्सी तो वही रहेगी बस आने जाने
वाले लगे रहेंगे।

अपने किरदार का किरायदार कभी गुरूर को मत बनाना,
नहीं तो तुम उसके नहीं वो तुम्हारा मालिक बन जाएगा।

Ghamand Shayari Hindi Mein

इंसान अपने ही घमंड में जी रहा है,
हर वक्त घुट का प्याला पी रहा है।

घमंड करु भी तो किस बात का
मरने के बाद मेरे अपने ही
मुझे छूने के बाद हाथ धोएंगे।

Akad aur Ghamand Shayari Status

घमंड ने अच्छे अच्छों को रुला दिया,
जिंदगी कैसे जीनी है ये बता दिया।

Ghamand Shayari Hindi Photo

घमंड में इंसान टुटकर बिखर जाता है,
घमंड छोड़ने के बाद ही इंसान निखर जाता है।

शख्शियत चाहे कितनी भी बड़ी हो,
औकात में रहोगे तो इज़्ज़त मिलेगी।

हर घमंडी के घमंड का खात्मा अपने आप होता है
याद रखना हर बाप का एक बाप होता है।

Ghamand Shayari in Hindi

घमंड में इंसान नही देखता अपनों को,
पुरा करने की आस में रहता है सपनों को।

घमंड से कभी अपना सिर ऊंचा ना करे,
क्योंकि जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल
सिर झुका के हासिल करते है।

थोड़े दिन की जिंदगी में क्यों करता है घमंड यारा,
घमंड करने से इंसान नही होता है किसी का प्यारा।

Ghamand Shayari Hindi Image

जिंदगी में चाहे कितनी भी हो खुशी,
घमंड के चक्कर में मत कर खुद की हंसी।

मनुष्य अपने अहंकार से,
खुद के रिश्तों को नष्ट कर देता है।

वक़्त अच्छा आने पर कभी घमंड न करना,
क्योंकि वक़्त का क्या है देखते ही गुज़र जाएगा।

Ghamand Shayari Status in Hindi

घमंड और पेट जब ये दोनों बढ़ते है,
तब इंसान चाह कर भी किसी को
गले नहीं लगा सकता।

अगर घमण्ड की कीमत मालूम
करनी हैतो इसे OLX पर डाल
दो देखते हैकितने खरीददार मिलते हैं।

घमंडी लोगों पर शायरी

जब कुछ कर लो तो
गर्व के क़रीब रहना
पर घमंड से दूर रहना।

घमंडी लोगों पर शायरी

इंसान में जब भी घमंड आता है,
वो जिंदगी में बर्बाद हो जाता है।

घमंड से आदमी
फूल सकता है
फल नहीं सकता।

चाहे कितने भी हम होते है मजबूर,
जो घमंड करते है उनसे रहते है दूर।

Ghamandi Shayari Hindi Image

घमंड आ जाता है तो रिश्ते टुट जाते है,
माफी मांगकर हर रिश्ते निभाये जाते है।

कभी किसी चीज का घमण्ड आ जाए,
तो शमशान का एक चक्कर लगा आना,
तुम से बेहतरीन लोग वहां राख बने पड़े हैं।

घर नहीं कुछ लोग घमंड बना लेते हैं
फिर वक़्त के भूकंप से घर और घमंड एक साथ टूटते हैं।

Ghamandi Shayari

जो थोड़ा कुछ करते है,
वही ज्यादा घमंड करते है।

मत कर इतना घमंड मेरी जान,
एक दिन तु भी जाएगा श्मशान।

तेरा घमंड भी एक दिन हो जाएगा दफन,
मरने के बाद कोई नही आयेगा ओढ़ाने तुझे कफन।

फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का
अगर गर्व और घमंड में फ़र्क़ ही न पता चले।

Ghamandi Log Shayari

ज्यादा घमंड इंसान को तब आता है,
जब उसे लगता है मैंने इतना बड़ा किया।

घमंडी लोगों की भी कहानी होती है,
इगो दिखाना खानदानी होता है।

घमंड भले ही क्यों न हो खानदानी,
घमंड के चलते बर्बाद हो जाती है जिंदगानी।

Ghamandi Shayari in Hindi

सूरत का घमंड कभी मत सर चढ़ाना
उम्र ढलने की देर है सारा घमंड उतर जाएगा।

Ghamand Shayari for Girls

आज भी दो प्यार करने वालों में बातें बंद है
प्यार कम है ये वजह नहीं इस चुप्पी की,
घमंड ज्यादा है ये इसकी वजह है।

जिंदगी में चाहे कुछ भी कर लो पर घमंड मत करना,
क्योंकि पत्थर को पानी में डालने पर वह डुब जाता है।

हमें मोहब्बत की बातें मत सिखाओ,
हमने मोहब्बत भरी बहुत सी किताबें पढ़ी है।

संकल्प जब भी लो कुछ अच्छा काम करने का
तो उसे हो जाने के बाद शपथ ज़रूर लेना घमंड न करने का।

Best Ghamand Shayari

गुरूर की गर्दन टूट कर ज़मीन पर गिर जाती है
जब वक़्त की तलवार एक वार करती है।

जो आपको झुकाने के लिए किसी भी हद तक चले जाए
उनके आगे किसी क़ीमत पर मत झुकना
यह घमंड नहीं आत्मसम्मान की बात है।

घमंड था पानी को खुद पर
की सब उसमे डूब जाते हैं
एक तेल की बूँद ने तैर कर
सारा घमंड तोड़ दिया।

घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर
इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।

Ghamand Shayari Image

जिस ज्ञानी को अपने ज्ञान पर घमंड हो
वह इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है।

गुरूर का भार इतना भारी होता है
की इंसान उसे उठाते-उठाते
दूसरों की नज़रों से ही गिर जाता है।

घमंड न कर तू अपनी महंगी घड़ी पर
तेरा वक़्त बदलने में ईश्वर ज्यादा समय नहीं लगाएगा।

Ghamand Shayari Status Image

घमंड की गिरफ्त में फंसे लोग कभी इसके
चुंगुल से सही सलामत रिहा नहीं होते हैं।

एक विजेता एक बार फिर हारा हुआ खिलाड़ी बन जाता है
जब उसे खुद से बड़ा खिलाड़ी मैदान में नज़र नहीं आता है।

घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में
बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए

तुम खुद बेहद खूबसूरत हो
इसलिए हमसफ़र भी सुन्दर मांगती हो
अपने इस घमंड के तले फिर
कुछ और ना देखना जानती हो

ना इतराओ इतना बुलंदियों को छूकर
वक्त के सिकन्दर पहले भी कई हुए हैं
जहाँ होते थे कभी शहंशाह के महल
देखे हैं वहीं अब उनके मकबरे बने हुए हैं

अच्छे लोग मतलबी या घमंडी नहीं होते
बस वो वहां रहना पसंद नहीं करते
जहाँ लोगो का मन नहीं करता।

जब किसी को समय दो तो खाली समझ लेते हैं,
और बिजी होकर दिखाओ तो घमंडी समझ लेते हैं।

तूफान में कश्तियां और
घमंड में हस्तियां
दोनों ही डूब जाती है।

आईना उतना ही देखो जितनी देर में संवर सको
पल पल में आईना देखना आरज़ू ऐ घमण्ड है।

जिंदगी में कभी भी अपने
किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है
तो अपने ही वजन से  डूब जाता है।

अगर ज्यादा ही घमंड है, तो एक बार
समशान होकर जरूर आना, बहां जाकर
देखना तुमसे भी ज्यादा हैसियत वाले
राख में मिले पड़े हैं।

तो साथियों ये थी Ghamand Shayari Hindi Mein फोटो और डाउनलोड बटन के साथ। इनका प्रयोग आप अपने सोशल प्रोफाइल पर कर सकते हो। कैसी लगी आपको यह शायरियां? अपने सुझाव और टिप्पणियां नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।

कृपया इन्हे देखना मत भूलें

एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

गुस्सा शायरी हिंदी में

मतलबी लोगों पर शायरी

अकेला शायरी हिंदी में

जलन स्टेटस इन हिंदी

फूल पर शायरी

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *