Birthday 🎂

70+ Girlfriend Birthday Status In Hindi | गर्लफ्रेंड जन्मदिन शायरी

girlfriend birthday status in hindi

Girlfriend Birthday Status In Hindi: बनाएं अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन बहुत ही ख़ास और प्यार भरा। यहाँ पर आपको अपनी गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन शायरी, स्टेटस, और रोमांटिक कोट्स मिलेंगे जिनसे आप अपने प्यार का जन्मदिन बेहद ख़ूबसूरत और यादगार बना सकते हो। प्यार भरी जन्मदिन की बधाइयाँ फोटो के साथ जो ख़ास आपकी गिलफ्रेंड के लिए बनाये गए हैं। मैं जानती हूँ की इस दिन का आप बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और लीजिये वो दिन आ गया जब आप अपने प्यार को और भी ज़्यादा मज़बूत बना सकते हो।

अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आपने कई तैयारी की होगी लेकिन जो काम आपको सबसे पहले करना चाहिए वो है जन्मदिन की बधाई देना। आपके बर्थडे सन्देश ऐसे होने चाहिए जो आपकी गर्लफ्रेंड आने वाले कई सालों तक न भूलें। इसलिए आपको यहाँ दिए गए Birthday Quotes for Girlfriend in Hindi, Romantic Birthday Shayari for Girlfriend का प्रयोग करना चाहिए। यह दिन साल में एक ही बार आता है तो क्यों न इसे साल का एक न भूलने वाला दिन बनाया जाये।

Girlfriend Birthday Status In Hindi

हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मांगो एक तारा
और खुदा बरसा दे आसमां सारा।
जन्मदिन मुबारक हो जान😘🎂

girlfriend birthday status in hindi

कितनी मोहब्बत है तुमसे
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि,
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।
हेप्पी बर्थडे मेरी गर्लफ्रेंड

जैसे-जैसे आप एक और वर्ष बड़े होंगे,
मुझे पता है कि भगवान आपको आशीर्वाद देना जारी रखेंगे।
अपने विशेष दिन का आनंद लें, प्रिये।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।

Girlfriend Ke Liye Birthday Shayari

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होंट है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपने दिल की बात किस तरह कहे तुमसे
तुम वहीं हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते।

यह व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं कि
मैं ईश्वर का कितना आभारी हूं कि उसने
तुम्हें मेरी प्रेमिका बनायी। जन्मदिन मुबारक हो स्वीटी।

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है।
Happy Birthday Jaan🎂🎇

Girlfriend Birthday Shayari Hindi

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

मेरी प्रार्थना हमेशा आपकी शांति और खुशी के लिए रहेगी
आपको अब तक के सबसे अच्छे जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
मुझे तुमसे प्यार है, I Love You

अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में
तभी तो इंसान कहलायेंगे हम
जिस में होगा बस प्यार ही प्यार
एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम।

Girlfriend Birthday Romantic Status in Hindi

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे
बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा
जन्मदिन की बधाई।

मैं हमेशा आप पर भरोसा कर सकता हूं
कि चाहे कुछ भी हो, आप मेरे लिए मौजूद रहेंगे
इसके लिए मैं सदैव आभारी हूं।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी गर्लफ्रेंड।

Girlfriend Birthday Shayari Hindi Mein

हमारे लिए ख़ास है आज का दिन
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले
आपको इस जन्मदिन।🎂

happy birthday girlfriend status in hindi

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।
हैप्पी बर्थडे माय गर्लफ्रेंड

तुम पूरी दुनिया में सबसे सुंदर लड़की हो
और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुम मेरी हो
जन्मदिन की शुभकामनाएँ मेरी प्यारी गर्लफ्रेंड।

जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर भी ये सवाल करते हैं।

Happy Birthday Girlfriend Status Hindi

ख्वाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हों
तेरे चाहने वाले सब तेरे हर दम करीब हों
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो
Happy Birthday Girlfriend

कोई भी मेरे अच्छे गुणों को
उस तरह सामने नहीं लाता जैसा आप लाते हैं।
मेरे जीवन पर इतना सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए धन्यवाद।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे तुमसे प्यार है

आज के दिन एक सुन्दर परी का जन्म हुआ था
और सौभाग्य से उसे मुझसे प्यार हो गया।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी।🎂

pari jaisi girlfriend birthday status

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ
अपने यार को क्या तोहफा दूँ
अच्छा कोई फूल होता तो मंगवाता माली से
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।

Girlfriend Birthday Status in Hindi Image

पहला पैगाम आपके नाम लिख रहा हूँ
अपने दिल के अरमान लिख रहा हूँ
जरा प्यार से खोलना मेरे इस प्यार भरे पैगाम को
लिख पहले कुछ ओर रहा था, अब कुछ ओर लिख रहा हूँ।
Happy Birthday

गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर शायरी

जिंदगीं से ज्यादा इश्क तुझ से करता हूं
डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ
चाहे तो आजमालो मुझे किसी और से ज्यादा
जिंदगी में मेरी कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा।🎊🎂

girlfriend ke liye birthday status

यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो।
Happy Birthday🍫🍰

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

दर्द और गम से तुम अंजान रहो
खुशियों से तुम्‍हारी पहचान रहे
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है
तुम्‍हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान हो
जन्मदिन की हार्दिक बधाई मेरी गर्लफ्रेंड।

भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमो तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन।🎈🎁

happy birthday janeman status hindi

आपके साथ ज़िन्दगी जीने और
खुश रहने की चाहत है मन में
मैं दुआ करता हूँ उस रब से
खुशियां ही खुशियां होगी आपके जन्मदिन में।
हैप्पी बर्थडे जानेमन

कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें
पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

भगवान को फुर्सत में एक ख्याल आया होगा
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा
न जाने कौन-से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे हमने
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा
Happy Birthday My Girlfriend

मुस्कान आपके होंठों से कभी जाए नहीं
आँसू आपके पलकों पर कभी आए नहीं
पूरा हो आपका हर ख्वाब
पूरा न हो जो वो ख्वाब कभी आए ही नहीं।🍫🎂

हैप्पी बर्थडे गर्लफ्रेंड स्टेटस

इस जिंदगी को जीने की आरजू
बिन तेरे है अधूरी
तेरा साथ अगर मिल जाये
जिंदगी मेरी हो जाये पूरी।

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा
अभी ही आपको हैप्पी बर्थ डे कह दूँ
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।
Happy Birthday my Love

आपको यह याद दिलाने के लिए किसी
विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है कि
आप मेरे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं।
आप हर दिन प्यार करने के लायक हैं।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी गर्लफ्रेंड।

Girlfriend Birthday Shayari Image

आपकी मुस्कान से प्यारी
इस दुनिया में कुछ भी नहीं है
आज मैं कामना करता हूं कि
आपके पल आनंद और उल्लास से भरे हों।

तुमने मुझे एहसास कराया कि ‘प्यार’
का सही मायने में क्या मतलब है।
अब मैं तुम्हें और अधिक प्यार करना
बंद नहीं कर सकता!

Romantic Girlfriend Birthday Status Shayari

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे ‘I Love You’ लिखा है🎂😘🎂

janmdin mubarak ho girlfriend status

सजती रहे प्यार की महफ़िल,
हर पल सुहाना रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें,
कि हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
Happy Birthday My Love 😘🎂

गर्लफ्रेंड जन्मदिन शायरी

लेकर आया हूं पटाखे केक और मिठाई,
मेरी जान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।
Happy Birthday Girlfriend 🎉🎇🎂

pyar wali janamdin shayari

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
Happy Birthday My Love, I Love you

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

चांदनी से भी प्यारी रा
रात से प्यारी ज़िंदगी,
और ज़िंदगी से भी प्यारे आप।
Happy Birthday Girlfriend

जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो।

Girlfriend Ke Birthday Par Status

भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर।

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

पता नहीं कितना प्यार हो गया तुमसे मेरी जान,
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
लव यू जान

पनी प्यार भरी निगाहों से
मेरे दिल को घायल करने वाली
जान को जन्मदिन मुबारक हो।

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।

आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू।
Happy Birthday My Love

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
ग़म से कभी वास्ता न हो आपका
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको
हैप्पी बर्थडे मेरी गर्लफ्रेंड

आपका हर एक ख्वाब हकीकत बन जाए,
आपको आपकी हर एक चाहत मिल जाए,
बस मैं भी दुआ मांगता हूं उस खुदा से कि
इस जन्मदिन पर आपको खुशियों की जन्नत मिल जाए

जैसे आप हमेशा मुस्कुराती है,
वैसे आप हर कदम सफलता पाए
हर दिन सफलता की नई सीढ़ी आप चढ़ती जाए

इन्हें देखना मत भूलें

Birthday shayari for dad in hindi

Birthday shayari for brother in hindi

Wife birthday shayari in hindi

Maa par birthday shayari in hindi

Birthday shayari for sister

Birthday shayari for boyfriend

तो यह है Girlfriend Birthday Status in Hindi. कैसी लगी आपको यह शायरियां और स्टेटस? अपने विचार ज़रूर व्यक्त कीजियेगा। आपके कोई भी सुझाव हैं या फिर आप कोई टिपण्णी करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *