Home » Love 💓 » Girlfriend Shayari In Hindi | गर्लफ्रेंड के लिए प्यारी शायरी

Girlfriend Shayari In Hindi | गर्लफ्रेंड के लिए प्यारी शायरी

Girlfriend Shayari In Hindi: क्या आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए शायरी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे हैं। अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना एक ज़िम्मेदार बॉयफ्रेंड की निशानी होती है। आपको अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए वो सब कुछ करना चाहिए जो उसे खुश रखे। हर लड़की का सपना होता है की कोई उसे दिल से प्यार करे। वह अपने बॉयफ्रेंड के मुँह से प्यार भरी बातें सुनने के लिए आतुर रहती है। ऐसे में आपको उसकी इच्छा पूरी करने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

आज के इस लेख में आप पाएंगे Girlfriend Best Love Shayari, Romantic Hindi Status for Girlfriend वो भी फोटो और कॉपी बटन के साथ ताकि आप हर शायरी तुरंत कॉपी कर सकें। यहाँ दी गयी शायरियां और स्टेटस आपके प्यार को और भी ज़्यादा मज़बूत बनाने में आपकी मदद करेंगे। कई बार जो दिल में होता है उसे बताना आसान नहीं होता लेकिन आप इन शायरियों की सहायता से अपने दिल की बात आराम से कह सकते हैं।

Best Girlfriend Shayari In Hindi

तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों फूलों में भी ढूंढ सकता हूँ।

Girlfriend Shayari in Hindi Image

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम
आज दिल की एक एक धड़कन पर
हुकूमत है तुम्हारी। लव यू गर्लफ्रेंड।

मुझे कई बार प्यार हुआ,
लेकिन हमेशा तुमसे।

देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे।

Girlfriend Shayari Hindi Photo

थोड़ा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया।

मैं तुमसे प्यार करता हूँ और यह मुझे डराता है
मैं नहीं चाहता कि यह भावना गायब हो जाए।
मैं चाहता हूं कि तुम खुश रहो,
और मै यह भी चाहता हूं कि तुम मेरे साथ खुश रहो।

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा
हैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को

Girlfriend Shayari In Hindi

जिस तरह से मैंने चाहा तुझे,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे।

आपसे मिलने से पहले, मुझे कभी नहीं पता था कि
किसी को देखना और बिना किसी कारण के मुस्कुराना कैसा होता है।

तुम्हें पा लेने के बाद एक और चाहत है मेरी,
मैं जब भी जन्म लूँ तुमसे ही प्यार करूँ।

Girlfriend Shayari Love Image

मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती है।

मैं तुम्हें देखता हूं और अपना शेष जीवन
अपनी आंखों के सामने देखता हूं।
I Love You My Girlfriend

ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं

Girlfriend Shayari Hindi

बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का,
और मेरे खुदा हो सके तो कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे।

मैं कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें जितना प्यार करता हूं
उससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकता,
और फिर भी मुझे पता है कि मैं कल करूंगा।

Love Shayari for Girlfriend in Hindi

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं

Shayari for Girlfriend

अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां तेरे हिस्से में भी छोड़ आया हूँ

तुम्हारे बारे में सोचकर मैं जागता रहता हूँ
तुम्हारे सपने देखने से मुझे नींद आती
तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है।

सिर्फ एक बार आ जाओ हमारे दिल में
अपनी मोहब्बत देखने फिर
लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

Girlfriend Shayari Love Hindi

न कहते हो कुछ या न कहने कि ख्वाहिश है,
जो भी है पर तू मेरी है, और तुझे अपनाने कि मेरी ख्वाहिश है।

मुझे सोचता हूँ कि आपकी प्यारी बाहों में पिघलना
और अनंत काल तक वहीं रहना कैसा होगा।

कोई बड़ी गलती थोड़ी ना की है कि
मुझे जेल हो जाए, बस इश्क ही तो किया है।

Shayari for Girlfriend in Hindi

बादशाह थे हम अपने मिज़ाज़ के
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फ़कीर बना दिया।

यदि आप सौ वर्ष तक जीवित रहते हैं
तो मैं सौ वर्ष में एक दिन काम जीना चाहता हूं,
क्यूंकि मुझे आपके बिना कभी नहीं जीना है।

कभी सोचा नहीं था आपसे इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा नहीं जाएगा।

Girlfriend Ke Liye Shayari

जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम,
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत प्यार करते है हम।

मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी आत्मा का एक हिस्सा
हर चीज़ की शुरुआत से ही तुमसे प्यार करता है
शायद हम एक ही सितारे से हैं।
Love You Girlfriend

भर दूंगा तेरे दिल में इतना प्यार कि
जब साँस भी लोगी तो याद सिर्फ हमारी आएगी।

Girlfriend Ke Liye Shayari Image

लाजमी है तेरा खुद पे गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नहीं सकते।

जब कोई मुझसे मेरी लत के बारे में पूछता है
तो सबसे पहली चीज़ जो मेरे दिमाग में आती है वह आप हैं।

मोहब्बत की महफ़िलो में खुदगर्जी नही चलती
कमबख्त मेरे दिल पर मेरी मर्ज़ी नही चलती

Girlfriend Love Shayari in Hindi

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

गर्लफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी

काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाँ हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते,
पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता।

Love Shayari for Girlfriend

मुहब्बत के मुह्हले से गुजर के तो देख,
हर एक दीवार रंगीन नज़र आएगी

भुला न सकोगे मुझे भूल कर तुम ,
मैं अक्सर खयालो में आता रहूँगा ,
कभी याद बनकर तो कभी ख्वाब बनकर
मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा

कभी अलफ़ाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ
तुझे इस कदर चाहूँ की अपनी सांस भूल जाऊ

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी

ये न सोचा कभी हमने
कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा
कि हमने उनको दिया क्या है !

उनके हसीं को क्या देख लिया
लगता है हम दीवाना हो गए I

ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं रुसवाई से डरते हैं,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं

Best Girlfriend Shayari Image

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।

तुझे प्यार मैं इतनी शिद्दत से करूँ
की उस मीठे दर्द से तेरी आह निकल जाये

Romantic Hindi Status for Girlfriend

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल के कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है

Girlfriend Shayari Romantic

फिर से वह सपने सजाने चला हूँ
उम्मीदों के सारे दीये जलाने चला हूँ
अंजाम तो मेरा बुरा ही होगा
फिर भी तुम्हें अपना बनाने चला हूँ

प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए
कि किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी न टूटे।

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी

Girlfriend Shayari Status Image

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता

कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे
मगर तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा

ज़ुल्फ़ों में तेरी हैं मेरी जन्नत बसी,
हर गम को छुपा लेती है तेरी ये दिलकश हंसी

Romantic Girlfriend Shayari Image

मेरी हर याद में तेरी सूरत हैं बसी,
जो तुम मिल जाओ तो मेरी दुनिया में आ जाये दिलकशी

हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है
वरना हमें भी चाहने वाले बहुत हैं

तुम कुछ भी सोचों मेरे बारे में
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता।

ख्याल रखा करो अपना
क्योंकि, मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है।

सच्चा प्यार वह होता है जो
आपके बारे में सब कुछ जानता हो
फिर भी आपसे प्यार करता है।

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।

क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है।

उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है।

यहाँ पर Girlfriend Shayari In Hindi का यह पृष्ठ समाप्त होता है। मैं ऐसी आशा करती हूँ की आप सभी को यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। आप चाहें तो यहाँ की फोटो को सेव भी कर सकते हैं। प्यार भरी ऐसी और शायरियों के लिए Love केटेगरी में जाएं।मिलते हैं आपसे नयी शायरी के साथ।

ख़ास आपके लिए 😊

Romantic Love Shayari In Hindi

Intezaaar Shayari Hindi Mein

Tareef Shayari Hindi Mein

Pyar Ka Izhaar Shayari

Gulab Shayari Hindi Mein

Shayari for Boyfriend in Hindi

हेलो दोस्तों! मैं हूँ साक्षी (Shayari Wali) और मुझे इंटरनेट पर काम करना बहुत पसंद है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है। उम्मीद है यहाँ दिया गया कंटेंट आपके काम आया।

Leave a Comment