Gussa Shayari Hindi Mein: स्वागत है आपका एक नए लेख पर जहाँ आपको गुस्से पर शायरी, gussa status in hindi मिलेगी। यह गुस्सैल शायरी स्टेटस पर भी लगाई जा सकती है। गुस्सा मानव के अनेक व्यवहारों में से एक ऐसा व्यवहार है जिस पर नियंत्रण पाना काफी कठिन है। हालाँकि कुछ जगहों पर गुस्सा जायज़ होता है लेकिन जहाँ तक हो सके गुस्सा होने से बचना चाहिए, क्यूंकि यह हर बार काम नहीं आता। कई बार गुस्सा आने पर Mood Off भी हो जाता है। अगर आप गुस्से के लिए शायरी खोज रहे हैं तो यहाँ आपको वो सब मिलेगा जो आप ढूंढ रहे हो। यह शायरियां आपको अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए भी मदद करेंगी।
जीवन में हर व्यक्ति को आवश्यकता के अनुसार गुस्सा करना चाहिए। ऐसा कहा गया है की लातों के भूत बातों से नहीं मानते, ऐसे लोगों के लिए गुस्सा ज़रूरी हो जाता है। गुस्से के भी कई रूप हैं। माता पिता का अपने बच्चों पर गुस्सा होना, पति-पत्नी का गुस्सा, शिक्षकों का अपने विद्यार्थियों पर गुस्सा होना, आदि। ऐसे में इंसान को यह ध्यान में रखना चाहिए की गुस्से में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें क्यूंकि गुस्से में लिया हुआ फैसला अंत में गलत साबित होता है।
Gussa Shayari Hindi Mein
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते है,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है।
जो लोग अक्सर गुस्सा दिखाया नहीं करते,
वही गुस्से में रो दिया करते है।
जब भी तुम्हे गुस्सा आए
तो हम पर बरस जाया करो
तेरी खामोशी हमे मार देती है
जो गुस्से को कंट्रोल करना सीख गया
उसे रिश्तों का असली मतलब समझ आ गया
हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता है,
हमारी आंखों में प्यार,
उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है।
जब आप अपने गुस्से पर काबू पा लेते हो,
तो आप अपने आप पर काबू पा लेते हो।
आँखें भर जाती है
जब वो गुस्सा हो जाती है
खाना पानी कुछ अच्छा नही लगता
जब वो रूठ जाती है
गुस्सा इंसान की कमजोरी दर्शाता है
जो इसे रोक लेता है समझदार कहलाता है
जैसे बिन बादल बरसात नहीं होती,
जैसे बिन चाँद कभी रात नहीं होती,
ऐसे ही गुस्सा छोड़ो मेरी जान,
क्योंकि मरने के बाद बात नहीं होती।
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्योंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार।
दिल की आग कभी होठों पे मत लाना दोस्त,
बेकसूर लोग जल जायेंगे, गुस्सा मत करना कभी।
गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,
तकलीफ़ भले मुझको दे, दर्द उसको
होता है।
बेहद गुस्सा करते हो आजकल,
नफरत करने लगे लगे हो,
या मोहब्बत ज्यादा हो गयी।
सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता हैं,
जब प्यार भी हम करें, इंतज़ार भी हम करें,
जताये भी हम और रोयें भी हम।
उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्यूंकि ना तो उनका गुस्सा कम होता है और ना मेरा प्यार।
गुस्से के कुछ अलग स्वभाव है
मिनटो मे यह सबके भाव बदल देता है
गुस्से में जो छोड़ जाये वो वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला कभी वापस नहीं आता।
दूसरों पर गुस्सा करना चोट के समान है,
खुद पर गुस्सा करना खुद को तराशने के सामान हैI
बात अगर आत्म-सम्मान की हो,
तो गुस्सा करने में कोई बुराई नहीं हैI
तुझसे गुस्सा क्या करना
जब तुम मेरे हो ही नहीं।
गुस्से वाली हिंदी शायरी
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है,
वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है।
गुस्सा करता हूँ तुम पर,
तुमसे नाराज़ भी हो जाता हूँ,
लेकिन फिर भी यकीन मानो,
सिर्फ तुझे ही चाहता हूँ।
तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे।
नफ़रत और गुस्सा आता है खुदपर,
के क्यों आपसे दिल लगाया,
लेकिन आपने तो मासूम से अरमानों को,
आसानी से मरोड़कर रख दिया।
ना तो तेरी शान कम होती
ना ही रूतबा घटता ,
जो गुस्से में कहा तुमने
वही हंस के कहा होता।
ये जो मासूम लोग होते है न ,
वो गुस्से में भी रोने लगते है।
कैसे कह दें कि उनके कुछ नहीं लगते हम,
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक है।
तुम पर गुस्सा आता ही नहीं,
ना जाने कितनी मुहब्बत कर बैठा हूँ तुमसे।
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।
गुस्सा भी समय-समय पर
करना ठीक होता है ,
पर कहां और कब करना है
ये समझना मुश्किल होता है।
इतनी सारी शिकायतें थी उनके आने
से पहले,उन्होंने आकर हाल क्या पूछा,
अपनी शिकायतों पे गुस्सा आ गया।
कुछ पल का गुस्सा रोक कर सब सही करना या
कुछ पल के गुस्से के लिए सब ख़तम करना
यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
दिन गुजर गया रात भी बीत गई
हमारे के आगे उनकी नाराजगी जीत गई
वो शांत होकर भी सुनाई देती है
चुप है वो फिर भी क्यों सुनाई देती है।
उसके गुनाहों की सज़ा महज माफी नहीं
मैने उसे कुछ नहीं कहा क्या इतना काफी नहीं?
वैसे तो बहुत अच्छा हूँ मैं
पर सिर्फ गुस्सा न आने तक
जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है
Gussa Shayari Status
आ जाये अगर गुस्सा मुझ पर तो दूर न कर देना ख़ुद से,
तो पहले ही जता देना मुझसे मैं चूम ललाट मना लूँगी तुम्हे।
मासूम-सी आँखों में मासूम-सा
अब कुछ न रहा,
रहने को गुस्सा और दर्द तो रहा,
बस भरोसा ही न रहा।
ज़िन्दगी को कुछ ऐसे जीना है,
धोखा खाना और गुस्सा पीना है।
हम जानते है मायने रिश्तों के,
इसलिए गुस्सा हम नही हो पाते,
समझ सकते है हम उनकी तकलीफ
को,हमे जो अपना हक्क समजते है।
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता टूट जाता है,
जब होश आता है तो वक़्त निकाल जाता है ।
कहने को तो अनेक शिकायतें थी उनसे,
वो ज़रा सा पास क्या आए,
सारा गुस्सा मोम सा पिघल गया।
एक पल में खिलखिला कर हँसती है,
एक पल में गुस्से से तिलमिलाती है,
कुछ ज़िन्दगी सी है माशूका मेरी।
ये जो मेरे गुस्से को भी मुस्कुराहट में
बदल देते हो, बस यही वजह कि तुम
दिल को इतना भाते हो।
गुस्से का अपना अलग अंदाज़ है
ये उसी पे फिदा है जो बेहद खास है।
तुम्हे गुस्सा करने का हक़ है,
मुझ पर नाराजगी में,
ये मत भूल जाना कि हम,
बहुत प्यार करते है तुमसे।
ए उम्र, तुझपर गुस्सा कर देना छोड़ दिया है हमने।
वरना दुनिया तो हर वक़्त एहसास दिलाती है तुम्हारा।
कभी वो गुस्सा करती हैं कभी हम गुस्सा करते हैं,
भूल जाते हैं हर बार पर दोबारा वही किस्सा करते हैं।गुस्सा बहुत चतुर होता है अक्सर
कमजोर पर ही निकलता है।
बहुत अजीब चल रहा है आज कल
का रिश्ता,मुझे गुस्सा नहीं आता और
उसे प्यार नहीं आता
गुस्से में बोला गया एक भी शब्द
इतना जहरीला होता है कि प्यार
से बोले हज़ार शब्दों को नष्ट कर
देता है
ना जाने क्यूं नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छूट गई मनाने की।
गुस्सा कर लो चाहे जितना पर
नफरत मुझसे मत करना,
क्योंकि गुस्सा करोगे तो मनाऊंगा
नफरत किया तो बिगड़ जाऊंगा।
किसी का प्यार जीतने के लिए
आपको उनके गुस्से को भी जीतना होगा
प्यार बिना सोचे समझे किया जा सकता है,
गुस्सा बहुत सोच समझ कर ही करना चाहिएI
ना तेरी शान कम होती ना रूतबा
ही घटा होता जो गुस्से में कहा तुमने
वही हंस के कहा होता
गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी न करू
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है
रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है कोई सागर की रेत नहीं,
जो लिख के नाम आपका मित देंगे
गुस्सा क्यों करते हो बात-बात पर तुम,
शक ज्यादा करते हो या प्यार तुम?
बेवजह किसी पर गुस्सा ना करना ऐ दोस्त,
सुना है अक्सर रिश्ते बिखर जाया करते हैं।
अक्सर कामयाबी की बात
वही करता है जो इंसान क्रोध
का लगाम अपने हाथ में रखता है
जब-जब इंसान को गुस्सा आता है
तब-तब उसकी कमजोरी का
एहसास दिलाता है
यह भी देखें
तो दोस्तों ये थी Gussa Shayari Hindi Mein जिन्हे आप अपने गुस्से को कण्ट्रोल करने या किसी को समझने के लिए प्रयोग कर सकते हो। मैं उम्मीद करती हूँ के आपको यह गुस्से वाली शायरियां पसंद आयी। अपनी टिपण्णी देना मत भूलियेगा।