Festivals 🎊

Hanuman Jayanti Status In Hindi | 2023 हनुमान जयंती बधाई

Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti Status In Hindi: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए लेख में जहाँ आपको हनुमान जयंती के लिए बधाई सन्देश, स्टेटस और फोटो मिलेंगी। हनुमान जयंती हिन्दुओं द्वारा मनाये जाने वाला एक त्यौहार है जो चैत्र महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था और उनके जन्म दिवस पर हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है। हनुमान जी, जो की भगवान शिवजी के अवतार हैं वे चिरंजीवी भी हैं।

इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जायेगी। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है और उनके साथ साथ श्री राम जी को भी पूजा जाता है क्यूंकि हनुमान जी राम जी के परम भक्त कहलाये जाते हैं। इस पृष्ठ पर आप Hanuman Jayanti Wishes In Hindi, Hanuman Jayanti Ki Shubhkamnayein प्राप्त करेंगे जिन्हे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हो।

Best Hanuman Jayanti Status In Hindi

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

Hanuman Jayanti Status

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।

हनुमान है नाम वैभवशाली
हनुमान जी करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

Hanuman Jayanti Status Image

जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में
हनुमान जयंती की बधाई हो।

Happy Hanuman Jayanti Status

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
जय बजरंगबली!

हनुमान जयंती बधाई हिंदी में

बस नाम लेते रहो श्री राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान जी का

हनुमान जयंती बधाई

दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में
शुभ हनुमान जयंती। जय हनुमान।

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की बधाई। जय हनुमान।

Hanuman Jayanti Wishes Image

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और जेवर
पर कहां से लाओगे राम भक्तो वाले तेवर
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामयाएं।

हनुमान जी आपकी पूजा से हर काम होता है,
दर पर आते ही दूर अज्ञान होता है,
श्री रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
शुभ हनुमान जयंती।

Best Hanuman Jayanti Wishes

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,दुःख-भंजन
निरंजन करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामयाएं।

Happy Hanuman Jayanti Images

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
शुभ हनुमान जयंती।

Happy Hanuman Jayanti Status Image

लाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर
वज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर.
हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों बधाई।
Happy Hanuman Jayanti

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
शुभ हनुमान जयंती।

Happy Hanuman Jayanti Photo

करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

Hanuman Jayanti Status Photo

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और
दिमाग थोडा गरम है बस बाकी सब
मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है |
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जयंती मुबारक हो।

जो मुश्किल से मिले वो है प्यार,
जो नसीब से मिले वो है हनुमान,
आपकी याद से शुरू होती है मेरी सुबह,
तो फिर कैसे कहदू मेरा दिन खराब है।
हैप्पी हनुमान जयंती। जय बजरंग बलि।

तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

जन्म दिन है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

आपको यह भी पसंद आएंगे

Bajrang Bali Par Shayari

Good Morning Shayari in Hindi

Himmat Shayari Hindi Mein

तो दोस्तों ये थीं Hanuman Jayanti Status In Hindi. अगर आप ऐसे और स्टेटस और इमेज चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं। आपके सुझाव मिलते ही और स्टेटस अपलोड किये जायेंगे। मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

Shares:

Related Posts

happy diwali
Festivals 🎊

Happy Diwali Shayari in Hindi | दीपावली शायरी हिंदी में

Happy Diwali Shayari in Hindi: भेजें अपने दोस्तों और परिवार वालों को दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश कुछ बेहतरीन शायरी के साथ। पेश है दीपावली की शायरियां और स्टेटस जिनकी मदद
shivratri shayari hindi mein
Festivals 🎊

Maha Shivratri Shayari Hindi Mein | 🔱 महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी

Maha Shivratri Shayari: हेलो दोस्तों, यहाँ आप महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी फोटो और copy बटन के साथ पाएंगे। शिवजी की शिवरात्रि के लिए शायरी त्रिशूल, शिवलिंग, महादेव की फोटो से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *