Hanuman Jayanti Status In Hindi: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए लेख में जहाँ आपको हनुमान जयंती के लिए बधाई सन्देश, स्टेटस और फोटो मिलेंगी। हनुमान जयंती हिन्दुओं द्वारा मनाये जाने वाला एक त्यौहार है जो चैत्र महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था और उनके जन्म दिवस पर हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है। हनुमान जी, जो की भगवान शिवजी के अवतार हैं वे चिरंजीवी भी हैं।
इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जायेगी। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है और उनके साथ साथ श्री राम जी को भी पूजा जाता है क्यूंकि हनुमान जी राम जी के परम भक्त कहलाये जाते हैं। इस पृष्ठ पर आप Hanuman Jayanti Wishes In Hindi, Hanuman Jayanti Ki Shubhkamnayein प्राप्त करेंगे जिन्हे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हो।
Best Hanuman Jayanti Status In Hindi
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
हनुमान है नाम वैभवशाली
हनुमान जी करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में
हनुमान जयंती की बधाई हो।
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
जय बजरंगबली!
हनुमान जयंती बधाई हिंदी में
बस नाम लेते रहो श्री राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान जी का
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में
शुभ हनुमान जयंती। जय हनुमान।
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की बधाई। जय हनुमान।
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और जेवर
पर कहां से लाओगे राम भक्तो वाले तेवर
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामयाएं।
हनुमान जी आपकी पूजा से हर काम होता है,
दर पर आते ही दूर अज्ञान होता है,
श्री रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
शुभ हनुमान जयंती।
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,दुःख-भंजन
निरंजन करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामयाएं।
Happy Hanuman Jayanti Images
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
शुभ हनुमान जयंती।
लाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर
वज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर.
हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों बधाई।
Happy Hanuman Jayanti
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
शुभ हनुमान जयंती।
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और
दिमाग थोडा गरम है बस बाकी सब
मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है |
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जयंती मुबारक हो।
जो मुश्किल से मिले वो है प्यार,
जो नसीब से मिले वो है हनुमान,
आपकी याद से शुरू होती है मेरी सुबह,
तो फिर कैसे कहदू मेरा दिन खराब है।
हैप्पी हनुमान जयंती। जय बजरंग बलि।
तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
जन्म दिन है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
आपको यह भी पसंद आएंगे
तो दोस्तों ये थीं Hanuman Jayanti Status In Hindi. अगर आप ऐसे और स्टेटस और इमेज चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं। आपके सुझाव मिलते ही और स्टेटस अपलोड किये जायेंगे। मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।