Festivals 🎊

Happy Dussehra Status in Hindi | विजयदशमी स्टेटस हिंदी में

Happy Dussehra

Happy Dussehra Status in Hindi: भारतीय त्योहारों में दशहरा एक जाना माना त्यौहार है जो हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। दशहरा को विजयदशमी भी कहा जाता है। “विजय” मतलब जीत और “दशमी” मतलब दसवां दिन। यह त्यौहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को मनाया जाता है। इसी कारण इसे विजयदशमी भी कहते हैं। इसे मानाने के लिए आपको यहाँ Dusshera Status Hindi Mein, Happy Dussehra Shayari in Hindi प्राप्त होगी जिन्हे आप अपने परिवार वालों, दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजकर एक दूसरे को बधाई दे सकोगे। दशहरे के 20 दिन बाद दिवाली भी बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है।

Best Happy Dussehra Status in Hindi

होती जीत सत्य की और असत्य की हार,
यही सन्देश देता है दशहरा का त्यौहार।
Happy Dussehra

happy dussehra status in hindi

आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा।

जरूरी है अपने ज़ेहन में राम को ज़िन्दा रखना,
दोस्तो पुतले जलाने से कभी रावण नहीं मरते।
दशहरे की आपको हार्दिक शुभ कामनायें!

जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जीतना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल ये आपको सारी खुशियाँ।

happy dussehra status hindi image

होती जीत सत्य की और असत्य की हार,
यही सन्देश देता है दशहरा का त्यौहार।

निर्बल के बल राम हैं, निर्धन के धन राम।
रावण वह जो किसी के, आया कभी न काम।
दशहरे की बहुत बहुत बधाई

विजयदशमी के स्टेटस हिंदी में

अधर्म पर धर्म के प्रतीक
की चारो ओर जय जयकार हो
इस विजयदशमी पर आपके
द्वार में खुशियां हजार हो

विजयदशमी स्टेटस हिंदी में

राम की महिमा और हार असत्य की,
बुरा अंत बुराई का, जीत सत्य की,
दशहरे के इस संदेश को अपना लें,
दूर हो जायेगी सब चिंता व्यर्थ की।

दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा।

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम ना करो गुणों पर
यही हैं इस दिवस की सीख

happy dussehra jai shri ram status

बहन के सम्मान की खातिर, भगवान् से भी
लड़ने को तैयार हूँ मैं।
हाँ इस समाज के लिए,
कलयुग में रावण का अवतार हूँ मैं।

Dussehra Par Shayari Hindi Mein

ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो
जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ

happy dussehra status shayari in hindi

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
श्री राम बनने के लिए !!
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.
Happy Dussehra Sabhi Ko

बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता हैं।
और भाई के साथ से श्रीराम जीत सकते हैं।
तो हम किस घमंड में हैं सदा साथ रहिये
कोशिश करें की परिवार कभी ना टूटे।

जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जितना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल जाये आपको सारी खुशियाँ

आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से

अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा।

बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास।

इस से पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरो की तरह आम हो जाए।

दशहरा एक उम्मीद जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है,
जो चलता है सत्य की राह पर
वो विजय का प्रतीक बन जाता है।

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा।

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए

जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जितना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल जाये आपको सारी खुशियाँ

कितनी बार बेरहमी से मरे हुए रावण को जलाओगे,
अपने भीतर झांकोगे तो एक नही अनके रावण पाओगे।

आपको यह भी देखने चाहिए

Happy Navratri Status in Hindi

Cricket Shayari in Hindi

Whatsapp DP in Hindi

Flower Shayari Hindi Mein

तो यह थे Happy Dussehra Status in Hindi जिन्हे आप इस दशहरा के त्यौहार पर बधाई के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हो। आप चाहें तो ऊपर दी गयी फोटो भी सेव कर किसी को भी सेंड कर सकते हो। कैसे लगे आपको यह स्टेटस? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं। आपको और आपके परिवार को दशहरे की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।

Shares:

Related Posts

holi shayari in hindi
Festivals 🎊

70+ Happy Holi Shayari in Hindi | होली पर शायरी स्टेटस

Happy Holi Shayari in Hindi: होली के ऊपर बेहतरीन शायरी, बधाई सन्देश और स्टेटस फोटो इमेज के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम के लिए यहाँ पर उपलब्ध है। Holi whatsapp
navratri hindi status
Festivals 🎊

Happy Navratri Status In Hindi | नवरात्री शायरी हिंदी में

Happy Navratri Status In Hindi: नमश्कार दोस्तों! आज यहाँ आपको नवरात्री के लिए स्टेटस और शायरी प्राप्त होंगी। Navratri ke liye shayari जिन्हे आप अपने परिजनों को भेज सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *