Family 🏠

Happy Father’s Day Status Hindi Mein | पिता दिवस की बधाई

Happy Father's Day

Happy Father’s Day Status Hindi Mein: मनाएं इस साल का पिता दिवस खास फादर्स डे स्टेटस के साथ। वैसे तो हर दिन पापा के लिए ख़ास ही होता है पर साल का यह दिन काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। पिता दिवस, एक ऐसा दिन जो उस व्यक्ति को समर्पित है जो अपना जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर देता है। यहाँ पर आपको Father’s Day Whatsapp Status, Father’s Day Par Shayari फोटो के साथ प्राप्त होने वाले हैं जिनकी सहायता से आप यह खास दिन अच्छे से मन पाएंगे।

Best Happy Father’s Day Status Hindi Mein

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Father's Day Status Hindi

मां के बिना घर सुना होता है
और पिता के बिना जिंदगी
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जिंदगी का हर एक सफर
आसान बन जाता है,
जब मेरे पापा मुझसे कहते हैं,
बेटा तू चल मैं आता हूं।
हैप्पी फादर्स डे।

नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखाती हूं,
जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे,
मैं उन्हें पापा बुलाती हूं। हैप्पी फादर्स डे।

Fathers Day Par Shayari

न मजबूरियां रोक सकीं
न मुसीबतें ही रोक सकीं
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।
पितृ दिवस की बधाई

Father's Day Status Hindi Mein

चुपके से 1 दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में
पितृ दिवस की बधाई

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं।

दुख चाहे कितना भी आये
लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते ऐसे होते हैं पिता
हैप्पी फादर्स डे 2023

Father's Day Quote in Hindi

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
पितृ दिवस की बधाई

Best Father's Day Status

पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा

मेरे परिवार की हिम्मत
और विश्वास है मेरे पापा,
मेरी उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा

Father's Day Whatsapp Status Hindi

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
हैप्पी फादर्स डे

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी बस एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

इन्हें देखना न भूलें

पिता दिवस 2023 की बधाई

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
पितृ दिवस की बधाई

पिता दिवस की बधाई स्टेटस

कितनी भी संपत्ति क्यों ना आ जाए
अगर जिस घर में माता पिता सुखी नही
वो संपत्ति राख के समान है।
हैप्पी फादर्स डे

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Father's Day Status in Hindi

निया में बहुत संघर्ष है
ये मैंने बड़े होकर जाना जब बच्चा था,
पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
पितृ दिवस की बधाई

जन्म दिया है इस दुनिया में अगर मां ने
तो जानेगा जिससे ये जग, वो पहचान है पिता।

Father's Day Whatsapp Status

पिता जीवन है, शक्ति है, संबल है
पिता श्रृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

पहली बार जब सड़क पर तूने उंगली पकड़कर घुमाया,
पता नहीं कब दिन बीत गए और खुद से चलने लगा।
पितृ दिवस की बधाई

Pita Diwas Ki Shubhkamnayein Status

जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
पहले पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो
और दूसरी माता जिसने दुख में पुकारा हो।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।
पितृ दिवस की बधाई

Father's Day Status Hindi Image

हे भगवान मेरे पिता को यू सलामत रखना
अगर जरूरत पड़े तो मेरी उम्र भी उन्हें लगा देना।

मेरी पहचान आप हो पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

Father's Day Status Hindi Photo

पिता अमीर हो या गरीब यह वह इंसान है,
जिसके साएं में बेटियां हमेशा राज करती है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Father’s Day Shayari in Hindi

जो चाहूं वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

Happy Father's Day Status Photo

है तमन्ना मेरी, मैं अपने पापा का सपना पूरा करूंगा,
चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत क्यों ना करनी पड़े।

हे परमात्मा!
मेरे पिता के लिए बस इतना करना
मैं जब तक रहूं, कभी उनके जीवन में दुख ना देना।
पितृ दिवस की बधाई

बचपन से लेकर जवानी तक
उस पिता की दौलत पर ऐश किया,
बुढ़ापा आने पर उन्हें कैसे भूल जाऊं।
हैप्पी फादर्स डे।

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Father's Day Shayari Status

हैप्पी फादर्स डे
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है सब गर पिता का साथ है

दुनिया के भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे ख़ुदा मेरे तक़दीर है
हैप्पी फादर्स डे

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है
बल्कि वह उस तरह से जीता है और
दिखाता है कैसे जीना है। हैप्पी फादर्स डे

हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हमने।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Pita Diwas Hindi Status

आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आंखें कभी नम नहीं होतीं।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
हैप्पी फादर्स डे।

पिता वो अनमोल रिश्ता होता है
जिसके गुस्से में प्यार होता है,
डांट में अपनापन होता हैं
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डे

छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
हैप्पी फादर्स डे

गर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला
हैप्पी फादर्स डे

हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
पितृ दिवस की बधाई

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है

पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है​
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

जो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूं, वो है मेरा सारा संसार
पितृ दिवस की बधाई

कृपया इन्हें देखना न भूलें

Pati Patni Love Shayari

Rishtey Shayari in Hindi

Bhai Behen Ke Liye Shayari

Maa Beti Hindi Status

Vishwas Shayari Hindi Mein

इसी के साथ यह “Happy Father’s Day Status Hindi Mein” का यह आर्टिकल यहाँ पर समाप्त होता है। इन स्टेटस और फोटो को आप पिता दिवस 2023 के दिन अपने किसी भी सोशल अकाउंट पर लगा सकते हो या अपने पिताजी को भेज सकते हो। उम्मीद करती हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप फादर्स डे पर और स्टेटस चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स का प्रयोग ज़रूर करें। धन्यवाद।

Shares:

Related Posts

papa par shayari hindi me
Family 🏠

Papa Ke Liye Shayari | पिताजी पर शायरी स्टेटस

Papa Ke Liye Shayari: हेलो दोस्तों। आपको यहाँ पिताजी के लिए हिंदी शायरी और स्टेटस फोटो के साथ मिलेगी जो आप फेसबुक या व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम पर लगा सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *