Happy Father’s Day Status Hindi Mein: मनाएं इस साल का पिता दिवस खास फादर्स डे स्टेटस के साथ। वैसे तो हर दिन पापा के लिए ख़ास ही होता है पर साल का यह दिन काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। पिता दिवस, एक ऐसा दिन जो उस व्यक्ति को समर्पित है जो अपना जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर देता है। यहाँ पर आपको Father’s Day Whatsapp Status, Father’s Day Par Shayari फोटो के साथ प्राप्त होने वाले हैं जिनकी सहायता से आप यह खास दिन अच्छे से मन पाएंगे।
Best Happy Father’s Day Status Hindi Mein
निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मां के बिना घर सुना होता है
और पिता के बिना जिंदगी
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिंदगी का हर एक सफर
आसान बन जाता है,
जब मेरे पापा मुझसे कहते हैं,
बेटा तू चल मैं आता हूं।
हैप्पी फादर्स डे।
नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखाती हूं,
जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे,
मैं उन्हें पापा बुलाती हूं। हैप्पी फादर्स डे।
न मजबूरियां रोक सकीं
न मुसीबतें ही रोक सकीं
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।
पितृ दिवस की बधाई
चुपके से 1 दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में
पितृ दिवस की बधाई
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं।
दुख चाहे कितना भी आये
लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते ऐसे होते हैं पिता
हैप्पी फादर्स डे 2023।
यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
पितृ दिवस की बधाई
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा
मेरे परिवार की हिम्मत
और विश्वास है मेरे पापा,
मेरी उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
हैप्पी फादर्स डे।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी बस एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
इन्हें देखना न भूलें
पिता दिवस 2023 की बधाई
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
पितृ दिवस की बधाई
कितनी भी संपत्ति क्यों ना आ जाए
अगर जिस घर में माता पिता सुखी नही
वो संपत्ति राख के समान है।
हैप्पी फादर्स डे।
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
निया में बहुत संघर्ष है
ये मैंने बड़े होकर जाना जब बच्चा था,
पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
पितृ दिवस की बधाई
जन्म दिया है इस दुनिया में अगर मां ने
तो जानेगा जिससे ये जग, वो पहचान है पिता।
पिता जीवन है, शक्ति है, संबल है
पिता श्रृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पहली बार जब सड़क पर तूने उंगली पकड़कर घुमाया,
पता नहीं कब दिन बीत गए और खुद से चलने लगा।
पितृ दिवस की बधाई
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
पहले पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो
और दूसरी माता जिसने दुख में पुकारा हो।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।
पितृ दिवस की बधाई
हे भगवान मेरे पिता को यू सलामत रखना
अगर जरूरत पड़े तो मेरी उम्र भी उन्हें लगा देना।
मेरी पहचान आप हो पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
पिता अमीर हो या गरीब यह वह इंसान है,
जिसके साएं में बेटियां हमेशा राज करती है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Father’s Day Shayari in Hindi
जो चाहूं वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
है तमन्ना मेरी, मैं अपने पापा का सपना पूरा करूंगा,
चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत क्यों ना करनी पड़े।
हे परमात्मा!
मेरे पिता के लिए बस इतना करना
मैं जब तक रहूं, कभी उनके जीवन में दुख ना देना।
पितृ दिवस की बधाई
बचपन से लेकर जवानी तक
उस पिता की दौलत पर ऐश किया,
बुढ़ापा आने पर उन्हें कैसे भूल जाऊं।
हैप्पी फादर्स डे।
क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी फादर्स डे
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है सब गर पिता का साथ है
दुनिया के भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे ख़ुदा मेरे तक़दीर है
हैप्पी फादर्स डे
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है
बल्कि वह उस तरह से जीता है और
दिखाता है कैसे जीना है। हैप्पी फादर्स डे
हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हमने।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आंखें कभी नम नहीं होतीं।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
हैप्पी फादर्स डे।
पिता वो अनमोल रिश्ता होता है
जिसके गुस्से में प्यार होता है,
डांट में अपनापन होता हैं
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डेछोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
हैप्पी फादर्स डे
गर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला
हैप्पी फादर्स डे
हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
पितृ दिवस की बधाई
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
जो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूं, वो है मेरा सारा संसार
पितृ दिवस की बधाई
कृपया इन्हें देखना न भूलें
इसी के साथ यह “Happy Father’s Day Status Hindi Mein” का यह आर्टिकल यहाँ पर समाप्त होता है। इन स्टेटस और फोटो को आप पिता दिवस 2023 के दिन अपने किसी भी सोशल अकाउंट पर लगा सकते हो या अपने पिताजी को भेज सकते हो। उम्मीद करती हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप फादर्स डे पर और स्टेटस चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स का प्रयोग ज़रूर करें। धन्यवाद।