Happy Navratri Status In Hindi: नमश्कार दोस्तों! आज यहाँ आपको नवरात्री के लिए स्टेटस और शायरी प्राप्त होंगी। Navratri ke liye shayari जिन्हे आप अपने परिजनों को भेज सकते हो। नवरात्रे का मतलब “नौ रातें”, इन 9 रातों में देवी दुर्गा जी की 9 रूपों की पूजा की जाती है। यह हिन्दुओं का एक धार्मिक त्यौहार है जो भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। एक साल में नवरात्री 4 बार अलग अलग महीने में आती है और यह महीने हैं माघ, चैत्र, आषाढ,और अश्विन।
2023 अक्टूबर में नवरात्री की तिथियां
साल 2023 में शारदीय नवरात्री 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2023 तक मनाई जाएगी। इसका मतलब 22 अक्टूबर को अष्टमी और 23 अक्टूबर को नवमी होगी। यह एक पवित्र त्यौहार है जिसे हर्ष, उल्लास, भक्ति के साथ मनाया जाता है। नवरात्रों के दौरान लोग मांसाहारी भोजन, शराब जैसी चीज़ों का सेवन नहीं करते। कई लोग 9 दिनों तक व्रत रखते हैं और आखरी नवरात्री के दिन 9 छोटी कन्याओं की पूजा कर अपने व्रत पूर्ण करते हैं।
Happy Navratri Status in Hindi
लाल फूलों की माला से सजा माँ का दरबार,
पुलकित हुआ मन, उतावला हुआ संसार,
माँ अपने क़दमों से आयी है आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्योहार।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
नवरात्री की शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी का हाथ हो, सरस्वती जी का साथ हो
गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
आपको और आपके परिवार को शुभ नवरात्री।
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना,
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं
Happy Navratri
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
आप सभी को शुभ नवरात्रि।
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी का जयकारा लगाएं,
बड़ा अच्छा लगता हैं।
नवरात्री की शुभकामना।
दिव्य है आंखों का नूर करती है संकट दूर
माँ की छवि निराली है नवरात्रि में आई खुशहाली है।
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया |
जय शेरोंवाली माँ | हैप्पी नवरात्री।
Happy Navratri Status Images
शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ।
शुभ नवरात्रि की बधाई।
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏
माँ का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि। जय माता दी।
घरों मे माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह
सुख-शांति का वास हो
माँ दुर्गा हमें सर्वश्रेष्ठ बनने का
साहस-इच्छा-धैर्य प्रदान करें
और उनकी असीम कृपा हम पर बनी रहे।
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं।
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार।
शुभ नवरात्रि। जय माता दी।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जिसने सच्चे मन से, जय माता दी बोल दिया,
समझो माता रानी ने उसके लिए,
कुबेर का खजाना खोल दिया।
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,
माँ तेरे आशीष में प्रेम है
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,
माँ तेरी आराधना मे शांति है।
नवरात्रि की शुभकामना।
नवरात्रि में किस दिन किस देवी की पूजा होती है?
आप सबको पता होगा की नवरात्रों में हर एक दिन देवी के अलग अलग रूप की पूजा होती है। इसलिए नवरात्रों में देवी दुर्गा जी के 9 रूपों की पूजा की जाती है। यह 9 रूप हैं:
- पहला दिन: देवी शैलपुत्री
- दूसरा दिन: देवी ब्रम्ह्चारिणी
- तीसरा दिन: देवी चंद्रघंटा
- चौथा दिन: देवी कुष्मांडा
- पांचवा दिन: देवी स्कन्द माता
- छठा दिन: देवी कात्यायनी
- सातवां दिन: देवी कालरात्रि
- आठवां दिन: देवी महागौरी
- नौवां दिन: देवी सिद्धिदात्री
Navratri Par Hindi Shayari
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है
लाता इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे जो कुछ
आपका दिल है चाहता नवरात्रि की शुभ कामनायें.
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना
माँ भरती झोली खाली माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को नवरात्रि की शुभकामनाएं
माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
नवरात्री शायरी हिंदी में
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ,
शुभ नवरात्रि
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्री का त्योहार आया है,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l जय माता दी l
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी
जाओ सभी, की आज जगरात्रि है,
माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि है
माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्रि
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री
हे माँ! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
लाल रंग से सज़ा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
जो भी जाता है माँ के द्वार मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली मां संकट हरने वाली
माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
रूठी है मैया तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे रिझा लेंगे।
अवतार पालन हार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सब की रक्षा का अवतार है माँ,
नवरात्री की शुभकामनाएँ
क्या पापी, क्या घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके तेरे दर से सभी जाते हैं
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी “माँ”
कैसे बताऊ इस दिल की आरजू
इसे तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है
मेरे दिल मे क्या है माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है वो सब अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहने लगे जबसे जीवन स्वर्ग सा लगता है
मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का,
किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी,
उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है
“रुक मैं अभी आती हूँ”
Happy Navratri
तो दोस्तों कैसे लगे आपको यह Navratri Status In Hindi? इस शुभ अवसर पर भक्ति द्वारा मन की शांति प्राप्त करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव देना मत भूलियेगा। मेरी तरफ से आप और आपके परिवार को नवरात्री की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
यह देखना न भूलें