Festivals 🎊

Happy New Year 2024 Shayari Hindi Mein | नए साल की बधाई शायरी

Happy New Year 2024

Happy New Year 2024 Shayari Hindi Mein: देखते ही देखते कब यह साल भी चला गया और पता भी नहीं चला। अब समय आ गया है 2023 को धन्यवाद और 2024 का स्वागत करने का। तो तैयार हो जाइये Naye Saal Ki Badhai Shayari के लिए जो आपको इस पृष्ठ पर मिलने वाली है। इसके साल आपको Happy New Year Hindi Status भी प्राप्त होंगे आखिर आपने अपने सोशल प्रोफाइल्स पर भी स्टेटस अपडेट करना है। 2024 का साल आप सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आये, इसी के साथ शुरू करते हैं नए साल की शायरियां।

वैसे तो नए साल को सेलिब्रेट करने के काफी तरीके होते हैं लेकिन सबसे पहले लोग अपने करीबियों को नए साल की बधाई भेजना पसंद करते हैं। तो नए साल के दिन सुबह उठ कर जो एक काम आपको करना चाहिए वो यह है की सभी को नववर्ष की बधाई दें और इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इसके लिए आप चाहें तो नीचे दी गयी शायरियों का प्रयोग भी कर सकते हैं।

Happy New Year 2024 Shayari Hindi Mein

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
2024 का नया साल मुबारक हो। 🎇

Happy New Year 2024 Shayari Hindi Mein

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
नया साल 2023 मुबारक हो

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2024

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy New Year 2024 🎆

Happy New Year 2024 Shayari in Hindi

रिश्ते को यू ही बनाए रखना
दिलो में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना
2023 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया
ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना।

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
हैप्पी न्यू ईयर 2024 🎉

Happy New Year Love Shayari in Hindi

आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की
खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

Naye Saal Ki Shubhkamnaye Shayari

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है।
दिलों की ख्वाहिशों को हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह नया साल आया है।
नव वर्ष की शुभकामनाएं 2024 !

हर पल धन की बौछार हो
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो
वर्ष 2024 कुछ ऐसा खास हो आपके लिए
आपको जीवन में सिर्फ खुशियों का एहसास हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नए साल 2024 की बधाई शायरी

नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
ढेर सारी दुआओं के साथ। 🥳

नए साल की बधाई शायरी

भूल जाओ वो बीता साल
गले लगाओ ये आने वाला नया साल
करो दुआ सब मिलकर इस परमात्मा से
की पूरे हो सपने इस साल
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं

नये साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालोंसे भर जाये यही दुआ करेंगे
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो

भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
नया साल 2024 मुबारक हो। 🎊

Happy New Year Shayari Hindi Image

सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी

नया साल हो तुम्हारे लिए खास
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात
मुबारक हो ये नया साल

आने वाले खास लम्हे मुबारक
आंखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक,
नया साल जो लेकर आएगा
खुशियां हजार मुबारक।
हैप्पी न्यू ईयर 🎈🎁

New Year Ki Badhai Shayari

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभकामनाएं

तू नया है तो दिखा सुबह नई शाम नई
वर्ना इन आंखों ने देखे हैं नए साल कई।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year 2024 Status in Hindi

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर। 🎇

Happy New Year 2024 Status in Hindi

नया साल आया बनके उजाले
खुल जाये आप की किस्मत के ताले
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2024

सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल
आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम। 🕺

Happy New Year 2024 Shayari Photo

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ

आया झूम कर नया साल
लाया खुशियां हज़ार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल

चांद को हो चांदनी मुबारक
आसमां को हों सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से आप सब को
नया साल मुबारक 🎎

2024 New Year Ki Shayari

बीत गया जो साल भूल जायें
नए साल को हँस कर गले लगाए
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

साल आते रहते है साल जाते रहते है
पर इस साल आपको मिले वो सारी खुशियां
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year 2024

यह भी आपके काम आएंगे

नववर्ष की शुभकामनाएं शायरी

खुशियों के संग दिए जलाए
आइए मिलकर नया साल मनाइए।
2024 नववर्ष की शुभकामनाएं 🎉

नववर्ष की शुभकामनाएं शायरी

लक्ष्मी आपके घर पधारे
चांद तारे भी डाले रोशनी आप पर
मुबारक हो आपको 2023 का नया साल।

हम करेगे बीते साल को विदा इस कदर
करेगे वो सब जो अब तक नहीं किया
मानते है सभी नए साल की खुशीया
हम मनाएंगे जश्न बीते साल की यादों का।

ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।

Naye Saal Ki Badhai Shayariwali.com

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

दु:ख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नए साल की बहुत बहुत बधाई।

नववर्ष की हार्दिक बधाई शायरी

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।

नए साल में जिसे चाहे वो आपका हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे कदम आपके ,
नये साल में आपके घर हर रोज जश्न हो।

एक साल गया एक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को

Happy New Year 2024 Love Shayari

कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार,
खुशियां दे तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

सज रही हैं खुशियों की महफ़िल,
सज रही है ये दुनिया खुशहाल,
सलामत रहे आपकी पूरी जिंदगी,
मुबारक हो 2024 का नया साल।

ना दिमाग से, ना ज़ुबान से
ना पैगाम से, ना मैसेज से, ना गिफ्ट से
आपको न्यू ईयर मुबारक सीधे दिल से
हैप्पी न्यू ईयर 2024

आज जो बीता वो कल है,
जो आ रहा वो खास पल है,
नए वर्ष के खूबसूरत एहसास
के साथ मुबारक हो नया साल

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
Happy New Year 2024

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू , नज़रो से बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मुकाम हासिल हो,
ऐसा हो आपका नया साल।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

 दुनिया की हर ख़ुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हम, ऊपर वाले से इस नए साल में,
नया साल आपको बहुत बहुत मुबारक हो।

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

देखिए पाते हैं उश्शाक़ बुतों से क्या फ़ैज़
इक बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है।

पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है।

कृपया इन्हें देखना न भूलें

Kedarnath Status in Hindi

Breakup Shayari in Hindi

Kismat Shayari Hindi Mein

Suprabhat Photo Hindi Mein

इसी के साथ Happy New Year 2024 Shayari का यह लेख यहाँ पर समाप्त होता है। आशा करती हूँ की आपको यह शायरियां पसंद आयी। आप सभी को मेरी तरफ से नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *