Festivals 🎊

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi | राखी की बधाई सन्देश, स्टेटस

Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi: पेश है आपके लिए रक्षा बंधन के बधाई सन्देश हिंदी में फोटो स्टेटस और कॉपी बटन के साथ इस त्यौहार को मनाने के लिए। रक्षा बंधन भाई और बहन के अटूट प्यार का वो त्यौहार है जो हर साल हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। पेश है Raksha Bandhan Ki Badhai, Happy Rakhi Wishes Images जो आप अपने भाई या बहन या किसी को भी भेज पाओगे। इस साल रक्षा बंधन का यह त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। भारत में यह पर्व काफी प्रचलित है और हो भी क्यों न क्यूंकि इस दिन को बहुत ही ख़ास माना गया है।

भाई और बहन का रिश्ता इस दुनिया के सबसे मज़बूत रिश्तों में से एक रिश्ता है। रक्षा बंधन का यह दिन इस रिश्ते की जड़ों को और भी ठोस बनाता है। श्रावण महीने के आखरी दिन में यह त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन पूरा परिवार एकत्रित होकर यह पर्व मिलकर मनाता है। बहन के द्वारा भाई के की कलाई पर रक्षा बंधन का धागा एक दूसरे के प्यार को व्यक्त करता है। ऐसे में अगर रक्षा बंधन की कुछ बेहतरीन बधाइयाँ मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाये। तो लीजिये, पेश है इस त्यौहार के लिए दिल छूने वाली बधाई।

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़।

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

आई विश यह रक्षाबंधन पे
आप को बिल गेट्स की सफलता
मित्तल का खज़ाना
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Wishes Hindi Image

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक
बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।

Raksha Bandhan Wishes in Hindi

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्यौहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

रक्षा बंधन की बधाई

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

राखी की बधाई सन्देश

राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही आशीष
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार।

राखी की बधाई

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना
राखी की ढेरों शुभकामनाएं

बहन के लिए रक्षा बंधन की बधाई

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार

Raksha Bandhan Wishes Hindi Mein

हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।

सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है

न लाना आँख में आंसू यहाँ मै टूट जाऊंगा
बहन तेरी दुआ ही तो नया जज़्बा जगाती है।

Raksha Bandhan Status Hindi Images

खुश किस्मत होती है
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से
मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Hindi Wishes

यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है।

भगवान हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Happy Raksha Bandhan

आया राखी का त्यौहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बाँधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ

Happy Raksha Bandhan Badhai

सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशियां है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना।

लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।

आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।

आपके लिये मेरा यह दिल
यही दुआ करता है की
कामयाबी आपके कदम चूमे
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों।

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आए ना
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये।

विश्वास का धागा, प्यार का धागा
खुशियों का धागा, यादों का धागा
दोस्ती का धागा, मन का धागा
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

आसमान नीला है,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभकामनायें।

कृपया इन्हे देखना न भूलें

भाई बहन के लिए शायरी

रिश्ते नाते शायरी

परिवार पर शायरी

नवरात्री स्टेटस हिंदी में

विश्वास पर हिंदी शायरी

तो दोस्तों ये थीं Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi. आप इन्हे कॉपी कर किसी को भी भेज सकते हैं या फिर अपने सोशल प्रोफाइल पर स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। कैसी लगी आपको यह बधाइयाँ ? कमेंट के ज़रिये ज़रूर बताइयेगा।

Shares:

Related Posts

navratri hindi status
Festivals 🎊

Happy Navratri Status In Hindi | नवरात्री शायरी हिंदी में

Happy Navratri Status In Hindi: नमश्कार दोस्तों! आज यहाँ आपको नवरात्री के लिए स्टेटस और शायरी प्राप्त होंगी। Navratri ke liye shayari जिन्हे आप अपने परिजनों को भेज सकते हो।
happy diwali
Festivals 🎊

Happy Diwali Shayari in Hindi | दीपावली शायरी हिंदी में

Happy Diwali Shayari in Hindi: भेजें अपने दोस्तों और परिवार वालों को दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश कुछ बेहतरीन शायरी के साथ। पेश है दीपावली की शायरियां और स्टेटस जिनकी मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *