Family 🏠

Husband Wife Shayari Hindi Mein | पति पत्नी लव शायरी

Husband Wife Shayari

Husband Wife Shayari Hindi Mein: अपने रिश्ते को और भी ज़्यादा मज़बूती दें कुछ प्यार भरी पति पत्नी शायरियों के साथ। यह रिश्ता संसार के सबसे बड़े रिश्तों में से एक माना गया है जिसमे प्यार सबसे महत्वपूर्ण है। शादी के बाद पति और पत्नी ही एक दूसरे के लिए सबसे ज़रूरी हो जाते हैं। इस रिश्ते की नींव को बरकरार रखने के लिए दो को मेहनत, एक दूसरे के प्रति भरोसा और सम्मान करना ज़रूरी होता है। अगर आप समय समय पर एक दूसरे के लिए अपना प्यार उजागर करते हैं तो यह रिश्ता जन्म जन्मांतर तक चलता रहता है।

आपके रिश्ते को यूँ ही बरकरार रखने के लिए आज मै आपके लिए Best Husband Wife Shayari In Hindi, Pati Patni Love Status लेकर आयी हूँ। प्यार को व्यक्त करना सभी के लिए आसान नहीं होता। इसलिए कई बार प्यार भरी शायरी का भी प्रयोग करना पड़ जाता है। तो आइये देखते हैं वो रोमांटिक शायरी जो ख़ास आपके लिए बनायीं गयी है।

Best Husband Wife Shayari Hindi Mein

हाँ है उनसे मोहब्बत,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।

husband wife love shayari in hindi image

तू खुशी दे या गम बस दिया कर,
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है।

चाहे उम्र भर सताना मुझे,
लेकिन कभी छोड़
कर मत जाना मुझे।

मुहब्बत को समझ सकते,
मगर आपसे कह नहीं सकते,
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि
आपके बिना हम रह नहीं सकते।

Husband Wife Shayari Hindi

हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ।

कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।

उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है,
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है।

Husband Wife Shayari Status

सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान हों,
कोई हो ना हो बस
दुआओं में तेरा नाम हों।

पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि
तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं।

Husband Wife Shayari Love

मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम।

इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए।

Pyari Husband Wife Shayari

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल ना लगे उसको हैं मुहब्बत कहते।

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।

Pati Patni Love Shayari in Hindi

मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।

Husband Wife Shayari Image

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे

तुम्हारे दिल में, मैं हर रात और
हर दिन की शुरुआत देखता हूं
तुम्हारी आंखों में मैं खो जाता हूं।

दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

Husband Wife Shayari 2 Line

आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।

पहली बार जब मैंने तुम्हें देखा,
तो मेरे दिल ने कहा, यही है वो।

लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबाँ प्यार का

Husband Wife Shayari Love Image

शुरुआत में एक दूसरे से अनजान थे,
और आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन चुके हैं।

मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी सिर्फ
तुमसे प्यार करने में नहीं है,
बल्कि यह जानने में है कि चाहे कुछ भी हो,
तुम हमेशा मुझे प्यार करने के लिए मौजूद रहोगे।

जिंदगी में कुछ ना पा सकूं तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफ़र पाया है ये क्या कम है।

Pati Patni Shayari Love

पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो।

मैं आसानी से कह सकता हूं कि
मैं तुम्हें मरते दम तक प्यार करता हूं,
लेकिन मैं वास्तव में तुम्हें अनंत काल तक
प्यार करने के लिए हमेशा जीवित रहना चाहता हूं।

पति पत्नी लव शायरी

कुछ दौलत पर नाज़ करते हैं,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते हैं,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत हैं,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते हैं।

Pati Patni Shayari in Hindi

लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।

धन्यवाद, मेरे प्यार,
मुझे हमेशा दुनिया की सबसे खूबसूरत
महिला जैसा महसूस कराने के लिए।

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।

Husband Wife Love Shayari in Hindi

शादी का मतलब एक दूसरे के
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं
रिश्ता निभाने के लिए।

मैं तुमसे कल भी प्यार करता था,
अब भी तुमसे प्यार करता हूँ,
हमेशा करता हूँ, हमेशा करता रहूँगा।

तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।

पति पत्नी शायरी

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।

मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।

तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है
वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है।

तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं।

Pati Patni Par Shayari

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप।

तुम बहुत प्यारे हो इसलिए
तो जान तुम हमारे हो।

मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।

तुम्हारें दिल में मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा,
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी।

Best Husband Wife Shayari Photo

कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।

पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास
तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी
और अहमियत बढ़ जाती है।

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो।

Romantic Husband Wife Status In Hindi

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

Romantic Husband Wife Shayari

तुम से ही डरते हैं, लेकिन तुम पर ही मरते हैं,
तुम से ही है जिंदगी हमारी, तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।

जब शादी करके तू आई थी जीवन में खुशियां लाई थी,
जीवन भर महके ये बगिया, यही दुआ तो मांगी थी।

दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

Hubby Wifey Shayari Status

रात भर ‘तारीफ’ करता रहा तेरी चांद से,
चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया।

प्यार में लड़ाई हो मगर, जुदाई ना हो
एक दूसरे से कोई बात, छुपाई ना हो
रखना संभाल कर, पति पत्नी का
रिश्ता टूट जाते हैं रिश्ते,
अगर रिश्तों में सच्चाई ना हो

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है वरना
सीने में साँस भी पराई सी लगती है।

धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी मेरी तेरे होने से है
बतायें तो कैसे बतायें तुझको
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है

Pati aur Patni Shayari

मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन
तब भूल के सारी दुनियादारी
एक को दिखानी चाहिए समझदारी

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

दिल की यादों में सवारू तुझे,
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ‘ख्वाबों’ में पुकारू तुझे

पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए।

जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।

कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना
क्योकि अब से ‘तुम्हारे’ सारे सपने मेरे है
और तुम्हारा हर दुःख मेरा है।

कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है,
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है।

कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना
चाहती है, कि वो उससे उतना प्यार करे,
जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं।

आप लॉन की घास काटने वाले,
सिंक को साफ करने वाले,
बर्गर को ग्रिल करने वाले और
हमारे बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर की
सवारी प्रदान करने वाले हैं।
#Love_You_Husband

आपको एक पति के रूप में पाने से बेहतर
एकमात्र चीज़ यह है कि हमारे बच्चे
आपको एक अच्छे पिता के रूप में देखते हैं।

मेरे पति के लिए मेरा प्यार हर समय एक विचार,
एक कार्य और एक भावना है।

इन शायरियों को देखना न भूलें

Rishtey Shayari Hindi Mein

Bhai Behen Shayari In Hindi

Papa Ke Liye Shayari

Maa Beti Par Shyari

Family Shayari Hindi Mein

Dada Dadi Ke Liye Shayari

तो दोस्तों ये थीं Husband Wife Shayari Hindi Mein. आशा करती हूँ की आपको यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। शायरी के साथ साथ आप चाहें तो दी गयी फोटो को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऐसी और शायरियां चाहते हैं तो नीचे कमेंट में मुझे ज़रूर बताएं। मिलती हूँ आपसे नए पृष्ठ में।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *