Love 💓

Ignore Shayari Hindi Mein | इग्नोर शायरी इन हिंदी

Ignore

Ignore Shayari Hindi Mein: स्वागत है आपका नए लेख जहाँ आप पाएंगे इग्नोर शायरी फोटो के साथ। ज़िन्दगी में ऐसे भी मौके आते हैं जब कोई आपको इग्नोर करता है। आपका व्यवहार चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो गलती ढूंढ़ने वाला छोटी से छोटी गलती भी ढूंढ कर इग्नोर करने लगता है। ऐसे लोगों के लिए पेश है Ignore Karne Ki Shayari, Pyar Mein Ignore Shayari. कुछ लोगों को तो बस इग्नोर करने के लिए बहाना चाहिए होता है। अच्छा यही रहेगा की आप भी इन्हें इग्नोर करें और अपना टाइम इनके पीछे बर्बाद न करें।

Best Ignore Shayari Hindi Mein

कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की
और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा।

Ignore Shayari Hindi Mein

दाद देते है तुम्हारे नजर अंदाज करने
के हुनर को जिसने भी सिखाया
वो उस्ताद कमाल का होगा

आज इग्नोर कर रहे हो
कल मुझे याद करोगे।

तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे।

इग्नोर हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी।

Ignore Shayari Hindi Image

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।

करे कोई इग्नोर तो करने दो,
याद रखना वक्त बदलता जरूर है।

आप चाहते हो कि आप को कोई
नजर अंदाज न करें तो
मेहनत करो और नाम कमाओ।

जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई।

Ignore Love Shayari in Hindi

दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है।

जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो।

Ignore Shayari in 2 Line

तेरा हर अंदाज़ पसंद है,
सिवाये नज़रअंदाज़ के।

Ignore Shayari 2 Line

दर्द हमें सबसे ज्यादा तब होता है,
जब वो हमे नजरअंदाज करते हैं।

कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज
ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर ना लगे

इग्नोर करना तेरा मुझे मार जाता है
बाकि तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है

Ignore Shayari Status

मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते,
मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते।

ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है।

आपको यह भी पसंद आएंगे

इग्नोर शायरी इन हिंदी

उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे
कि कितना दर्द होता है किसी के इग्नोर करने से।

Ignore Shayari for Boys in Hindi

नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का
मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं
गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे
छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने।

जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी
वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए, इससे
बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए।

इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते क्यों नहीं?
सामने से दिल पर खंजर मारते हैं।

तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये।

Ignore Shayari for Girls in Hindi

आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया।

इश्क तो उनको भी है हमसे
लेकिन उनके पास गजब का हुनर है
हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का।

खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज।

आपसे प्यार करते हैं,
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं,
वरना मेरी जान इग्नोर करें में
हम PhD की डिग्री रखते हैं।

Ignore Shayari for Girlfriend

इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती,
अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती।

इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे।

तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है।

आपको यह भी पसंद आएंगे

Nazar Andaz Shayari Status in Hindi

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह

Nazar Andaz Shayari in Hindi

जब कोई नज़र में रख कर भी नज़रअंदाज करे
तो समझिये की उसकी नज़र आप पर ही है।

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है

नजरअंदाज करने की वजह कुछ तो बताती तुम
अब मै कहाँ कहाँ खुद की बुराइयाँ ढूंढू?

तेरी हर अदा पर प्यार आता है
सिवाय नजरअंदाज करने के।

Ignore Karne Ki Shayari

हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते।

देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता

नजरअंदाज न किया करो तुम
फितरत मेरी पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ?

जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें

नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही

किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे

दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर।

वो हमे कुछ इस तरह से करते है ‘Ignore’
कि हमारा दिल कहता है
‘Love Her’ थोड़ा और, थोड़ा और।

मुझे नज़र अंदर ही करना हो तो सिद्दत से करना
कही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा।

भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह।

सुनो बिजी रहो लेकिन
ऐसे इग्नोर तो मत किया करो।

रिश्तो को नजर अंदाज करने सें
रिश्ते बनते नहीं बिगड जाते हैं।

ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो।

दिल में जो बस जाते है
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है।

कृपया इन्हें देखना न भूलें

तो ये हैं Ignore Shayari Hindi Mein जो की फोटो के साथ दी दी गयी है। आप चाहें तो ऊपर दी गयी फोटोज को सेव भी कर सकते हो। कैसी लगी आपको यह शायरियां? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा। ऐसी अनेक शायरियों के लिए कृपया वेबसाइट के अन्य पेज देखें।

Shares:

Related Posts

Manane Wali
Love 💓

Manane Wali Shayari Hindi Mein | प्यार से मानाने के लिए शायरी

Manane Wali Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों यहाँ आपको मिलेगी मानाने वाली शायरी हिंदी में। प्यार में रूठना मानना चलता रहता है और शायरी के ज़रिये आप किसी को भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *