Ignore Shayari Hindi Mein: स्वागत है आपका नए लेख जहाँ आप पाएंगे इग्नोर शायरी फोटो के साथ। ज़िन्दगी में ऐसे भी मौके आते हैं जब कोई आपको इग्नोर करता है। आपका व्यवहार चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो गलती ढूंढ़ने वाला छोटी से छोटी गलती भी ढूंढ कर इग्नोर करने लगता है। ऐसे लोगों के लिए पेश है Ignore Karne Ki Shayari, Pyar Mein Ignore Shayari. कुछ लोगों को तो बस इग्नोर करने के लिए बहाना चाहिए होता है। अच्छा यही रहेगा की आप भी इन्हें इग्नोर करें और अपना टाइम इनके पीछे बर्बाद न करें।
Best Ignore Shayari Hindi Mein
कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की
और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा।
दाद देते है तुम्हारे नजर अंदाज करने
के हुनर को जिसने भी सिखाया
वो उस्ताद कमाल का होगा
आज इग्नोर कर रहे हो
कल मुझे याद करोगे।
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे।
इग्नोर हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी।
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।
करे कोई इग्नोर तो करने दो,
याद रखना वक्त बदलता जरूर है।
आप चाहते हो कि आप को कोई
नजर अंदाज न करें तो
मेहनत करो और नाम कमाओ।
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई।
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है।
जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो।
Ignore Shayari in 2 Line
तेरा हर अंदाज़ पसंद है,
सिवाये नज़रअंदाज़ के।
दर्द हमें सबसे ज्यादा तब होता है,
जब वो हमे नजरअंदाज करते हैं।
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज
ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर ना लगे
इग्नोर करना तेरा मुझे मार जाता है
बाकि तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है
मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते,
मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते।
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है।
आपको यह भी पसंद आएंगे
इग्नोर शायरी इन हिंदी
उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे
कि कितना दर्द होता है किसी के इग्नोर करने से।
नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का
मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं
गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे
छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने।
जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी
वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए, इससे
बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए।
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते क्यों नहीं?
सामने से दिल पर खंजर मारते हैं।
तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये।
आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया।
इश्क तो उनको भी है हमसे
लेकिन उनके पास गजब का हुनर है
हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का।
खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज।
आपसे प्यार करते हैं,
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं,
वरना मेरी जान इग्नोर करें में
हम PhD की डिग्री रखते हैं।
इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती,
अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती।
इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे।
तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है।
आपको यह भी पसंद आएंगे
- Instagram Ke Liye Hindi Captions
- Daulat Par Shayari
- Ghamandi Logon Par Shayari
- Attitude Shayari in Hindi
Nazar Andaz Shayari Status in Hindi
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह
जब कोई नज़र में रख कर भी नज़रअंदाज करे
तो समझिये की उसकी नज़र आप पर ही है।
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है
नजरअंदाज करने की वजह कुछ तो बताती तुम
अब मै कहाँ कहाँ खुद की बुराइयाँ ढूंढू?
तेरी हर अदा पर प्यार आता है
सिवाय नजरअंदाज करने के।
हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते।
देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता
नजरअंदाज न किया करो तुम
फितरत मेरी पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ?
जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें
नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही
किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे
दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर।
वो हमे कुछ इस तरह से करते है ‘Ignore’
कि हमारा दिल कहता है
‘Love Her’ थोड़ा और, थोड़ा और।
मुझे नज़र अंदर ही करना हो तो सिद्दत से करना
कही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा।
भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह।
सुनो बिजी रहो लेकिन
ऐसे इग्नोर तो मत किया करो।
रिश्तो को नजर अंदाज करने सें
रिश्ते बनते नहीं बिगड जाते हैं।
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो।
दिल में जो बस जाते है
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है।
कृपया इन्हें देखना न भूलें
- Breakup Shayari in Hindi
- Tute Dil Ki Shayari Hindi Mein
- Judai Shayari in Hindi
- Khafa Hone Par Shayari
- Bewafa Shayari Hindi Mein
तो ये हैं Ignore Shayari Hindi Mein जो की फोटो के साथ दी दी गयी है। आप चाहें तो ऊपर दी गयी फोटोज को सेव भी कर सकते हो। कैसी लगी आपको यह शायरियां? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा। ऐसी अनेक शायरियों के लिए कृपया वेबसाइट के अन्य पेज देखें।