India Vs Pakistan Status in Hindi: तो दोस्तों भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से क्रिकेट वर्ल्ड (ICC Cricket World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाले हैं। क्रिकेट के इतिहास में यह काफी बड़ा मैच माना जाता है। इस मैच को देखने के लिए काफी बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। मैच शुरू होने से पहले एक भव्य आयोजन भी किया जायेगा। ऐसे में अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इस मैच के स्टेटस लगाना तो बनता है। आज के इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही India vs Pakistan match status हिंदी में प्राप्त होंगे जिन्हें आप अपने किसी भी सोशल प्रोफाइल पर लगा सकते हो।
India Vs Pakistan Status in Hindi
क्रिकेट वर्ल्ड कप का यह मैच 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमे लगभग दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकते हैं। दोनों टीमें अभी तक वर्ल्ड कप में अपने अपने दोनों मैच जीत चुकी है जिस वजह से इस मैच का रोमांच और भी बढ़ जाता है। तो आइये पढ़ते हैं कुछ स्टेटस।
पाकिस्तान हो या आस्ट्रेलिया, या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,
हार कर भी जीतना जानती है भारतीय टीम।
जो इंसान पानी से नहाता है,
वो लिबास बदलता है,
जो इंसान पसीने से नहाता है,
वो इतिहास बदलता है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच
के भी अपने ही मज़े है,
अगर हम जीते तो वो टीवी और
हम फटाखे फोड़ते है।
रोगी को तो दवा चाहिए,
और जोगी को जप चाहिए,
हम तो है इंडियन क्रिकेट के पुजारी,
हमें तो आज सिर्फ जीत ही चाहिए।
#India_vs_Pakistan
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा
भारत-पाकिस्तान व्हाट्सप्प स्टेटस
जब जब भारत पाकिस्तान का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा।
प्यासे रहो न दश्त में बारिश के मुंतज़िर
मारो ज़मीं पे पाँव कि पानी निकल पड़े
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
कुछ देर की खामोशी हैं
इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है
हमारा तो दौर आयेगा।
India vs Pakistan
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
India vs Pakistan Status with Images
जब भारत पाकिस्तान से जीतता है
तो पकिस्तान में टीवी की खरीददारी बढ़ती है।
जंग में क्या होगा हाल तेरा
क्रिकेट से देख ले आईना
खैरात में तु चल रहा है
नाक रगड़वा रहा तुझ से चाइना
ईशान किशन की कीपिंग, हार्दिक पांड्या की फील्डिंग
जडेजा, बुमराह की बोलिंग, रोहित, कोहली की बैटिंग
लूट के ले गई मेरा दिल, मिलेगी ऐसे वर्ल्ड कप की मंजिल
टीम इंडिया को मैच जीतने पर शुभकामनाएं।
जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है।
जब पाकिस्तानी बॉलर पिटते हैं
तभी भारतीयों के चेहरे खिलते हैं।
यह मैच जीतकर तुमने
सारे जग में धूम मचाई है
इस मैच में कामयाबी मिली जो तुमको
उसकी तुमको बहुत बहुत बधाई है।
सफल हुई है सबकी मेहनत
देश की झोली में जीत है आई,
इस वर्ल्ड कप में कठिन जीत पर
हम देते है भारतीय टीम को बधाई
विराट लगायेगा फिर जोर
शोर करेगा भारत सारा
रोहित की कप्तानी में
वर्ल्ड कप होगा हमारा
क्रिकेट के फैन हम जबरजस्त
मैच देखेंगे होके मदमस्त
फिर से टी वी फोड़ेगा पाकिस्तान
और खुशियों में डूबेगा हिंदुस्तान
हो पाकिस्तानी टीम तुम
या ऑस्ट्रेलिया के कंगारू
कोहली का जब चले है बल्ला
तो सब के बॉलर लगाए झाड़ू
न इश्क में न प्यार में!
अब तो मजा आएगा
सिर्फ भारत की जीत में।
बुमराह के सामने यारों
बूम बूम सब हो जाता
देख क्रिकेट हसीनाओं का
दिल झूम झूम है कर जाता
हार्दिक पंड्या की बोलों से
विरोधी हो रहे हैं बोल्ड
सब बोल रहे हैं इसको
लेके जायेगा यह गोल्ड
होगा तालियों का शोर
जब चमकेगा कोहली का बल्ला
गांव गली में देखो जी
होगा जश्न का हल्ला
आपको यह भी पसंद आएंगे
Girl Attitude Shayari in Hindi
तो दोस्तों ये थे India vs Pakistan Status in Hindi आपके सोशल प्रोफाइल के लिए। उम्मीद है की आपको यह पसंद आये होंगे। कृपया इन्हे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी इनका प्रयोग कर सकें।