Instagram Captions Hindi Mein: अपनी इंस्टाग्राम की फोटो या वीडियो के लिए पाएं बेहतरीन कैप्शंस और जबरदस्त लाइन्स लड़के और लड़कियों के लिए। इससे पहले मैंने आपके साथ इंस्टाग्राम की शायरी साझा की थी और अब तैयार हो जाइये Instagram Captions in Hindi, Insta Lines for Photos & Videos. इंस्टाग्राम एक जाना माना सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जो की मेटा की ही एक इंटरनेट सर्विस है। दुनिया भर में इसके करोड़ों यूज़र्स हैं और हर रोज़ इस पर ढेर सारी फोटोज और वीडियोस अपलोड होती है। इसका रील वाला फीचर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है जिसके ज़रिये लोग तरह तरह की वीडियोस डालते हैं।
इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखने के लिए आपको अब आपको कहीं भी जाने की ज़रुरत नहीं है क्यूंकि यहाँ आपको आपके पसंदीदा कैप्शंस मिलेंगे। आम तौर पर इंस्टा कहे जाने वाले इस एप्प को तमाम लोग इस्तेमाल करते हैं। इसमें फोटो, वीडियोस डालने के साथ साथ कोलैब और लाइव स्ट्रीम भी करते हैं। कैप्शंस के लिए कृपया इस पेज को स्क्रॉल करें।
Best Instagram Captions Hindi Mein
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तब दिखाना जब सामने बादशाह हो।
Caption मत देख पगली
दिल देख दिल, Branded है
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके।
अगर आप बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे है
तो चलते रहिये रुकिए मत फिर देखना
एक दिन बुरा वक्त भी गुजर जायेगा।
तेरी याद तो बिलकुल मेरे Perfume की तरह है
जब भी आती है ज़िन्दगी महक जाती है
अगर हम जैसे शरीफो ने दादागिरी शुरु करदी तो
इन हसिनाओ को कोन संभालेगा
गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया।
दोस्तों हाथ की लकीरों पर नहीं
बल्कि हाथ की लकीरें बनाने वाले
पर भरोसा करो जो की आप खुद हो।
सॉरी पगली तू तो Late हो गयी
तेरे चककर में तेरी सहेली Set हो गई।
हमारा Style और Attitude कुछ अलग है
अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे
दोस्तों कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है।
दोस्तों जिंदगी में अकेले चलने का शौक रखता हूं
इसलिए कभी भी किसी के पीछे नहीं चलता।
सुनो भाई लोग Haters को बोल देना
बाप का फोटो आ गया है
अच्छा वक़्त जरूर आता है
मगर वक़्त पर ही आता है
जब इरादा बना लिया है ऊंची उड़ान भरने का
फिर देखना फिजूल है, कद इस आसमान का।
नफरत करके क्यो बढ़ाते हो अहमियत किसी की
माफ करके शर्मिंदा करने का तरीका भी तो कुछ बुरा नहीं।
इंस्टाग्राम लाइन्स फोटो, वीडियो लिए
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है।
हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है
जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम
दोस्तों हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का एक
बड़ा हिस्सा होता है।
दिल में चाहत का होना जरूरी है
वरना, याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं।
मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने
जियें इस तरह जैसे
आप कल ही मरने वालें हों
छोटी सोच शंकाओं को जन्म देती है
जबकि बड़ी सोच समाधान को।
पलटकर जवाब देना गलत बात हैं
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते हैं।
लडकी तो बहुत सी पट जाती है
जिसको दिल से चाहा है वही नखरे दिखाती है।
आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क, और कुछ हम।
जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है
चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है।
जिंदगी में परेशान तो हर कोई है साहब
उदासी चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं
मैं बिंदास सी लड़की हूँ
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनुँगी।
जो सूरुर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में।
तेरे बिना जीना मुश्किल है
ये तुझसे बताना और भी मुश्किल है।
किसे सुनाएँ अपना दर्द,
सब तो कानों में ईयर फ़ोन ठूंसे रहते हैं।
आपको यह भी पसंद आएंगे
Instagram Status Captions Hindi Images
तेरा गुरुर ऐसे तोड़ेंगे
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे।
दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी है
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है
कुछ नहीं मिलता जिंदगी में मेहनत के बगैर
मुझे मेरा साया भी धूप में आने के बाद मिला!
गलतफहमी में जीने का मजा ही कुछ और है
ये #हक़ीक़तें रुलाती बहुत है।
अपने Dreams के पीछे भागो
लोग दौड़कर आपके पीछे भागेंगे
जिन्दगी रुलाती है
मगर रोने का नहीं।
मेरे बारे में इतना मत सोचना
दिल में आता हूँ समझ में नहीं।
हमसे टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम
मशहूर होने का शौक तो नहीं हमें!
लेकिन क्या करें लोग नाम से ही पहचानने लगे है
शरीफ हैं किसी से लड़ते नहीं
लेकिन दुनियाँ जानती है कि
किसी के बाप से डरते नहीं।
मेरे कुछ दोस्तों से गुजारिश है कि
अगर हमदर्द नही बन सकते तो
तो सालो सर दर्द भी मत बनो
इतना देना ऐ जिंदगी कि जब भी जम़ीन पर बैठूँ
तो लोग उसे मेरा बड़प्पन समझे औकात नहीं
दहशत शेर जैसी होनी चाहिए
डराते तो गली के कुत्ते भी है
आप महीना बदलते देख रहे है
मैंने महीने भर लोगो को बदलते देखा है
दुनिया का उसूल है, जब तक काम है
तब तक नाम हैं वरना दूर से ही सलाम है
मेरे किरदार को जानने की कोशिश मत करना!
उसके लिए दिल लगेगा और तुम दिमाग़ वाले हो।
जिंदगी से थोड़ी सी वफा कीजिये
जो मिल नहीं सकता उसे दफा कीजिये।
वक्त ने बताई लोगो की औकात वरना
हम भी हर किसी को अपना कहते थे
जब सूरज डूबा तो कद से ऊंचे होने लगे ये साये
कभी पैरों से रौंदी थी ये परछाइयाँ हमने।
जो सुधर जाए वो हम नहीं,
और हमे कोई सुधार दे,
इतना किसी में दम नहीं।
मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होना जरूरी है।
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।
कृपया इन्हें देखना न भूलें
इसी के साथ Instagram Captions Hindi का यह लेख यहाँ पर समाप्त होता है। इन कैप्शंस को कॉपी कर आप अपने इंस्टा प्रोफाइल के किसी भी फोटो या वीडियो या फिर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा सकते हो। मैं आशा करती हूँ की आप सभी को यह कैप्शंस पसंद आये होंगे। आपके अगर कोई भी सवाल हैं तो आप मुझसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के ज़रिये पूछ कर सकते हैं।