Jai Shri Ganesh Status Hindi Mein: गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया। भगवान गणेश, जिन्हे विनायक, लम्बोदर, एकदन्त, और कई नामों से जाना जाता है, वह भगवान महादेव और देवी पारवती जी के सबसे छोटे बेटे हैं। किसी भी पूजा की शुरुआत गणेश जी की पूजा करने के बाद ही होती है। इसलिए इन्हें प्रथम पूजनीय गणेश भी कहा जाता है। आज मैं आपके लिए Best Ganesh Ji Status, Ganpati Hindi Status Images लेकर आयी हूँ जिन्हे आप व्हाट्सप्प, या इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल करना चाहोगे। तो चलिए शरू करते हैं।
वैसे तो गणेश जी की हर दिन पूजा होती है लेकिन साल में एक समय ऐसा आता है जब गणपति जी का त्यौहार गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। इस त्यौहार पर लोग गणेश जी की मूर्ति घर पर लाकर कुछ दिन पूजा करते हैं, मोदक बनाते हैं, और आखरी दिन विसर्जन करते हैं। पेश है आपके लिए गणेश जी वाले स्टेटस हिंदी में।
Best Jai Shri Ganesh Status Hindi Mein
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
सोते-जागते मेरे शरीर का भरण-पोषण करने वाले
गणपति बप्पा तेरे चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं
ऐसा देवो देव को प्रणाम। जय हो।
गणपति बाप्पा की जय।
दवा में भी वो असर नहीं होती
जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती।
रंग बिरंगे फूल लाया हूं तेरे चरणों में चढ़ाने
सिद्धिविनायक के स्वामी हम आए तुम्हें मनाने।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
परंपरा हम भी निभाते है
मोरया की वंदना हम भी करते है
गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है
इसलिए तो कहता हूं, गणपति बाप्पा मोरया
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मोरया।
पार्वती माँ के लाडले
बाबा शिव के दुलारे
ये हैं गणपति हमारे।
जय श्री गणेश।
तेरे बिना यह दुनिया मुझको लगता बिल्कुल सुना है
जब तू रहता है साथ तो खुशियां मिलती दोगुना है।
गणपति जी की जय।
आपका और खुशियों का
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की
हर एक की जुबान पर बात हो।
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
।। जय श्री गणेश ।।
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
तेरे मेरे शादी के बीच में ना आएंगे तेरे पापा,
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा।
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेश जी” से बस यही दुआ हैं।
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आप के लिए तरसे।
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे
वो है देवा गणेश हमारे, श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।
गणपति बाप्पा मोरया
Shri Ganesh Chaturthi Status in Hindi
गणपति आएं आपके द्वार रिद्धि सिद्धि संग,
कष्ट कलेश सब दूर करके, जीवन में भरने रंग।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
पग-पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है मेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामना, गणपति बप्पा मोरया।
मान करते आपका ब्रह्मा विष्णु महेश,
सुख-ंसमृद्धि दीजिए गौरी पुत्र गणेश।
गणेश चतुर्थी की बधाई।
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं।
गणेश चतुर्थी मुबारक हो।
गणपति बप्बा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाये हैं।
गणश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में आपके आए ना कोई गम |
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयाँ।
गणपति जी हिंदी स्टेटस
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणपति बाप्पा मोरया
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
जय गणपति देवा।
हे गणराया संपूर्ण भारत देशात आलेल्या
कोरोनासारख्या भयानक रोगापासून
संपूर्ण देशाला मुक्त कर हीच तुझ्या चरणी प्रार्थना
आज से GM मतलब
Ganpati Bappa Morya
और GN मतलब
Ganeshay Namah
मांगना है तो दिल से मांगो
गणेश लागे सबको भालो
शरण में आगे जो भी इसके
दुख ना दिखे हजार सालों।
गणपति आते धूमधाम से
घर को बनाते सुखधाम
रह घर में भक्तों के
विदा लेते फिर धूम धाम।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
गणपति जी का सर पर हाथ हो
हमेशा उनका साथ हो
खुशियों का हो बसेरा
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से
मंगल फिर हर काम हो।
राहों में है फूल खिले जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते।
भोला है जिनका मुख
बच्चों के हैं वह प्रिय
भोग उनको जो लगाता
कर देते हैं सब दुख दूर।
भक्ति का है नाम गणेशा
शक्ति का है नाम गणेशा
खुशियों का है नाम गणेशा
सुख का हे धाम गणेशा।
Ganesh Ji Par Shayari Images
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
बना लो चाहे कितने मकान
बिन गणेश कहां धन-धान।
जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता।
कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता।
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा देखो कितना भोला भाला है
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला है
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लाया है।
सुख मिले समृद्धि मिले मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश
जी आपके द्वार। हैप्पी गणेश चतुर्थी।
प्यारी प्यारी खुशियों की बहार
गणेश जी अपने साथ लाये
आप रहे सदा सुखी ऐसा
आशीर्वाद आपको दे जाये।
सांसे अजीब सी चल रही है
दिल में कुछ हलचल होने लगी है
ढोल नगाड़े की आवाज आने लगी है
गणपति बाप्पा मोरिया कुछ ही पल में आने वाले हैं
चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम
कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने
सुख के गीत गाये हैं। जय श्री गणेश।
एक दो तीन चार गणपति जी की जय जयकार
पांच छ सात आठ; गणपति जी है सबके साथ।
गणपति जी का स्वागत करो
खुशियों से अपनी झोली भरो
अगले बरस फिर आना
यह दुआ करके उन्हें विदा करो
प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझता नही
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये
गणपति बप्पा के आये बिना समझता नही
जय गणपति सद्गुण सदन
करि वर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण
जय जय गिरिजालाल।
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
आया रे आया “गणेशा” आया
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया
गणपती बप्पा मोरिया!
एक, दो, तीन, चार गणपति की जय जयकार,
पाँच, छः, सात, आठ गणपति जी हैं सबके साथ.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे।
जय गणपति सद्गुण सदन,
करि वर बदन कृपाल |
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल।
आपको यह भी देखने चाहिए
Jai Shri Krishna Shayari in Hindi
ये थे Jai Shri Ganesh Status Hindi Mein जिन्हे आप सभी अपने सोशल अकाउंट पर लगा सकते हो। स्टेटस के लिए फोटो को सेव करना न भूलें। ऐसे और स्टेटस के लिए God केटेगरी को देखना मत भूलियेगा। भगवान गणेश जी आपकी हर मनोकामना पूरी करें।