Jai Shri Krishna Shayari in Hindi: श्री कृष्ण भक्तों का स्वागत है इस नयी पोस्ट में जहाँ आपको मिलेगी भगवान कृष्ण पर शायरी, स्टेटस, और कोट्स फोटो सहित। श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था। इसलिए यह दिन हर साल जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। लोग इस दिन उपवास रखते हैं और कृष्ण जी की भक्ति में कीर्तन, नृत्य से भरे रंगारंग कार्यक्रम करते हैं। यह त्यौहार मानाने के लिए आपको Shri Krishna Janmashtami Shayari की भी ज़रुरत पड़ सकती है। भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों पर अपनी कृपा हमेशा बनाये रखते हैं और भक्त उनके आशिर्वाद से अपना जीवन व्यतीत करते हैं।
Jai Shri Krishna Shayari in Hindi
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
जग में कलयुग का हाहाकार है,
बंसी बजैया तेरे आने का इंतजार है।
मैं धूल हूं तेरे चरणों की कान्हा,
धूल ही बनाए रखना
मैं जैसा हूं तेरा हूं,
बस अपना बनाए रखना।
।। जय श्री कृष्ण।।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
गोपियों का प्रिय लिखूं या राधा का प्रियतम लिखूं,
रुकमनी का श्री लिखूं या सत्यभामा का श्रीतम लिखूं
जय श्री कृष्णा।
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
।। जय श्री कृष्ण ।।
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।
गाय का माखन यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
मत रख अपने दिल में
इतनी नफ़रतें ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो,
उस दिल में मेरे श्याम नहीं रहते।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कान्हा से शुरू और कान्हा पर ही खत्म।
!! जय श्री कृष्ण !!
वादे इरादे सब धरे रह गए
बदलने वाले सभी बदल गए
एक शाश्वत सत्य तुम ही हो कान्हा
तुम थे तुम हो तुम ही संग रह गए।
जय श्री कृष्ण।
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया।
शुभ जन्मआष्ट्मी!
गोविन्द का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
बांके बिहारी के नाम से सहारा मिलेगा.
!! जय श्री कृष्ण !!
जिनके कान्हा के साथ रिश्ते गहरे होते हैं,
उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं
!! जय श्री कृष्ण !!
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है
हमे कोई रोग नहीं बस
जय श्री राधे कृष्णा
राधे कृष्णा बोलने की बीमारी है।
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
Lord Krishna Status in Hindi
मैंने पूछा कान्हा से कैसे करूँ तेरी पूजा
कान्हा बोले तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी
मुस्कुराने की वजह दे, बस हो गई मेरी पूजा।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं।
गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो, और
दिलो पर राज़ भी।
बड़ा मीठा नशा है कृष्णा तेरी याद का,
वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए।
।। जय श्री कृष्ण ।।
क्या नींद क्या ख्वाब
आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा आंख खोलू तो
तेरा ख्याल मेरे कान्हा।
कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण।
कान्हा तेरी मुरली कानों में घुल जाती है
ये टेढ़ी सी चाल तुम्हारी हमको खूब लुभाती है।
।। जय श्री कृष्ण ।।
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम।
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार
राधे राधे। जय श्री कृष्ण।
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तू
लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तू
पूछे जो मुझसे कौन है तू?
हँसकर कहता हुँ, जिंदगी हुँ में और साँस है तू।
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल।
विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी
प्रेम तो प्रेम होता है। जय श्री कृष्ण।
राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम
कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम
जय हो राधा श्याम।
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म
राधे-कृष्णा।
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेगा
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में।
तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया
जय श्री कृष्णा।
आपको यह भी पसंद आएंगे
- Jai Shri Ram Status in Hindi
- Kedarnath Shayari in Hindi
- Jai Shri Ganesh Status
- Bhagwan Mahadev ke Status
- Hanuman Ji Shayari in Hindi
इसी के साथ Jai Shri Krishna Shayari in Hindi का यह लेख यहाँ पर समाप्त होता है। आशा करती हूँ की आप सभी को यहाँ दी गयी शायरियां और स्टेटस पसंद आये। अगर आप ऐसी और शायरी चचते हैं तो कृपया मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं।