Dosti 👬

Jhoothe Doston Ke Liye Shayari Hindi Me | झूठे दोस्त शायरी

jhoothe dost shayari hindi me

Jhoothe Doston Ke Liye Shayari: shayariwali.com के इस पेज पर आपको मिलेगी झूठे दोस्तों के लिए हिंदी शायरी वो भी फोटो के साथ जो आप स्टेटस के तौर पर फेसबुक या व्हाट्सप्प पर लगा सकते हो। इस दुनिया में जितने दोस्त हैं, उतने ही झूठे दोस्त (fake friends) भी आपको मिलेंगे। वैसे तो आपके कई सच्चे मित्र होंगे परन्तु कभी न कभी आपका सामना झूठे लोगों से अवश्य हुआ होगा जो सिर्फ अपने लिए सोचते हैं। इन लोगों के लिए पेश है कुछ शायरी जिन्हे आप पढ़ना चाहेंगे।

आज कल दी दुनिया में सच्चे दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है। झूठे दोस्तों की तो बात ही मत पूछो। ऐसे झूठे लोग अपना तो नुक्सान करते ही हैं, साथ में दूसरों का भी नुक्सान कर जाते हैं। इनके लिए पेश है Jhoothe Dost Status in Hindi, Matlabi Dost Hindi Shayari. आप चाहें तो दोस्ती पर सैड शायरी भी पढ़ सकते हैं। यह स्टेटस और शायरियां आपको सही दोस्त बनाने में मदद करेंगे।

Jhoothe Doston Ke Liye Shayari in Hindi

दोस्ती में गद्दारी नही
और गद्दारो से दोस्ती नही।

jhute dost shayari in hindi image

जिन्दगी के रंगमंच में,
अदाकारी क्या खूब निभाते हो,
सामने वफा पीछे दगा मेरे दोस्त,
ऐसा हुनर कहाँ से लाते हो?

दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं वो लोग,
जो दोस्त बनकर आपको धोखा देते हैं।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होते,
झूठे दोस्त कभी अच्छे दोस्त नहीं होते।

jhoothe doston ke liye shayari

मतलब की दोस्ती मतलब के साथी
देख ली आजमा के मैने दुनिया में तेरी यारी

जो अपने दोस्त की बुराई को शौक से सुनता हो,
वो दोस्त कभी दोस्त नही होता।

झूठी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट है यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती है,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती है।

jhooti ladki ke liye shayari

आजकल के दोस्त कहते है
हर मुश्किल में हम तेरे साथ खड़े है
पर जब मुश्किल आए तो कर दिए हाथ खड़े है

मुसीबत में साथ देने वाला दोस्त चाहिए,
मुसीबत में फसा देख, मजा लेने वाला नहीं।

ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढिए साहेब,
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे।

jhoothe dost ke liye shayari

जो तुमसे प्यार करेगा वो तुम पर गुस्सा भी
करेगा झूठे लोग अक्सर चापलूसी किया करते है

दोस्ती की जरूरत है
दोस्तों की नही।

कोई ज़रुरत नहीं है झूठे दोस्तों को बेनकाब करने की,
वक़्त आने पर वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे।

jhoothe dost shayari

कभी किसी पर ज्यादा विश्वास मत करो जानी
यहां दोस्त भी धोखा दे दिया करते हैं

साथ तो ज़िन्दगी भी छोड़ देती है
फिर ये दोस्ती क्या चीज है।

Jhoote Log Par Shayari

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।

झूठे लोग स्टेटस इन हिंदी

बड़ा गुरूर था मुझको मेरे दोस्त की दोस्ती पर
बाद में दोस्त की सकल में वही झूठा निकला।

कैसे करूँ भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर।

Jhoothe Log Shayari Image

चेहरे दो थे मेरे उस दोस्त के पास
एक मतलब से पहले देखा था और
एक मतलब पूरा होने के बाद देखा है।

मेरे पास नकली दोस्तों के लिए वक़्त नहीं है,
सच्ची दोस्ती निभानी हो तो रहो,वरना दूर रहो।

jhoote dost par shayari

दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।

शायरी करने के लिये कुछ खास नही चाहिये,
बस एक यार चाहिये वो भी झूठा चाहिये।

Jhootha Dost Shayari

कल तक जो अपने थे आज अजनबी हो गए,
दोस्ती के नाम पर सब अब नकली हो गए।

झूठे दोस्त शायरी

दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते हैं,
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते हैं।

झूठे दोस्त शायरी

दोस्ती से पहले वो मासुम था,
दोस्त ने धोखा दिया तब आंखों में आसूं था।

लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्त भी झूठे होने लगे है।

Jhoothe Dost Shayari Photo

कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें
ये गमले में उगे हुए लोग।

मुझ पर एक एहसान करना,
झूठे दोस्त दूर ही रहना।

jhoothe dost status hindi

आपकी झूठी बात पर भी जो वाह वाह करेंगे,
वो ही दोगले लोग आपको तबाह करेंगे।

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

Jhoota Dost Shayari Image

जहाँ कोई खास होता हैं वही विश्वास होता है,
और जहाँ विश्वास होता हैं वहीं विश्वासघात होता है।

बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब झूठे दोस्तों से दूर रहता हूँ।

झूठे दोस्त पर शायरी

मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्हाल कर रखे अपनी जज्बात।

दोस्त ने दोस्ती के नाम पर धोखा दिया,
गलती थी हमारी जो हमने मौका दिया।

Jhoote Dost Shayari Image

बड़े खतरनाक होते हैं वो मतलबी दोस्त
जो मुंह के मीठे होते हैं और दिल में खार रखते हैं।

Fake Friends Status in Hindi

मेरे कम दोस्त होने की वजह ये भी है
की मुझे झूठे दोस्तों से नाता तोड़ने में वक़्त नहीं लगता।

jhoothe dost whatsapp status

पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर,
अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर।

दोस्ती पर ऐतबार करने का दौर अब गुजर गया
अब हर कोई बेवक्त बदलने का हुनर सीख गया।

Jhoote Dost Par Shayari Status

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर

दोस्ती तो सब करते है लेकिन
कोई दिल से निभाता है तो कोई दिमाग से खेलता है।

fake friend shayari status

ये दर्द है साहब गैरों से कम
अपनों से ज्यादा मिलता है।

तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है।

Jhoota Dost Shayari Photo

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था,
असल में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।

jhoothi dost shayari in hindi

भले ही कितना ही कीमती लिबास पहन लो,
लेकिन एक बात ध्यान रखना घटिया_किरदार कभी छुपता नहीं

झूठी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है,
आज तेरा दिन है तुझसे दोस्ती बढ़ानी है।

Jhooti Dosti Shayari

फिर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है
जब आप किसी के साथ पूरी तरह खुल जाते हो
और वो आपको धोखा दे जाता है।

विश्वास करें भी तो किसपे,
अब तो दोस्त भी झूठे होने लगे हैं।

Jhoote Dost Shayari Photo

कभी मतलब के लिए
तो कभी दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये।

दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।

ऐतबार करने का दोस्तों पर दौर बीत गया,
बदलने का हर दोस्त अब हुनर सीख लिया।

दोस्ती ने तेरी दिया सुकून इतना,
बाद में तेरे बिन कोई अच्छा न लगा,
धोखा भी दिया तूने इस अदा से,
कि कोई भी तेरे बाद बेवफा न लगा।

अच्छे दोस्त भी अब आंखों में खटकने लगे हैं,
मतलबी लोग जब से दोस्त बनने लगे हैं।

दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता

इस दौर में लोग हजारों दर्द दिल में छुपा के रखते है,
क्योंकि कोई हमदर्द नहीं मिलता है सुनाने के लिए

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखो

यह भी देखें

Dosti shayari in hindi

Dost par funny shayari

Matlabi shayari in hindi

बचपन की दोस्ती स्टेटस

Friendship Status in Hindi

Dosti Sad Shayari Hindi Mein

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Jhoothe Doston Ke Liye Shayari? अपनी राय और टिपण्णी नीचे ज़रूर दीजियेगा। इस पेज से आपि अगर थोड़ी भी मदद होती है तो कृपया इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। ऊपर दी गयी अनेक प्रकार की फोटो को सेव करें। आपके अगर कोई भी सुझाव हैं तो आप मुझ तक पंहुचा सकते हैं नीचे कमेंट बॉक्स के ज़रिये। दोस्तों के लिए ऐसी अन्य प्रकार की शायरियां इस वेबसाइट दोस्ती की केटेगरी में आपको मिल जायेगी। कृपया आप अलग सेक्शन में जाएँ और अन्य शायरियों को देखना मत भूलें।

Shares:

Related Posts

Friendship Status
Dosti 👬

Friendship Status In Hindi | फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

Friendship Status In Hindi: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में जहाँ आपको फ्रेंडशिप की शायरी स्टेटस और फोटो को साथ मिलेगी। दोस्तों के बिना ज़िन्दगी का आनंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *