Kedarnath Status Hindi Mein: केदारनाथ भगवान महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में स्थित है। आज आपको यहाँ Baba Kedarnath Hindi Status, Kedarnath Mahadev Shayari Images प्राप्त होने वाली है जो आप अपने फेसबुक या व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लगा सकते हो। केदारनाथ एक प्रसिद्ध तीर्थस्तल है जहाँ हर साल लाखों लोग शिवजी के दर्शन करने हेतु आते हैं। इस साल केदारनाथ के पट 25 अप्रैल 2023 को सुबह 6:20 बजे खोले गए थे। तो आइये देखते हैं बाबा केदारनाथ पर कुछ बेहतरीन स्टेटस और शायरी हिंदी भाषा में।
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के चार धामों में से एक है जिनमे बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री भी शामिल हैं। भारतीय शास्त्रों के अनुसार यह मंदिर पांडवों द्वारा बनाया गया था। उत्तराखंड के पंच केदार जो की हैं केदारनाथ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर, राज्य की आस्था का प्रतीक भी मने जाते हैं। बाबा केदारनाथ का धाम समुद्री ताल से 11,755 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है।
Kedarnath Status Hindi Mein
जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में
बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारनाथ आने में।
बड़ी बरकत है केदारनाथ महादेव तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में
गिरवी रखी हैं रातें केदारनाथ महादेव के इंतजार में
शुरुआत से समय के अंत तक
एक बाबा केदारनाथ ही है जो साथ रहता है
सुन मेरे बाबा केदारनाथ वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं केदारनाथ महादेव
हम सांस भी एहतराम से लेते हैं।
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है
जय केदारनाथ। हर हर महादेव।
बाबा केदारनाथ के दरबार के दृशन कर लो
मिल जायेंगे राम, बस जय बाबा केदारनाथ
जय बाबा केदारनाथ भेज लो। जय जय केदार।
केदारनाथ रूद्राक्ष और स्फटिक माला जैसी
अनेक धार्मिक उपकरणों की दुकान है।
जब भी दुखी हो तू नाम ले बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम देगा तुझे बहुत आराम।
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।
केदारनाथ यात्रा मन, शरीर और
आत्मा को शुद्ध करती है।
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं
बस एक केदारनाथ ही है और हम उसी के हैं
जय बाबा केदारनाथ। हर हर महादेव।
भजन मंडली साथ हो केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब बाबा केदारनाथ पास हो।
मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का।
सुबह-सुबह ले केदारनाथ महादेव का नाम
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
मेरे बाबा केदारनाथ उनको भी खुश रखे
जो एक दिन भी खुश नहीं देख सकते हमें।
तुम्हारे नाम से शुरू, मेरे नाम का प्रेम
मेरे जीवन की अंतिम सांस तक का व्रत है
इन्हे देखना न भूलें
बाबा केदारनाथ स्टेटस इन हिंदी
बाबा भोलेनाथ की कृपा
जिन भक्तों पर होती है
वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है।
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई
तब तब मुझे अपने केदारनाथ जाने की याद आई
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को
केदारनाथ वाले महादेव कहते हैं।
जिंदगी नहीं, तुमसे जान है मेरी
केदारनाथ महादेव का भक्त हूँ
यहीं पहचान है मेरी। जय केदारनाथ।
सबको जाने दो तारों के शहर में,
हम तुम्हारे साथ “केदारनाथ” जाएंगे।
जय बाबा केदारनाथ महादेव।
हां ईश्क के सफर में तुम्हरे साथ जाना चाहती हूं,
हां मैं तुम्हरे साथ केदारनाथ जाना चाहती हूं।
मुश्किल तो मेरे भी हालात बड़े थे मै जीत
गयीं क्योकि साथ मेरे केदारनाथ खड़े थे।
जय केदारनाथ। ॐ नमः शिवाय।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे बाबा केदारनाथ की आवाज आती है
रूक मैं तभी आता हूँ। हर हर महादेव।
हम बाबा केदारनाथ के दिवाने है, तान के सीना चलते है
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है।
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर बाबा केदारनाथ का हाथ हो
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना।
हर हर महादेव। जय जय केदार।
झूठी मोहब्बत तो मिल जायेगी बाजारों मैं
केदारनाथ महादेव की भक्ति की कीमत नही होती
केदारनाथ महादेव के सच्चे भक्तों पर किसी की
उंगली उठाने की औकात नही होती।
झुकता नही केदारनाथ महादेव के भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा बाबा केदारनाथ के आगे
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे बाबा केदारनाथ का नारा
जीवन के सारे पापों से
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग
के दर्शन का मन अपना बना ले
शिव दिगम्बर भस्मधारी, अर्द्ध चन्द्र विभूषितम ।
शीश गंगा कण्ठ फिणिपति, जय केदार नमाम्यहम ।
उदक कुण्ड है अधम पावन, रेतस कुण्ड मनोहरम ।
हंस कुण्ड समीप सुन्दर, जय केदार नमाम्यहम ।
मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते हैं।
यह भी देखें
Kedarnath Shayari Hindi Images
हाथों की लकीरें अधूरी हो
तो किस्मत अच्छी नहीं होती
सर पर हाथ महादेव का हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।
जय बाबा केदारनाथ।
एक उमर बीत चली है केदारनाथ जाने की चाहत में
आज का दिन भी बीत गया है, उसी चाहत में।
हमें ना चांद की चाहत है
ना तारों⭐ की फरमाइश
हर साल केदारनाथ जाऊँ
बस यही ख्वाहिश है।
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
केदारनाथ की महिमा
मुझ मूरख से बखानी ना जायेगी
जो दिव्य अनुभूति की
वो शब्दों में बताई ना जायेगी।
चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है।
मन ना जाने क्यों परेशान है
जबकि रास्ता बड़ा आसान है
अनेकों मुश्किलों अनेको आयाम है
पर केदारनाथ सबका मुकाम है
सर्द हवाएं रोकेंगी तो बोल बम का नारा लगाएंगे
यात्रा शुरू की है तो केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे
तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए
हे भोलेनाथ केदारनाथ जाने का
मेरा सपना साकार हो जाए
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दूँ
में केदारनाथ महादेव का भक्त हूं
यह तुम को भी बता दूँ। हर हर महादेव।
जब केदारनाथ धाम में जमी बर्फ पिघल जायेगी,
फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों भीड़ उमड़ जायेगी।
बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है
आसमान स्वयं झुककर
बाबा की भक्ति करता है।
वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार
साथ हो, सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो। जय जय केदार।
मेरी एक ख्वाहिश अधूरी है
पूरी कर पाओगी क्या?
मेरा हाथ पकड़कर
केदारनाथ चल पाओगी क्या?
अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।
मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है
तू भस्म का श्रृंगार है
मेरा पहला और आखिरी प्यार है
सबके लिये तो देव है तु
पर मेरे लिये संसार है।
आंखे जब भी मैं बंद करू बाबा
केदारनाथ तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं,
बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है।
हानि लाभ तो चलता रहेगा
हौसला और केदारनाथ महादेव
पे भरोसा कम मत होने देना।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया
जिसने महादेव उनका नाम है।
महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर
दिन एक सोमवार है।
बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो
जब आये आखिरी वक़्त,
जुबां पर नाम केदारनाथ हो।
आपको यह भी पसंद आयेगें
Good Morning Shayari Hindi Mein
तो दोस्तों यह थे Kedarnath Status Hindi Mein महादेव के भक्तों के लिए। मै उम्मीद करती हूँ की आपको यह स्टेटस और Kedarnath Shayari पसंद आये होंगे। क्या आप बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं या केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं? कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा। भगवान केदारनाथ आप पर और आपके परिवार पर अपनी कृपा सदैव बनाये रखे। हर हर महादेव।