Life 🙏

Kismat Shayari Hindi Mein | किस्मत पर शायरी

kismat

Kismat Shayari Hindi Mein: इस दुनिया में हर इंसान अपनी अपनी किस्मत लेकर पैदा होता है। किस्मत वह चीज़ है जो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की ताकत रखती है। आज आपको यहाँ Best Kismat Ki Shayari in Hindi, Kismat Par Shayari Status मिलेंगे जो आपको किस्मत को और अच्छे से जानने में मदद करेगी। कहते हैं किस्मत भी उसी का साथ देती है जो मेहनत करता है। इसलिए अपनी किस्मत को आंकने से पहले अपनी मेहनत को आंकिये। पेश है आपके लिए किस्मत की शायरियां और स्टेटस।

Best Kismat Shayari Hindi Mein

मुक़द्दर की लिखावट का
एक ऐसा भी काएदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो
का दुगुना फायेदा हो

Kismat Shayari Hindi

कल भी मन अकेला थाएआज भी अकेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है

किस्मत के भरोसे बैठे देखते रहते हैं सपने लाख के
जो लाखों कमाते हैं उन्हें सोने का वक़्त नहीं मिलता।

कमाना चाहता हूँ मशक्कत कर क्यूंकि
मैं ये नहीं सुन सकता की मैं क़िस्मत की खा रहा हूँ।

सारा इल्जाम अपने सर ले कर
हमने किस्मत को माफ कर दिया

Best Kismat Shayari Image

जिंदगी और किस्मत से ज्यादा सवाल
करना फिजूल है
भला सवाल किसे पसंद होते है

क़िस्मत में जो लिखा होगा
वो तो बैठे-बैठे मिल जाएगा
पर जो तुझे चाहिए
वो कभी बैठे-बैठे नहीं मिलेगा।

जिन्हे शिकायत है खुदा से
की उनकी क़िस्मत नहीं खुलती
बस एक दफा मेहनत की चाबी लगा कर तो देखो।

किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को
मैंने हौसलों से जोड़ दिया।

Kismat Shayari Hindi Mein

हुनर सड़कों पर तमाशा करता है
और किस्मत महलों में राज करती है

रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है!

मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती!

समस्या तो होगी किस्मत बदलने तक,
फिर तो दुनिया भी बोलेगी क्या किस्मत है इसकी।

Kismat Par Shayari Hindi Mein

खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।

किस्मत के भी खेल हज़ार है,
जो मिल नहीं सकता उससे हीं प्यार है,
एक को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और दुसरा जान देने के लिए तैयार है।

ना कसूर इन लहरों का था,
ना कसूर उन तूफानों का था,
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में,
किस्मत में जिसके डूबना था।

इन शायरियों का भी आनंद लें

किस्मत शायरी इन हिंदी

किस्मत पर लिखी यह शायरियां आप चाहे तो अपनी सोशल प्रोफाइल पर स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हो। मेहनत करने के साथ साथ अपनी किस्मत को कभी दोष न दें क्यूंकि जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है। कृपया नीचे दी गयी शायरियां पढ़ते रहें।

मेरा कसूर नहीं ये मेरी किस्मत का कसूर है
जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ
वो ही दूर हो जाता है

किस्मत शायरी इन हिंदी

बात मुकद्दर पर आ कर रुकी है वरना
कोई कसर तो नही छोड़ी थी तुझे चाहने में

जिन्होंने मौका ढूंढने की कोशिश भी नहीं की
आज वो भी कहते फिरते है क़िस्मत ने हमे मौका नहीं दिया।

तसल्ली के सिवा कुछ दे ना सका,
देने वाला भी किस्मत का गरीब था।”

किस्मत बदलने की किस्मत
मैं पहले से लेकर आया हूँ

kismat attitude shayari in hindi

किस्मत बदलने का इंतज़ार क्यों करना
मंज़िल तो चल कर जल्दी पहुंच सकते हैं।

उन्हें भुलाने का मैं सोचू कैसे,
उन्होंने हमें किस्मत की लकीरों से चुराया है।

हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता

क्यों हथेली की लकीरों से है आगे उंगलियां
रब ने भी किस्मत से आगे मेहनत रखी

Kismat Par Shayari

जिंदगी है कट जाएगी
किस्मत है एक दिल पलट जायेगी।

कुछ भी किस्मत का किया धरा नहीं होता
कामियाबी से लेकर नाकामयाबी तक सब कर्मों का खेल है।

किस्मत को ताने मत कस की तुझ में कमी है
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि
तेरी कोशिश में कुछ कमी है।

मेरी चाहत को मेरे हालात
के तराजू में कभी मत तोलना,
मेने वो ज़ख्म भी खाए है
जो मेरी किस्मत में नहीं थे

Kismat Shayari in Hindi Image

अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ,
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ।

तकदीर ने क्या खूब खेल खेला है।
मेरे दिल पे तेरा नाम और
जिंदगी किसी और के नाम लिखा है ।

जरूरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो
जरूरी तो नहीं हम जिसके है वो हमारा हो
कुछ कश्तियों डूब भी जाया करती है
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।

Kismat Status Hindi Images

किस्मत भी उनका साथ देती है
जिनमें कुछ कर गुजरने
की हिम्मत होती है।

Kismat Shayari Status in Hindi

काश मेरी किस्मत कोरे कागज जैसी होती
जिस पर मैं रोज खुद लिखा पाता

किस्मत के नखरे काफी है
ये बैठे-बैठे कभी नहीं बदलती।

क़िस्मत भी मात खा जाती है
जब कुछ कर दिखा की बात
मन के अंदर आ जाती है।

इल्म हो गया मुझे मेरी अहमियत खो गई है
जागी थी जो फिर से वो किस्मत अब सो गई है।

Kismat Shayari Hindi Photo

रास्ते मुस्किल है पर
हम मंजिल जरूर पाएंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी गई
इससे भी जरूर हराएंगे

अगर जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो तो
अपनी क़िस्मत पर नहीं,
हिम्मत पर भरोसा करना सीखो।

उतनी ही देर लगेगी क़िस्मत बदलने में
जितनी देर तुम मेहनत करने में लगाओगे।

कितने सच कितने अफ़साने
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है
वही मुकम्मल है ताने बाने
जो ये किस्मत बुना करती है।

Kismat Shayari Whatsapp Status

रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी

लिखा है मेरी तक़दीर में तेरा नाम
दुनिया से क्या डरना
चाहे लाख कोशिश कर ले जमाना
मुमकिन नही हमको तुम से जुदा कर पाना

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है

जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है

Kharab Kismat Shayari

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल ए यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता!

अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है

ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है

तकदीर त छे मगर किस्मत नि खुलती
ताजमहल बनाना चाहूँ
मगर ष्मुमताज नि मरती

जब भी रब दुनिया की किस्मत में चमत्कार लिखता है
मेरे नसीब में थोड़ा और इंतजार लिखता है।

कुछ तो लिखा होगा किस्मत में,
वरना आप हम से यूं ना मिले होते।

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करे
सुबह उनकी भी होती है
जिन्हें कोई याद नही करता

तुझको मस्ज़िद है मुझको मयखाना
वाइज़ अपनी अपनी किस्मत है।

ये दिन भी देखना लिखा था मेरी क़िस्मत में
जो थे हबीबए हुए हैं रक़ीब ए जां लोगों

लोग सच ही कहते हैं
किस्मत है एक दिन बदल जाएगी
बनाया अपनी किस्मत
जिसे सच एक दिन बदल गई

क़िस्मत तब तक नहीं बदलती
जब तक इंसान अपनी बुरी आदतें नहीं बदलेगा।

नसीब आपका तब तक काम नहीं करेगा
जब तक आप भाग्य को छोड़ कर
खुद पर भरोसा करना नहीं शुरू कर देते।

कुछ लोगों को मिल जाता है सबकुछ,
कुछ बोलने से ही पहले,
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भी,
ऐसा किस्मत हमारा कहा?

बुझी शमा भी जल सकती हूँ,
तूफानो से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो।

किस्मत तेरी दासी हैं यदि परिश्रम तेरा सच्चा है
नियत भी साथ देगा और जीत भी तेरा पक्का है।

जो शतरंज की बिसात होती जिंदगी तो
मैं सिर्फ एक मोहरा ही बन कर रह जाता
ये तो वो खाली किताब निकली जिसने
बादशाह बना दिया मुझको जो मैंने
खुद की किस्मत लिखनी शुरू की।

कृपया इन्हे देखना न भूलें

दिल खुश करने की शायरी

घमंडी लोगों पर शायरी

माफी शायरी

फूल पर शायरी

जलन स्टेटस इन हिंदी

अलोन शायरी इन हिंदी

तो इसी के साथ यह लेख यहाँ पर ख़त्म होता है।  कैसी लगी आपको यह Kismat Shayari Hindi Mein? आशा करती हूँ आपको यह पसंद आये होंगे। अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें। अगर आप तरह तरह की शायरियां चाहते हैं तो कृपया वेबसाइट के अन्य पेज ज़रूर देखें। अपनी आवश्यकतानुसार ऊपर दी गयी कैटेगरी देखें और मनचाही शायरी पाएं।

Shares:

Related Posts

Instagram Captions
Life 🙏

Instagram Captions Hindi Mein | इंस्टाग्राम लाइन्स

Instagram Captions Hindi Mein: अपनी इंस्टाग्राम की फोटो या वीडियो के लिए पाएं बेहतरीन कैप्शंस और जबरदस्त लाइन्स लड़के और लड़कियों के लिए। इससे पहले मैंने आपके साथ इंस्टाग्राम की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *