Valentine DayLove 💓

Kiss Shayari Hindi Mein | किस शायरी इन हिंदी

Kiss Shayari

Kiss Shayari Hindi Mein: प्यार का चुम्बन वो निशानी है जिसे एक प्रेमी और प्रेमिका कभी नहीं भूलते। आज आपको यहाँ प्यार भरी किस शायरी हिंदी में मिलेगी और वो भी फोटो के साथ। प्यार का पहला किस आपको और आपके प्रेमी को हमेशा के लिए याद रहता है। इंसान जिसे सच्चा प्यार करता है उसे ही किस करता है। हर साल वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले 13 फरवरी को किस डे भी मनाया जाता है। आप यह शायरियां उस दिन भी इस्तेमाल कर सकते हो। ऐसे में आपको चाहिए कुछ रोमांस भरी Kiss Karne Ki Shayari जो आप यहाँ पढ़ सकते हैं। नीचे दी गयी शायरियां और स्टेटस आप कॉपी कर कहीं भी इस्तेमाल सकते हो।

Best Kiss Shayari Hindi Mein

तेरे होंठो को अपने होंठो से
धीरे से छूना चाहते हैं,
तुझे लेकर अपनी बाहो मे
तेरा ही होना चाहते हैं।

Kiss Shayari Hindi Mein

लबों को चूमते वक्त जब
वो नजरो को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो होले से मुस्कुराती है।

सुना है तुम ले लेती हो
हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी
तुम्हारे होंठों को चूम कर।

रख दे मेरे होंठ पर
अपने होंठ कुछ इस तरह ,
या मेरी प्यास बुझ जाये
या मेरी सांसे रूक जाये।

Kiss Shayari in Hindi

एक Kiss के तलब-गार है हम,
और मांगे तो गुनह-गार है हम।

चूम कर माथे को
मिटा देती हो दर्द सारे,
ये हूनर भी मेरी जान को
कमाल का आता है।

होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की
जैसे रुह में रुह बस गयी हो।

Kiss Shayari Image

होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मैं और भी रसीला कर दूं।

होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।

किस शायरी इन हिंदी

अपने होंटों से चूम लू आंखें तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करू सांसें तेरी।

किस शायरी इन हिंदी

बेहद प्यार से सारी
परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे
लबो के हो जाते है।

जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस
होंठो को मिला लेना।

प्यार का उफान सीने में मेरे जब उठता है,
एक बार चूम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।

Romantic Kiss Shayari

हौले से फिर वो पीछे हटकर
नजरों से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबों को वो
फिर सीने से लग जाती है।

अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी,
बन जाऊँ तेरे दिल
महसूस करूँ सांसें तेरी।

तेरे करीब आने का सोचकर ही
हाथ-पांव थरथरा जाते हैं,
सोचो तब क्या होगा जब मेरे
होंठ तेरे लबों के करीब होंगे।

Kiss Karne Ki Shayari

चूम लूँ तेरे होंठो को,
दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही,
दिल की फ़रमाइश हैं।

छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये

Best Kiss Status in Hindi

मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।

Kiss Status in Hindi

ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।

आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होंठो को मेरे होंठो से चूम जाने दे।

Kiss Shayari 2 Line

तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

तुमसे बेइंतहा प्यार हो
चुमू तेरे गालो को मैं
तो इश्क तुमसे बेशुमार हो।

तेरे होंठो को चूमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए।

Kiss Shayari for Girlfriend

जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है,
उनके लबों को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है।

तेरे होठों के प्यालों में खो जाना है मुझे,
इस जिंदगी के सफर को तेरे साथ पूरा करना है मुझे।

तेरे होठों की मिठास से बदल जाऊं,
तू मेरे होठों को छू कर मुस्कुरा दू।

तेरे होठों को अपने होठों से छूना चाहते है ,
तुझे लेकर बाहों में तेरा ही होना चाहते है।

प्यार किया है तो डरना क्यों,
Kiss करना है तो शर्माते हो क्यों।

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर।

अगर मै तुम्हारा सपना हूँ तो मुझे,
हकीकत बना लो बस एक बार मेरे,
माथे को चूम के मुझे अपना बना लो।

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते हैं,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते हैं।

प्यार का तूफान सीने मे मेरे जब,
उठता है एक बार चुम के तुम्हे गले,
लगाने को जी चाहता है।

तो दोस्तों ये थी Kiss Shayari Hindi Mein जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या अपने पति अथवा पत्नी को भेज कर अपने प्यार को और भी ज़्यादा मज़बूत कर सकते हो। कैसी लगी आपको यह शायरियां? कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा।

आपको यह भी पसंद आएंगे

Shares:

Related Posts

intezaar shayari hindi mein
Love 💓

Intezaar Shayari Hindi Me | इंतज़ार हिंदी शायरी स्टेटस

Intezaar Shayari Hindi Me: मन को मोह लेने वाली इंतज़ार शायरी आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी भाषा में फोटो के साथ यहाँ पर उपलब्ध है जिन्हे आप स्टेटस
Manane Wali
Love 💓

Manane Wali Shayari Hindi Mein | प्यार से मानाने के लिए शायरी

Manane Wali Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों यहाँ आपको मिलेगी मानाने वाली शायरी हिंदी में। प्यार में रूठना मानना चलता रहता है और शायरी के ज़रिये आप किसी को भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *