Ladki Patane Ki Shayari Hindi Mein: स्वागत है आपका इस नयी पोस्ट में जहाँ आपको किसी लड़की को पटाने के लिए शायरी मिलेगी। अगर आप किसी भी लड़की से प्यार कर बैठे हैं और उसे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो यह शायरियां आपके लिए है। पेश है Ladki Patane Ke Liye Romantic Shayari, Best Ladki Patane Wali Shayari स्टेटस और फोटो के साथ। इनका इस्तेमाल कर आप किसी भी लड़की का दिल जीत सकते हैं। जो लोग लड़कियों से बात करने में शरमाते हैं उन्हें नीचे दी गयी शायरियों का इस्तेमाल करना चाहिए। यह उनकी भावनाओं को व्यक्त करने में सहायता प्रदान करेंगी।
Ladki Patane Ki Shayari Hindi Mein
तेरी चाहत और मेरी मोहब्बत में
बस इतना सा फ़र्क है
मैं तेरे थोड़े से हिस्से में हूँ
जबकि तू मेरे कतरे-कतरे में है
आपसे मोहब्बत की है मैंने आपको खुदा मान कर
ना मत कहना हमारी चाहत को
वरना मिटा देंगे खुदकी हस्ती को बेवफ़ा मानकर।
सिर्फ इज़हार प्यार नहीं होता,
इंतज़ार भी मोहब्बत की तालीम का हिस्सा है,
रूह भी तड़पे यह हर किसी के साथ नहीं होता,
कविश में रहना भी आशिक़ की ज़िन्दगी का हिस्सा है।
कितने कीमती होंगे वो पल जो हम दोनों के हिस्से में आयेंगे
हमसे हमारी वफाई का सबूत मत मांग
वक्त आने पर तेरे लिए जान पर खेल जायेंगे।
जितनी है जिंदगी उसे तेरे साथ ही बिताऊंगा
और अगर ना मिला तेरा साथ तो मैं जीतेजी मर जाउंगा।
प्यार में ज़रूरी तो नहीं,
की उसे भी प्यार हो तुमसे,
प्यार अगर एक तरफ़ा हो,
तो प्यार का मज़ा ही कुछ और होता है।
तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैने
तुम्हारे रूह को अपने दिल में बसाया है मैने
दुनिया आपको ढूँढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने मे छुपाया है आपको मैंने।
यादें तेरी मेरी जिंदगी को
हर पल महकाती रहती है,
मौजूद तो होता है सारा ज़माना
लेकिन उनमें बस तेरी तलाष जारी रहती है।
सप्ने बरे बत्तमिज मेरे
नहीं बैठता करके चुप
में तो हो गया तेरी दीवाना
देख के तेरी परी सि रूप।
रातों को हमें याद कर सोया करो
एक सुहानी खुशबू बनकर हमें महकाया करो
सिर्फ मोहब्बत होने से कुछ नहीं होता
कभी कबार उसका इजहार भी कर दीया करो।
दिल आया है तुझपर तो आखरी दम तक
तुझसे ही मोहब्बत फरमायेंगे
अगर हमारी नही हुई आप तो
हम जीतेजी मर जायेंगे।
ख़ामोश रात में सितारे नई होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते।
अगर आप चाहते है की मोहब्बत ना करूँ आपसे
तो यूँ ज़हरीली नज़र से देखना बंद कीजिये
ज़िन्दगी तो वही है, पर हम कुछ तो भूल गये
रातें तो वही है पर हम सोना भूल गये
दिल तो पास है, पर धडकना कही भूल गये
ज़िन्दगी तो वही है, पर तेरे बिना हम जीना भूल गये।
पहले जब तुम याद आते थे
तो होठों पर मुस्कान आ जाती थी
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते हैं।
नाम आपका पल-पल लेता हूँ मैं
याद आपको पल-पल करता हूँ मैं
अहसास तो शायद आपको भी है
कि हम आपसे कितना प्यार करते हैं।
आसमान हमसे नाराज़ है
तारो का गुस्सा बेहिसाब है
वो सब हमसे जलते है क्यूंकि
चाँद से भी बेहतर आप हमारे पास है
लड़की पटाने की शायरी
आप जब सामने से गुज़र जाते हैं
अरमान दिल में उभर जाते है
देखकर आपकी प्यारी सूरत
मुरझाये हुए फूल भी खिल जाते हैं।
तेरे पीछे है कितने दीवाने
कोई नए तो कोई पुराने
अभी नादान हु गोरी
जरा घायल बना कर देखो।
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी
जान बस्ती है।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
वो छा गए हैं कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है, न देखने की चाहत है।
कान खोल कर सुन लो जान लड़ेंगे
झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान।
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,किसी के
इतने करीब भी न जाओ,की वो दूर चला जाये.
तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये
होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता।
मुकद्दर की लकीरो से मैं तुम्हे चुराना चाहता हूं,
मैं मरते दम तक तुम्हारा साथ निभाना चाहता हूं।
न हस कर रुलाया करते हैं
कभी महसूस कर के देख लेना
हम जैसे तोह दिल से रिश्ते निभाया करते हैं।
तेरी तस्वीर ज़रूर है मेरे पास
मग़र उसकी कोई ज़रुरत नहीं क्युकी
तेरे खूबसूरत चहरे को हमने
आँखों में बसा रखा है।
वही चहरा वही आँखे वही रंगत निकले
जब भी कोई ख़्वाब तराशु तेरी ही मूरत निकले।
आपको यह शायरियां भी पसंद आएगी
Ladki Ko Impress Karne Ki Shayari
तुम्हारे बिना टूट कर बिखर जायेंगे
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
जो तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे
तुमको पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
जब भी किसी को चाहने का सवाल आया
दिल को बस तेरा ही ख़याल आया
जो बीत गया अब फिर वो दौर न आएगा
इस दिल में तेरे सिवा कोई और न आएगा
तू ही मेरा प्यार है
तू ही मेरी बंदगी
तू ही मेरा खाब है
तू ही मेरी ज़िन्दगी।
तारे आसमान में ही चमकते हैं
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं
हम भी कितने अजीब हैं तुम दिल में रहते हो
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं।
कितना प्यारा सा चेहरा है तुम्हारा
किसी की भी नींद उड़ा दे
जबसे देखा है मैने तुम्हे
दिल कहता रहा खुदा फिर से मिला दे
ख़ामोश रात में सितारे नही होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नही होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे नही होते
कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम
मुझ से खफ़ा होने का
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है
अपनी मोहब्बत में सजाना है तुमको
हम तुम्हे कितना चाहते हैं ये बताना है तुमको
रास्तों में बिछा करके मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना हैं तुमको।
तुझसे ही बस प्यार करना है
दिलो जान से तुमपर ऐतबार करना है
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी
की हर लम्हे में तुम्हे अपना बना के रखना है।
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती
दिल के जज्बातों में आवाज़ नही होती
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती।
मेरा दिल तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ऐ सनम
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता हैं।
तन्हाइयों में हम आपको याद करते हैं
आप सलामत रहे हर पल ये फरियाद करते है
हम हर पल आपकी मोहबत का इंतज़ार करते है
आपको क्या पता हम आपसे कितना प्यार करते हैं।
जो भी पसंद हो उससे I love you केहना
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट
राखि निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रेहना।
आज आये है इस जहाँ
में “महोब्बत” ही करले
क्या पता कल हम
किसी और के न हो जाये।
कृपया इन्हे देखना न भूलें
Khubsurat Ladki Ki Tareef Shayari
तो दोस्तों ये थीं Ladki Ko Patane Ki Shayari हिंदी भाषा में फोटो के साथ। इनका प्रयोग करके आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर पाओगे। कैसी लगी आपको यह शायरियां? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा। आशा है आपको यह शेर पसंद आये होंगे। इन शायरियों के साथ फोटो को सेव करना बिलकुल भी न भूलें और दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करें।