Love Shayari In Hindi: अपने प्यार को और भी गहरा करें pyar wali shayari के साथ। पेश है romantic love quotes in hindi जो आप अपने प्यार को भेज सकते हो। कभी कभी अपने प्यार को व्यक्त करना ज़रूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए की आपका जीवनसाथी आपके मुख से प्यार भरी बातें बातें सुनना चाहता है। लेकिन, समस्या यह है की कहाँ से शुरुआत करें? तो आइये देखते हैं कुछ प्यार भरी दिल छूने वाली शायरियां जो आपके रिश्ते को और ज़्यादा मजबूक बनाने में मदद करेगी।
वैसे तो प्यार कई प्रकार का होता है लेकिन यहाँ हम पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के प्यार के बारे में बात करने वाले हैं। मानव के अनुभव द्वारा ऐसा कहा जा सकता है की जब कोई भी इंसान किसी दूसरे को देख कर काफी प्रभावित हो जाए, उसकी वाणी मन में बस जाए, उसकी सिर्फ एक झलक देखने को तरस जाए, उससे मिलने के लिए विचलित हो जाए, तो यह प्यार होने के प्रमाण हैं। प्यार में इंसान अपने से ज़्यादा उसकी फ़िक्र करने लगता है और उसे खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करता है।
Romantic Love Shayari In Hindi
तुमने मेरा दिल चुरा लिया
अब इसका ख्याल रखना।
मुझे आशा है कि आप मुझे पाकर अच्छा महसूस करते होंगे
क्योंकि मैं आपके साथ ऐसा ही महसूस करता हूं।
मुझे ख़ुशी है कि मैं आपसे मिला
अब मुझ पर एक एहसान करो और यहीं रहो।
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम❤️❤️
तूने मेरी जिंदगी सवारी आओ तुम्हें मैं सवार दूं
दामन में तुम्हारे समा न पाए इतना तुम्हें मैं प्यार दूं।
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे।
ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश।
हर लम्हे में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो जिंदगी है।
कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये,
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है।
Love Shayari Status Hindi Images
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद पार कर दूं।❤️❤️
तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर
ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे।
आपकी चाहत मैं दुनिया भुला देंगे
इस तरह से आपको दिल मे बसा लेंगे,
दूर न जायँगे कभी आपसे हम
इस क़दर से आपको खुदा से माँग लेंगे।
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है।
यह मोहब्बत का तीर है,
जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने
कब प्यार हो जाता है।
तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है।
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।💑
मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए,
क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है।
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ।
लव शायरी हिंदी में
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।❣️❣️
प्यार एक पक्षी है जिसे आजाद रहना पसंद है,
जिसे उड़ने के लिए पुरे आकाश की जरुरत होती है।
सब तुझे चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूं
तेरा साथ देने के लिए।
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो।💑❣️😍
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ
तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।💜💙
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है।
कुछ लोगों की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।💖💓
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।💑❤️
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा
चाँद और तारे तो ला सकते नही।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
कितना प्यार करते हैं तुमसे
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना
तुम्हारे रहना नहीं आता।
होठों पर नाम हे तेरा,
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।
आपको यह भी पसंद आएंगे
Love Status Hindi Mein
मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम 💒
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
मोहब्बत में तेरी डूबा हूं इस कदर
जलेबी डूबती है चाशनी में जिस कदर।❤️💓
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना।
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।
नजरे-करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।💞💞
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते है।
Love Shayari for Girlfriend
वक्त कितना भी बदल जाए
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी। 💏
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए ,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
ज़िन्दगी चाहे कितनी भी बुरी क्यूँ ना हो,
पर जब कोई अपना साथ देता है तो अच्छा लगता है।
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से।😊❤️
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
काश खुशियों की कहीं दुकान होती,
और हमारी वहाँ पहचान होती,
आपका हर पल खुशियों से भर देता,
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।💑🌷🌹
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।
दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है।
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने हैं
हाँ हम क़ुबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं। 💜💜
नजर चाहती है दीदार करना
दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना।
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी।
प्यार शायरी हिंदी में
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए। ❤️❤️
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
शामिल हो तुम मेरी ज़िन्दगी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।😍🫶
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर है।
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।
मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है।💕
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,
न मैं खफा होता और न तू उदास होती,
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी!
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
प्यार कहते है आशिकी कहते है कुछ लोग उसे
बंदगी कहते है मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।
प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।
हर पल एक फ़िक्र सी होती है,
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है।
दिल में बसी लड़की का मुकाबला,
दुनिया की कोई मिस वर्ल्ड नहीं कर सकती।
पल जितने भी गुजार लूँ तेरी बाहों में यारा,
हर सांस कहती है जी अभी भरा नहीं।
हर चेहरे में तेरा अक्स नजर आता है
क्या कहे तेरे बारे में
तू हर रूप में खूबसूरत नजर आता है।
सोते जागते ख्वाब बस आते तेरे हैं
कभी देखो गौर से जाना हम सिर्फ तेरे हैं।
इन्हें देखना मत भूलें
इसी के साथ Love Shayari in Hindi की शायरियां यहाँ पर ख़त्म होती है। आशा करती हूँ की आप सभी को यह शायरियां पसंद आयी होगी। यह शायरियां आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड या पति या पत्नी को भेज अपने प्यार को और भी ज़्यादा मज़बूत कर सकते हो।