Maa Par Birthday Shayari: हेलो दोस्तों यहाँ पर आपको अपनी माँ के लिए जन्मदिन की शायरी मिलेगी जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपनी माता को जन्मदिन की बधाई दे सकते हो। माँ हमारे लिए हर दिन कुछ न कुछ करती रहती है, तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है के हम भी अपनी माँ के लिए कुछ करें। उनके इस जन्मदिन पर आप उन्हें प्यार भरी शायरी भेज सकते हो जो उनके चेहरे पर एक प्यारी जी मुस्कान छोड़ जायेगी। यह शायरियां आप स्टेटस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते हैं।
अपनी माँ को उनके जन्मदिन के लिए आपने उनके लिए उपहार तो आपने काफी बार दिए होंगे, पर क्या आपने ऐसी शायरी इस्तेमाल की है जो आपके रिश्ते को और भी ज़्यादा मज़बूत बनाये? आपके गिफ्ट से ज़्यादा अहमियत रखते हैं आपके मन में उनके प्रति प्रेम और आदर। उनके जन्मदिन पर आपको उन्हें बधाई इस प्रकार देनी चाहिए की वो कभी न भूलें। पेश है ऐसी दिल छूने वाली शायरियां जिहने आप अपनी माता को सम्बोदित कर सकते हो।
Maa Par Birthday Shayari
ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रखना,
मेरी मां का दामन खुशियों से भरा रखना।
जन्मदिन मुबारक हो मां।
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे।
जब जब कागज पर लिखा मैंने
माँ तुम्हारा नाम
मेरी कलम अदब से बोल उठी
हो गये चारों धाम।
जन्मदिन मुबारक हो माँ।
मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है,
वह मेरी मां की बदौलत है,
जिंदगी से और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी माँ ही सबसे बड़ी दौलत है।
मुझे मालूम नहीं कि दुनिया में भगवान है या नहीं,
मेरी इस छोटी सी दुनिया में मेरी मां ही
मेरा भगवान है! हैप्पी बर्थडे मां।
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
Happy Birthday Maa
जीवन की हर निराशा में छिपी हुई,
एक उम्मीद की किरण हो तुम मां,
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां प्यारी माँ।
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो,
वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है,
वो जो बच्चो के लिए जिए माँ ही तो है।
माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
Happy Birthday MOM
हर एक बुरी बला से बचाने वाली,
खुद रो कर मुझे हंसाने वाली
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की बधाई।
नया सवेरा ख़ुशियों का घेरा
सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा
आपका यह खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन का सवेरा।
हैप्पी बर्थडे माँ
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि
वो अगर उदार हो तो हमसे भी
मुस्कुराया ना जाऐ।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी!
Happy Birthday Mummy Shayari in Hindi
अपने खून से मुझे बनाया है तूने मां,
तेरी परछाई बन अपनी छांव में रहने दे।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
एक हस्ती है जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं. हैप्पी बर्थडे माँ।
हर इंसान की ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
हैप्पी बर्थडे माँ।
जितनी जरूरत चमकते सूरज की इस धरती को है,
उतनी ही जरूरत मां तेरी मेरी जिंदगी को है।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।
खुशियां सरे जहाँ की
आपके जीवन में भर जाये
माँ जो जो चाहो आप
वो सब आपको मिल जाये।
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
जब भी मैं बीमार पड़ जाता था,
संग अपने मेरी प्यारी मां को ही पाता था,
उनसे मैं उस वक्त जाने के लिए कह तो नहीं पाता था।
जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाएँ माँ।
आपको यह भी पसंद आएंगे
माँ के जन्मदिन की हिंदी शायरी
दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को
अपने सोना बाबू के दुपट्टे में
मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है
मां आपकी आंचल में।
हैप्पी बर्थडे माँ।
जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे
देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का
आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक हो !
चोट मुझे लगी, रोई तुम थी,
सपना मेरा टूटा, खोई तुम थी।
कैसे न मनाऊं उस मां का जन्मदिन,
जब जब बिखरी, जोड़ने वाली तुम थी।
हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
मां की ममता का कोई मोल नहीं होता,
मां वो समंदर है, जिसका छोर नहीं होता।
हैप्पी बर्थडे मॉम।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक माँ को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मेरे सपनों को साकार तुमने किया है मां,
मेरे ख्वाबों को आकार तुमने दिया है मां।
आपके जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं।
खुशियों की महफ़िल से ऐसे
ज़िन्दगी का हर पल आपका खुशहाल हो जाये
कभी आये ना कोई आंसू आपकी आँखों में
बस इतना सा मेरा सपना स्वीकार हो जाये।
मुझे महोब्बत है अपने हाथ की,
सब उगंलीयों से,
ना जाने किस उगंली को पकङ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा।
Happy Birthday Maa
मां तुम मुझे लगती हो एक परी,
कैसे कर लेती हो यह जादूगरी।
जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं मां।
इस घर की हर एक चीज खुशी से हंसती है,
मेरी मां जब भी इस घर में होती है।
जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
शहद की मिठास व फूलों के रंग,
ताउम्र रहे मां आपके संग।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।
जब भी आई मुसीबत, खड़ा हो गया तेरे सामने,
जब भी लड़खड़ाया, तुम ही तो आई हो संभालने।
जन्मदिन मुबारक हो माँ।
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में
बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये।
Happy Birthday Maa!
जिँदगी की पहली “शिक्षक” माँ,
जिंदगी की पहली “दोस्त” माँ
पूरी जिंदगी है माँ क्योँकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
यह दिल भी तेरा, जान भी तेरी,
इन सांसों पर हक भी तेरा, पहचान भी तेरी।
जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं माँ।
सोना चांदी या हीरे,
क्या तोहफा दूं तुझे,
तेरे सामने सब हैं फीके।
मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेरी मां की हर बात है निराली,
वही है मेरी दुर्गा और वही है मेरी काली।
जन्मदिन मुबारक हो मां।
वीरान-सा लगता है हर एक कोना,
बिना तुम्हारे मां, घर लगता है सूना-सूना।
जन्मदिन की शुभकामनाएं मां।
खुशियाँ सारे जहाँ की
आपके जीवन में भर जाये
माँ जो जो चाहो आप
वो सब आपको मिल जाये।
Happy Birthday Maa
पापा तक हमारी एप्लीकेशन ले जाती रही हो,
मां तुम किसी प्रोफेशनल मैसेंजर से कम नहीं हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
इस तेज भागती जिंदगी में अगर कहीं आराम है,
तो वो तेरे कदमों में है मां। ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दे।
हैप्पी बर्थडे माँ।
जिंदगी की हर राह को आसान बनाती है माँ,
गिरते हुए अपने बच्चे को संभालती है माँ,
ना जाने इतना प्यार कहा से ले आती है माँ।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो माँ।
आपका आज व आने वाला हर दिन खुशियों से भरा हुआ हो,
दुख तकलीफ हमेशा आपसे कोसों दूर हों।
हैप्पी बर्थडे माँ।
फना करदो अपनी सारी जीन्दगी,
अपने माँ के कदमो मे,
दुनीया मे यही एक हस्ती है,
जिसमे बेवफाई नही होती।
Mummy Birthday Shayari Status
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है, जो कभी खफा नहीं होती।
1 हड्डी के टूटने पर बच्चा कितना रोता है,
उसी बच्चे को जन्म देने पर मां को,
206 हड्डियां टूटने-सा दर्द होता है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।
यह पैगाम है आज के दिन के लिए
जन्मदिन मुबारक हो उसे
जो दोस्त है मेरी जिंदगी के लिए।
हैप्पी बर्थडे माँ।
अजीज भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआओं से चलती है यह जिंदगी
क्यूंकि मेरे लिए तो तकदीर ही वो है।
जन्मदिन मुबारक हो माँ
एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
एक हस्ती है जान मेरी
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी
Happy Birthday Mummy
लेना हो कोई मशवरा या कोई सलाह,
तुम साथ होती हो, तो टल जाती है हर बला।
जन्मदिन मुबारक हो मां।
इस तेज भागती जिंदगी में,
अगर कहीं आराम है,
तो वो तेरे कदमों में है मां।
हैप्पी बर्थडे
मेरी चाहत का जो जहाँ है,
मेरी जमीन का जो आसमाँ है,
कभी खत्म नहीं होता निःस्वार्थ दुलार जिसका,
वो मेरी माँ है। हैप्पी बर्थडे माँ।
इस पावन दिन पर मैं यही दुआ करता हूं
कि आपके जीवन में खुशियों की मिठास भरी रहे
आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें
दुख से कभी साबका न हो।
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है
जहाँ सारे गुनाह माफ है और वो है माँ
दुनिया में सबसे अच्छी प्यारी माँ को जन्मदिन मुबारक हो।
मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आप जैसी मां मिली,
आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त, सबसे अच्छी माँ हो।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ तुम्हारा नाम,
मेरी कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
माँ सूरज की पहली किरण हो तुम
कड़ी धुप में घनी छांव हो तुम
ममता की जीवित मूरत हो तुम
आँखों से झलकाती प्यार हो तुम।
इस दुनिया में एक ही न्यायालय ऐसा है
जहाँ सारे गुनाह माफ है और वो है “माँ”
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो।
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
आप मेरे लिए बहुत कीमती हो माँ,
मेरे लिए आप सबसे खास हो माँ,
दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए
खुशियों का खजाना लेकर आए।
आप इस दुनिया में इकलौती ऐसी हैं
जिनपर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकता हूं।
मैं आपसे प्यार करता हूं मां। जन्मदिन मुबारक।
आप हर दिन को उज्जवल बनाते हो
आपकी मुस्कान सूरज को भी चमका सकती है!
हैप्पी बर्थडे माँ।
मैं जो कुछ भी हूँ और जो कुछ भी बन सकता हूँ,
वो केवल आपको बदौलत है माँ. हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी
जन्मदिन मुबारक हो, माँ।
मेरी आशा है कि मैं एक दिन
अपने परिवार के लिए अद्भुत
रोल मॉडल बनू जैसे आप हमारे लिए हैं।
आपका प्यार सबसे अच्छा है।
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
Happy Birthday Maa
माँग लूँ ये मन्नत की फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।
मेरी जिंदगी में हर एक रिश्ता खास है,
लेकिन जो रिश्ता तुमसे है माँ,
मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
जन्मदिन मुबारक हो माँ।
आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है
और आपका प्यार ही मेरा संसार है।
जन्मदिन पर आपके लिए यह दिल से दुआ है,
आप खिलते रहो फूलों की तरह,
आप हंसते रहो गुलाबों की तरह,
आपके जिंदगी में खुशियाँ हो उजालों की तरह।
हैप्पी बर्थडे माँ।
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी सितारों सी रौशनी
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
यह भी देखें
Boyfriend birthday shayari hindi mein
Girlfriend birthday status in hindi
तो दोस्तों ये थीं Maa Ke Birthday Par Shayari जिन्हे आप किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हो। आशा करती हूँ की को यह शायरियां पसंद आयी होंगी। नीचे दिए गए टिपण्णी क्षेत्र में अपनी गए देना मत भूलियेगा। मिलते हैं आपसे नयी पोस्ट के साथ।