Mahadev Status in Hindi: अगर आप भी देवों के देव महादेव के भक्त हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्यूंकि यहाँ पर महादेव के स्टेटस हिंदी भाषा में फोटो के साथ मौजूद है। भगवान महादेव को शिवजी, भोलेनाथ, चंद्रशेखर, त्रिपुरारी, महाकाल, आदि नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो शिवजी की पूजा किसी भी दिन की जा सकती है लेकिन सोमवार का दिन महादेव का दिन माना जाता है और इसी दिन शिवजी की आराधना की जाती है। कुछ लोग इस दिन महादेव को खुश करने के लिए सच्चे मन से व्रत भी रखते हैं और मनचाहा वरदान भी प्राप्त करते हैं।
महादेव अपने भक्तों पर अपनी कृपा सदैव बनाये रखते हैं। उनका स्मरण करने के लिए आपको यहाँ Mahadev Shayari in Hindi, Shivji Morning Status Hindi Mein प्राप्त होंगी जिन्हें आप चाहें तो अपने व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक स्टेटस पर लगा सकते हो। इसी के साथ आपको यहाँ कुछ फोटो भी मिलेंगी जो ख़ास आपके लिए बनायीं गयी है। तो आइये शुरू करते हैं।
Best Mahadev Status in Hindi
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में
डूबेगा यह संसार।
हर हर महादेव
ना किसी के अभाव में जीते है,
ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
जब भी तेरे दर पर आता हूं,
दिल से मुस्कुराता हूं।
हर हर महादेव।
सुकून तेरा दरबार है
तू ही दुखड़ों का पालनहार है
मंजूर है बाबा तेरी हर एक सजा
तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव।
मुझे कुर्बानी पसंद हैं
पर किसी की मेहरबानी नहीं
हर हर महादेव
बजते हैं डमरू
भस्म से होता हैं शृंगार
इतने अद्भुत ढंग से
सजते हैं महादेव मेरे।
मंदिर बंद है पर
दिल का शिवाला खुला है
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत
वो अपने हर गमो को भूला है
जब दिल को लगती हैं न
तभी दिल महादेव से लगता है।
महादेव, आज पता चला ज़माना क्यों जलता हैं हमसे
क्युकी दोस्ती गहरी हैं आपसे
मैं बुद्धि और ज्ञान कि प्रतीक हूँ
मैं महाकाल की चैली ही ठीक हूँ।
मेरी जिंदगी महादेव के सहारे है
हम उनके हैं और वो हमारे हैं।
भोलेनाथ हों जिसके साथ,
कौन कहेगा उसे अनाथ
जय महादेव
हर कष्ट को तू ही हरने वाला है
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला है।
आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना
विष को गले में रखकर चेहरे पर
भोलापन लाना पड़ता है।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।
आज परेशान हूँ तो
कल सुकून भी मिलेगा
महादेव मेरे भी हैं
आखिर कब तक रुलाएगा।
लाख भटक लो मोह माया के जाल में
शिव के पास ही जाना है अंतिम काल में।
आंधी तूफान से वो डरते हैं
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हंसते हैं
जिनके मन में महाकाल बसते हैं
रग रग में बसा,
बस महादेव का नाम हैं,
एक वही तो हैं,
जो मेरे पंखो की उड़ान हैं।
महादेव के आगे जो भी माथा टेकता है
किस्मत उसके आगे घुटने टेकती है
उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वो ही समाया है,
दुख में भी होगा सुख का अहसास,
जब सिर पर शिव का साया है!
हर-हर महादेव!
जिसे महादेव से प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।
भगवान महादेव स्टेटस हिंदी में
चाहे ख़ुशी मिले या गम
हमेशा बाबा महादेव के
चेले रहेंगे हम। हर हर महादेव।
मुझ से नाता जोड़ कर महाकाल आपने पाल रखा है,
मेरे हर संकट को आपने ही टाल रखा है
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊं
तुम्हारे दर आऊं और तुम्हारी ही जाऊं।
अपने जिस्म को इतना ना सँवारों
इसको तो मिट्टी में मिल जाना है,
संवारना है तो अपनी रूह को सँवारों
उस रूह को महादेव के पास जाना है
मेरे महादेव हर पल खुशी से जीता हूँ,
तेरी चाहत में सब को भूल जाता हूँ
सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन
धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन।
महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम
और मेहनत से किया गया काम
कभी विफल नहीं जाता
ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,
कण – कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर
अब भरोसा सिर्फ महादेव पर।
माफ करना मेरी गलतियों को,
तेरा ये भक्त अभी अनजान है,
मुझे तो बस इतना पता है भोले,
तेरा नाम तीनों लोकों में महान है
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका देवों के देव महादेव रखवाला
हर- हर महादेव!
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश और पाताल है
वो भक्तों का भोला और पापियों का महाकाल है
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूं या बुरा हूं,
महादेव मुझे अपनाना पड़ेगा
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
ज़िंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर देखा
ज़िंदगी नाम हो गयी।
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी
महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया
हवाओं में गजब का नशा छा गया
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है।
इन्हें भी देखें
Mahadev Shayari Status Images
महादेव हमें नहीं पता हमारी हैसियत
अब आपके हाथों में हीं है सबकी खैरियत
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है
महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है,
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है
कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं
मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे हैं।
ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव आता हूँ
महाकाल दर पे तेरे अपना सर झुकाने को
सौ जन्म भी कम है भोले एहसान तेरा चुकाने को
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेबाबा का पुजारी हूँ
ना जाने किस भेष में आकर
काम मेरा कर जाता है
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव
वो मुझको चुपके से दे जाता है
शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे।
सोमवार का दिन बहुत खास है
क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है
महादेव मैंने अब तक की
जिंदगी से बस यही जाना है
बहुत दर्द सहना पड़ता है
अगर खुशी को पाना है
क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने
सब कुछ बक्सा है मेरे हिस्से
का उसको देना दाने-दाने को
जो तरसा है ! जय महादेव
जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं
जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं
उस धाम को केदारनाथ कहते हैं।
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं
साँपों का डेरा गले में सजाया करते है
नील कंठ के नाम से जाने जाते है
हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है।
सोमवार का सवेरा है चलो शुभ शुरुवात करते है
हर हर महादेव बोलके फिर आगे बात करते हैं।
आता हूँ महादेव तेरे दर पे
मैं अपना शिर्ष झुकाने को
100 जनम भी कम है भोले
अहेसान तेरा चुकाने को।
ऐ भक्त फिक्र करता क्यों है
फिक्र से होता है क्या
रख भरोसा महादेव पर
फिर देख होता है क्या।
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है।
ब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ।
हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महादेव आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति
कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ
भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ
तुझे ही देखकर तो हसता हूँ।
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में
बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हैं
जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं।
इन्हे देखना न भूलें
उम्मीद करती हूँ की आप सभी को यह Mahadev Status in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। जो सच्ची श्रद्धा से महादेव का स्मरण करता है, महादेव उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। यहाँ दिए गए फोटो को को सेव करना और दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।
हेलो दोस्तों! मैं हूँ साक्षी (Shayari Wali) और मुझे इंटरनेट पर काम करना बहुत पसंद है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है। उम्मीद है यहाँ दिया गया कंटेंट आपके काम आया।