Love 💓

Manane Wali Shayari Hindi Mein | प्यार से मानाने के लिए शायरी

Manane Wali

Manane Wali Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों यहाँ आपको मिलेगी मानाने वाली शायरी हिंदी में। प्यार में रूठना मानना चलता रहता है और शायरी के ज़रिये आप किसी को भी आसानी से मन सकते हैं। Girlfriend Ko Manane Ke Liye Shayari, Wife Ko Manane Wali Shayari आपको इस पृष्ठ पर मिलेगी जो आपके बहुत काम आने वाली है। आप चाहें तो मानाने के लिए लड़की की तारीफ भी कर सकते हो जिससे वह जल्दी मान जाएगी। हालाँकि यह शायरियां लड़कियों को मानाने के लिए है लेकिन आप चाहें तो इनका प्रयोग कर किसी को भी मना सकते हो। नीचे दी गयी शायरियों के साथ साथ फोटो को सेव करना ना भूलें।

वैसे तो मानाने के कई रास्ते हैं, जैसे गिफ्ट देना, गुमाने ले जाना लेकिन अगर आप अपने शब्दों से किसी को मन पाओ तो यह रिश्ते को और भी मज़बूत बनाता है। इसलिए आपक अपने प्यार को प्यार से मनाने के लिए कुछ शायरियों का सहारा लेना पड़ सकता है। नीचे दी गयी मनाने वाली शायरी आपके इस काम को आसान कर सकती है। शायरियों के साथ साथ फोटो को सेव करना और भेजना मत भूलियेगा।

Manane Wali Shayari Hindi Mein

तेरी अदा गजब ढा रही है
तेरे रूठने की अदा दिल को जला रही है
मान जाओ अब न तड़पाओ
तेरी खामोशी मुझे तड़पा रही है।

Manane Wali Shayari

तुम्हारे बिना जीवन कहा खूबसूरत लगता है,
ये चाँद और तारे भी हमे अब अधूरा लगता है।

इस दिल में प्यार है कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने तो माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो भी हमे माँग लेते तो क्या बात होती।

Manane Wali Shayari Love

मैंने जब उस खुदा से कहा,
कि मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुझे मुस्कुरा कर कह दिया,
तू हर बार एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे।

मेरी सांसें चलती है तुझसे मेरा जीवन है तुझसे,
अब मान भी जाओ गलती हो गई थी मुझसे।

Manane Wali Shayari Hindi Mein

न जिद है और न ही कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हारे प्यार को पाने का सुरूर है हमे,
इश्क अगर गुनाह है तो गलती की हमने,
अब सजा जो भी दो वो मंजूर है हमे।

मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही हो तुम
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही हो तुम
ये दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही हो तुम।

Girlfriend Ko Manane Ki Shayari

खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
एक बार महसूस कीजिए हमारे प्यार को,
दूर रहते हुए भी हम पास नज़र आएँगे।

सांसें रुक सी जाती हैं तेरे जाने से,
अब न तड़पाओ आ जाओ बहाने से,
मैं जीता हूं तुमसे ही,
मान जाओ न इतना मानाने से।

Pyar Me Manane Wali Shayari

नाकाम है मेरी सब कोशिशें तुम्हे मनाने की,
कहां से सीखी है ये अदा रूठ जाने की।

अपनी बिगड़ी हुई तक़दीर को सवारने में लगा हूँ,
आज मेरी खुशी मुझसे रूठी है मैं मानाने में लगा हूँ।

रूठने मनाने की शायरी

कुछ इस तरह वो हमें मनाते है,
अगर मैं ज़रा सा रूठ जाऊँ तो,
वो मुझे अपने सीने से लगाते है।

यह शायरियां भी आपके काम आ सकती है

लड़की को मानाने के लिए शायरी

तुझे देखे बिना दिन नहीं गुजरता,
तुम्हें देखे बिना शाम नहीं ढलती,
पूरा एक दिन हो गया रूठे तुम्हें,
तुमसे बात किए बिन मेरा दिन शुरू नहीं होता।

लड़की को मानाने के लिए शायरी

बहुत उदास है कोई ये दिल तेरे जाने से,
चलो अब आ भी जाओ ना किसी बहाने से,
ऐसे न जाओ छोड़ के मुझे अकेला यहाँ,
मैं बिखर गया हूँ तेरे रूठ कर जाने से।

जो खफा हो गए तुम तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना इन चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या बताएं क्या गुजरेगी मेरे दिल पर,
हम जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

तुम रूठो तो हम तुम्हे मनाने आ जाएंगे,
हम रूठे भी तो बताओ किस के भरोसे।

प्यार में मुझे सजा न दो,
हो गई खता माफ कर दो,
मुझसे यूं रूठ कर न बैठो,
प्यार से दो बात कर लो।

Ladki Manane Ke Liye Shayari

तुझे खोने से डरता हूं,
तेरी परवाह करता हूं,
जब भी तू रूठ जाती है,
मैं अपने दिल से लड़ता हूं।

हम रूठते हैं क्योकि तुम मानना जानते हो,
वरना इस मतलब से भरी दुनिया में,
हम यूँही हर किसी से रूठा नहीं करते।

मुझसे कोई खता हो गयी हो तो सज़ा सुना दो,
रूठा ना करो बस नाराजगी की वजह बता दो,
माना आज मुझे देर हो गयी याद करने में तुम्हे,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।

रूठना-मनाना तो चलता रहेगा,
इससे दोनों में प्यार बढ़ता रहेगा,
तुझे पता है तेरे पास मानाने वाला है,
इसलिए तू रूठता रहेगा।

Best Manane Wali Shayari

अपना मानता हूं इसलिए रूठ जाता हूं,
पर तू मुझे अपना समझकर मनाती नहीं है।

तनहा रह रहा हूं कोई मनाने वाला नहीं है,
अकेला हो गया हूं कोई प्यार जताने वाला नहीं है।

यकीन नहीं होता तुम मेरे साथ ऐसा करोगी,
बेवजह तुम मुझसे लड़कर रूठ जाओगी,
तुम्हारे रूठने पर मुझे रोना आता है,
पता नहीं था तुम मुझसे यूं रूठकर रुलाओगी।

Pyar Se Manane Wali Shayari

तेरी याद हर पल सताती है,
अब दूरी मुझसे सही नहीं जाती है,
माना हो गई गलती मुझसे,
पर मेरे जितना तुम्हें कोई नहीं चाहती है।

Boyfriend Ko Manane Wali Shayari

मुझसे प्यार नहीं है तुम्हें,
मेरे रूठने का पता नहीं है तुम्हें,
इस बात से दर्द हो रहा है मुझे।

तुम रूठ जाती हो तो आंखें रोती हैं,
मुझे तुम्हारी फ्रिक्र हर वक्त होती है।

घर लौट आ सब सूना-सूना है लगता,
तेरे बिना जीवन अधूरा-सा है लगता,
तुझे देखे बिना एक दिन नहीं रह सकता,
मेरी निगाहों में तू ही तो है बसता।

तुझमें ही मेरी दुनिया बसती है,
जब तू हंसती है बहुत खूबसूरत लगती है,
तेरे रूठने पर मेरा दिल रूठ जाता है,
मेरी दिल की यही बात मुझे डराती है।

Manane Wali Shayari Hindi

मेरी बातों का बुरा न मानना,
मुझे पराया न समझना,
मैं तो अपना समझ के डांट देता हूं
मेरी बातों से कभी न रूठना।

तेरा प्यार मेरे लिए जरूरी है,
जीने के लिए तेरा साथ जरूरी है,
जो तुम नाराज हो गई हो मुझसे,
मेरी जिंदगी अब मुझे लग रही अधूरी है।

मुझे प्यार में मिली है सजा,
तुमने मुझसे नहीं की वफा,
दिल तोड़ा है तुमने मेरा हर दफा,
इसलिए हो गई हूं मैं तुमसे खफा।

अक्सर तुम रूठ जाती हो,
मनाने पर भी नहीं मानती हो,
मुझे तुझसे बेइंतेहा प्यार है,
ये तुम बखूबी जानती हो।

Girlfriend Ko Manane Wali Shayari

समय नहीं है तेरे पास मुझे मनाने का,
क्यों परवाह है तुझे इस जमाने की,
काफी दिन हो गया है देखे तुम्हें,
आजा मिलने किसी बहाने से।

दिल मेरा दुखता है,
तब तू रूठता है,
मान भी जाओ अब,
मेरा प्यार सच्चा है।

मेरे आंसू का जवाब देना होगा,
दर्द दिया है उसका हिसाब देना होगा,
मेरे रूठने पर कभी नहीं मनाया है,
आज उसका भी जवाब देना होगा।

तेरी हर एक अदा पर मरता हूं,
ये जान तेरे नाम करता हूं,
जब-जब तू रूठ जाती है,
तब-तब मैं तुमसे डरता हूं।

तेरी आंखों में आंसू देख नहीं सकता,
तेरी नाराजगी मैं सह नहीं सकता,
मान भी जाओ अब मेरी जान,
तेरे बगैर एक पल रह नहीं सकता।

हर मुसीबत में साथ रहूंगा,
खुद से ज्यादा तुम्हें प्यार करूंगा,
अब लौट आओ वापस,
मैं फिर से गलती नहीं करूंगा।

इन्हे देखना मत भूलें

Aankhen Shayari Hindi Mein

Ladki Ki Smile Par Shayari

Khafa Shayari Hindi Mein

Miss You Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

उम्मीद करती हूँ यह Manane Wali Shayari आपके काम आएगी और आपको अपने प्यार को मानाने में सफलता प्राप्त होगी। अगर आपको यह शायरियां पसंद आयी हो तो कृपया इन्हें औरों के साथ शेयर ज़रूर करें। अपनी कोई भी राय मुझ तक भेजने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग ज़रूर करें। धन्यवाद।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *