Love 💓

Miss You Shayari in Hindi | याद करने की लव शायरी

Miss You Shayari

Miss You Shayari in Hindi: किसी को बेतहाशा याद करना यह दर्शाता है की आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अगर आप एक दूसरे से दूर रहते हो तो मिस यू शायरी के ज़रिये आप अपने इमोशंस को व्यक्त कर सकते हो। आज आपको याद करने की शायरी मिलेगी जो आपको दूर होते हुए भी नज़दीकी का एहसास दिलाएंगे। कहते हैं जो दूर रहता है वह और भी ज़्यादा प्यारा लगने लगता है। दूरियां प्यार को मज़बूत करती है जिससे आप अपने चाहने वाले को और भी ज़्यादा याद करने लगते हो।

अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या किसी को भी याद कर रहे हो तो आपको Miss You Love Shayari, Yaad Shayari in Hindi की ज़रुरत पड़ने वाली है। यह शायरियां और स्टेटस आपको आपके प्यार से दूर रहते हुए भी और करीब ले आएगी। आपको ऐसा लगेगा कि आप उन्हीं के के साथ हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Best Miss You Shayari in Hindi

फिकर में भी तुम हो और
जिकर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो
मेरे पास तुम नहीं हो।

Miss You Shayari Love

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो
तो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो।

कवि अपने दर्द का वर्णन करने के लिए
अनगिनत शब्दों का उपयोग करते हैं,
लेकिन मुझे केवल तीन की आवश्यकता है
I Miss You

तुमसे बात न हो तो
पल पल याद करते है हम
तुम्हारी कसम तुम्हे
बहुत प्यार करते है हम।

Miss You Shayari Boy Image

जब भी तुमको याद करते हैं
खुद हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।

मैं अपने आप को उन कामों में व्यस्त रखता हूं जो मैं करता हूं,
लेकिन हर बार जब मैं रुकता हूं, तब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं।

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।

Miss You Shayari in Hindi

कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है

आपको याद करने का दर्द
आपको प्यार करने की खुशी
की एक खूबसूरत याद दिलाता है।
#I_Miss_You

याद तो हमें बहुत लोगों की आती है
पर सच बताये तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती है।

Miss You Shayari Status

वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।

तुम्हारी याद लहरों में आती है,
और आज रात मैं इनमें डूब रहा हूँ।

न कोई छत्रछाया है,
न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको,
तेरी यादों ने भिगाया है।

I Miss You Shayari

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते हैं।

तुम्हें याद करना मेरा शौक है,
तुम्हारी देखभाल करना मेरा काम है,
तुम्हें खुश रखना मेरा कर्तव्य है,
और तुम्हें प्यार करना मेरी जिंदगी है।

तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ

Miss You Shayari Hindi for Boys

सीने से लग कर सुनो वो धड़कन
जो तुम से मिलने का इंतज़ार करती है

जब कोई इतना मायने रखता है
तो दूरी का मतलब बहुत कम होता है।

 

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता
गुफ्तगू हो न हो ख्याल रहता है सिर्फ तेरा।

Miss You Shayari in Hindi Image

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी

हमारे लिए कोई अलविदा नहीं है
आप जहां भी हों, हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।

मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबो से पूछ इश्क किसे कहते हैं।

Miss You Status in Hindi

सोचता हूँ की कुछ और भी सोचूं
मगर टूट जाते हैं ऐसे सब ख्याल
तेरी याद के बाद

मैंने बस अपने ख़यालों में तुम्हें गले लगाया
आशा है कि तुम्हें वह दबाव महसूस हुआ होगा

वो मुझसे पूछती है की
ख्वाब किस-किस के देखते हो
बेखबर जानती ही नहीं की
यादें उसकी सोने कहाँ देती है।

Miss You Shayari Ki Photo

बेशर्म हो गयी हैं ये ख्वाहिशें मेरी
हम अब बिना किसी बहाने के
तुम्हे याद करने लगे हैं।

समझा दो तुम अपनी यादो को ज़रा
दिन रात तंग करती है
मुुझे क़र्ज़दार की तरह

कुछ ही दिनों की बात है
फिर हम जरूर मिलेंगे
और ढेर सारा प्यार करेंगे

याद करने की शायरी हिंदी में

ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।

याद शायरी हिंदी में

अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता

कैसे करूं मैं साबित कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं

सब कुछ है यहाँ बस तू नही
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।

हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं,
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।

Miss You Shayari Hindi Photo

तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।

मैं दिनभर ना जाने कितने
चेहरो से रुबरू होता हूँ
पर पता नही रात को ख्याल
सिर्फ़ “उनका” ही क्यो आता है।

कभी गुलाब सी महकती है,
कभी काँटों सी चुभती है,
जिंदगी और तेरी यादों की
एक जैसी आदत रहती है।

Miss You Shayari Flower Image

शिकायत ना करता ज़माने से कोई
अगर मन जाता मनाने से कोई
किसी को फिर याद ना करता कोई
अगर भूल जाते भूलाने से कोई

हर शाम से तेरा इज़हार किया करते हैं,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते हैं!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते हैं

Miss You Love Hindi Status

वह लम्हा कितना सुहाना लगता है
जब कोई हमसे कहता हैं की
बड़ी याद आ रही हैं तुम्हारी।

I Miss You Love Shayari

वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए

तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए
कर ले एक बार याद दिल से मुझे
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए

आज भी मुझे तेरी कमी खलती रहती है,
पर तेरी यादें ही मुझे हमेशा बांधे रखती है।

Yaad Shayari in Hindi

न आप आए न ख़्वाब आया,
न ख़त आए न जवाब आया,
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर,
न तेरी याद का हिसाब आया।

कब मुस्कुराया था मैं याद नहीं आता,
तुझे याद आया था मैं याद नहीं आता।

तेरी यादों ने मेरे दिल में एक छोटा सा घर बसा लिया है,
जब देखो बस तुझे ही याद करने पर मजबूर कर देता हैं।

Best Miss You Shaayari Pic

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।

एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं,
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।

अब तो हमारी गलियों से
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी,
लगता है इस शहर को
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।

अब तो हमारी गलियों से
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी,
लगता है इस शहर को
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।

तुझे याद करना भी एहसास है,
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है।

कभी टूटा नही दिल से तेरी याद का रिश्ता
ये आज भी मुझे बेइंतहा दर्द देता है

जागकर रातो में
तुम्हे हर पल याद करते हैं
हम तुमसे बेइंतहा प्यार करते हैं।

भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली
लेकिन तेरी फिक्र करना मुझे
आज भी अच्छा लगता है।

तेरे दीदार का नशा भी अज़ीब है,
तू ना दिखे तो दिल तडपता हैं,
और तू दिखे तो नशा और चढता है।

बहती हवाओं से आवाज आएगी
हर धड़कन से फरियाद आएगी
भर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना कि
सांस भी लोगे तो आपको
सिर्फ मेरी याद आएगी।

तेरी कसम मेरी जान हम
मर जायेंगे पर तुम्हारे सिवा
किसी और को नही चाहेंगे।

ऐसा कोन आ गया है तेरी जिंदगी में,
जो तुझको मेरी याद का मौका ही नहीं देता।

खास आपके लिए

Boyfriend Ke Liye Shayari

Girlfriend Ke Liye Shayari

Intezaar Shayari Status

Love Shayari Hindi

Tareef Karne Ki Shayari

Khafa Shayari in Hindi

इसी के साथ Miss You Shayari in Hindi का यह लेख यहाँ पर ख़त्म होता है। अगर आप ऐसी और शायरियां फोटो के साथ चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं। इन्हे आप अपने किसी ख़ास को भेजें या फिर फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लगाएं। उम्मीद है यह शायरियां आपको पसंद आयी होगी।

Shares:

Related Posts

Breakup Shayari
Love 💓

Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Breakup Shayari in Hindi: स्वागत है आपका एक नयी पोस्ट में जहाँ आप ब्रेकअप की शायरी हिंदी में पाएंगे। प्यार में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप हो जाता है लेकिन ज़रूरी यह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *