Love 💓

One Side Love Shayari in Hindi | एक तरफ़ा प्यार स्टेटस

one side love shayari

One Side Love Shayari in Hindi: एक तरफ़ा प्यार ऐसा प्यार है जिसमे सिर्फ किसी एक को ही इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। अगर आपने कभी किसी से सच्चा प्यार किया हो लेकिन उन्होंने आपके प्यार को नहीं समझा और आप अब भी उन्हें बेइंतेहा प्यार करते हैं तो हो सकता है आपका एक तरफ़ा प्यार किसी न किसी दिन उनका ह्रदय पिघला दे। सच्चे और एक तरफ़ा प्यार की यही ताकत होती है की वह बिना कुछ किये बहुत कुछ कर जाता है। आपके इस प्यार के लिए यहाँ One Sided Love Shayari Hindi Mein दी गयी है। यह शायरियां आपके प्यार को और गहरा करने में सहायक होंगी।

One Side Love Shayari in Hindi for Boys

प्यार के रंग, स्वाद और रूप अनगिनत होते हैं, और कभी-कभी, यह प्यार एक तरफ़ा होता है – यानी, एक ओर से ही बयां किया जाता है। प्यार, जब दो लोगों के बीच होता है, तो यह दोनों ओर से मिलता है, जिससे एक गहरा और साझा बंधन बनता है। हालांकि, अक्सर होता है कि प्यार एक तरफ़ा होता है, जिसमें एक ही व्यक्ति को दूसरे के प्रति गहरी भावनाएँ होती हैं। अगर आपका प्यार भी एक तरफ़ा है तो यहाँ दी गयी शायरी आपको पसंद आएगी।

हर एक सच्चा प्यार
एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है

one side love shayari in hindi

अच्छा लगता है
जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो
ये बहुत ज़रूरी है।

प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो
दो तरफ़ा तो Deal होती है

one side love shayari for boy in hindi

किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्या होती है

लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है।

Ishq दोनों करते थे बस फर्क इतना था
हमें उनसे इश्क़ था उन्हें किसी और से।

Sad One Side Love Shayari

खामोशी बोल देती है
जिसकी बातें नहीं होतीं
प्यार उसे भी होता है
जिससे मुलाकाते नहीं होती।

उसकी मोहब्बत का सिलसिला
भी किया अजीब हैं,
अपना भी ना बनाया और
किसी का होने भी ना दिया।

यह भी देखें

One Side Love Shayari for Girls

जब मुहब्बत मैंने अकेले की है
तो निभाऊंगी भी मैं ही

one side love shayari for girl

वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है
कैसे बताये की उन्ही से इश्क़ हुआ है।

अजीब सी है कुछ मोहोब्बत हमारी,
हम उन्हें चाहते हैं जो हमे देखना भी नहीं चाहते।

ये एक तरफ़ा प्यार है जनाब
यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता।

one sided love shayari image

जब मुहब्बत मैंने अकेले की है
तो निभाउंगा भी मैं ही।

हां, तेरा वाला ज़रूर भाग्यशाली है
पर दोस्तों के लिए तु आज भी मेरी वाली है।

तू तेरी वाली के लिए सोच
तुझे तो मैं ही सोचूंगी।

Ek Tarfa Pyar Shayari Image

बहत रुलाया है
इस एक तरफ़ा मोहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता।

जान लेने पे तुले है दोनों
मेरा इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता

आपको यह भी देखने चाहिए

एक तरफ़ा प्यार शायरी स्टेटस

बहत रुलाया हैं इस एक तरफ़ा मुहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता

एक तरफ़ा प्यार शायरी

तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब ये
तो नहीं की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं।

तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं,
तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।

उसको सब कुछ बताना चाहते थे
पर उसने कभी पूछा ही नहीं
हम तो बस नज़र मिलाना चाहते थे
पर उसने कभी देखा ही नहीं

ek tarfa pyar shayari in hindi

वक़्त के साथ तो सब बदलते है
पर हमने तुम्हारे साथ
वक़्त बदलते का सोचा था।

शादी तो बस एक रसम है
प्यार तो बस एक कसम है
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है

इंतज़ार बहुत कर चुका हूँ
अब फिर से इंतज़ार ही करना है
हर झूठ को सच मान चूका हूँ
अब सच को झूठ मानना है

One Side Love Shayari Shayariwali.com

वो नहीं आएगी जानता हूँ
पर दिल मानता नहीं

तुम मेरी कोई नहीं हो
फिर भी तुम्हे देखकर ही सुकून मिलता है

आज भी वही रुका हु
उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो आये
और मैं ना रहुँ

मुहब्बत किसी वजह से नहीं
बेवज़ह होती है

मेरी कमियों को ढूंढने के चक्कर
में मेरी अच्छाइयां भी भूल गए।

एक तरफ़ा प्यार करके देखों
कभी किसीसे TIME-PASS नहीं होगा।

अब हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा
एक तरफा प्यार बराबर चलता आ रहा है।

जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में
तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।

अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है
एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है

वो खुश है शायद पर हमसे नहीं
वो नाराज़ हैं शायद पर हमसे नहीं
कोन कहता है उसे मोहब्बत नहीं
पर शायद हमसे नहीं।

फुरसत में याद कर लेती थे हमे,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था।

उनको भी हमसे मोहब्बत हो
जरूरी तो नहीं इश्क़
ही इश्क़ के कीमत हो।

इन्हे भी देखें

इग्नोर शायरी इन हिंदी

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

टूटे दिल की शायरी

खफा शायरी हिंदी में

याद करने की शायरी

बेवफा के लिए शायरी

तो ये थी One Side Love Shayari in Hindi एक तरफ़ा प्यार के लिए। उम्मीद करती हूँ की आपको यह शायरियां पसंद आयी होंगी। अपने कीमती सुझाव या टिप्पणियां नीचे कमेंट बॉक्स के ज़रिये मुझ तक पहुचाएं।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *