God

Ram Navami Status In Hindi | श्री राम नवमी 2023 बधाई

Ram Navami Status

Ram Navami Status In Hindi: तैयार हो जाइए श्री राम नवमी का त्यौहार कुछ ख़ास स्टेटस, बधाई सन्देश के साथ। राम नवमी भारत की परंपरा का एक सुनहरा दिन जो की चैत्र नवरात्रे के 9वें इन मनाई जाती है। इस साल राम नवमी 30 मार्च 2023 को वीरवार के दिन मनाई जायेगी। इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म अयोध्या में हुआ था और उनके जन्मदिवस पर राम नवमी हर साल मनाई जाती है। इस दिन लोग मंदिरों में जाकर श्री राम जी के साथ माता सीता, लक्मण, बजरंग बलि जी की पूजा करते हैं। घरों में दिए जलाते, राम कथा और भजन सुनते हैं।

भगवान राम को त्रिदेवों में से एक भगवन विष्णु जी का सातवां अवतार माना जाता है। उनका जन्म पृथ्वी को रावण के अत्याचारों से मुक्त करने के लिए हुआ था। इसके बाद उन्होंने धर्म की स्थापना फिर से की। मर्यादा में सर्वश्रेष्ठ कहे जाने वाले भगवान राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भी कहा जाता है। तो आइये देखते हैं Ram Navami Status In Hindi, Shri Ram Navmi Hindi Wishes जिन्हे आप अपने करीबियों को भेजना चाहोगे।

Best Ram Navami Status In Hindi

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं🏹

ram navami status in hindi

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम नवकंज लोचन,
कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा है
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई🚩

Ram Navami Status

राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख देख ले! खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले!
हैप्‍पी राम नवमी 2022

गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्‍तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !
जय श्री राम!🏹

Ram Navami Status Image

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई

श्री राम नवमी बधाई सन्देश

मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
रामनवमी की शुभकामनाएं!🚩

Ram Navami Ki Shubhkamnayein

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें,
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!
रामनवमी की शुभकामनायें!

राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं
रामनवमी की शुभकामनाएं!🏹

Happy Ram Navami Status

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता है,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता है,
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

आज है राम नवमी का दिवस,
आज के दिन लिया प्रभु ने अवतार,
जैसे संत सुहाने सोम्य है रामजी,
वैसे ही सुखमय हो आपका जीवन भी!🏹

Shubh Ram Navami

जिनके मन में श्री राम हैं;
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया;
संसार में उसका कल्याण है।
राम नवमी की हार्दिक शुभ कामनाएं।

Happy Ram Navami Hindi Wishes

दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की,
हमें रुलाने की,
मगर श्री राम ने जिम्मेदारी,
उठा रखी है हमे हँसाने की।
Happy Ram Navami!🚩

Ram Navami Wishes In Hindi

नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं,
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटते नहीं,
इंसानियत के फर्ज से जो चूकते नहीं,
राम जी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं।

राम की कृपा नव जीवन है,
राम का नित वन्दन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है
‪रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।🛕

Shri Ram Navmi Status Whatsapp

राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे
राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे;
नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ।

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सकूं मिलता है;
जो भी जाता है राम जी के द्वार;
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ राम नवमी।🏹

Happy Ram Navami Image

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
रामनवमी की शुभकामनाएं!

Ramnavami Ki Shubhkamnayein

श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे कोई,
ता सम भक्त और नहीं होई !

आपके और आपके परिवार पर सदा रामजी की कृपा बनी रहे।
राम जी आपकी सभी मनोकामनाए पूरी करेंगे। जय श्री राम।।

राम नवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद,
हमेशा बना रहे,
हमारी तरफ से आपको शुभकामना।।

क्रोध को जिसने जीता है जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला वो
पुरुषोतम राम है ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है

तो साथियों ये थे श्री Ram Navami Status In Hindi फोटो और copy button के साथ। उम्मीद है की यह बधाई और शुभकामनाएं सन्देश आपको पसंद आये होंगे। आप ऐसे ही और स्टेटस, शायरियों के लिए इस वेबसाइट के दूसरे पेज भी देख सकते हैं। आप सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं

इन्हें भी देखें

Rishtey Status in Hindi

Bhai Behen Shayari in Hindi

Papa Ke Liye Shayari

Maa Beti Shayari in Hindi

Shares:

Related Posts

Shri Krishna Shayari
God

Jai Shri Krishna Shayari in Hindi | श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस

Jai Shri Krishna Shayari in Hindi: श्री कृष्ण भक्तों का स्वागत है इस नयी पोस्ट में जहाँ आपको मिलेगी भगवान कृष्ण पर शायरी, स्टेटस, और कोट्स फोटो सहित। श्री कृष्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *