Life 🙏

Respect Shayari In Hindi | इज़्ज़त शायरी हिंदी में

Respect Shayari in Hindi

Respect Shayari In Hindi: स्वागत है आपका एक और नयी पोस्ट में जहां आप पाएंगे इज़्ज़त पर हिंदी शायरी। इस दुनिया में इज़्ज़त कमाना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है इज़्ज़त को बचाये रखना। एक इंसान कितना बड़ा शख्स है इसका अंदाजा उसकी इज़्ज़त से पता लगाया जा सकता है। इज़्ज़त या सम्मान, मानव के चरित्र का प्रमाण स्वयं करती है। कई बार लोग दूसरों से सम्मान की अपेक्षा करते हैं, परन्तु यह तो मानव को खुद ही कमानाf पढता है। हम जिस तरह लोगों का सम्मान करेंगे, लोग भी उसी तरह हमें इज़्ज़त देंगे। किसी को इज़्ज़त देने पर आप उसके चेहरे पर स्माइल भी ला सकते हैं।

अगर आप इज़्ज़त पर कुछ शायरियां या स्टेटस चाहते हैं तो यहाँ आपको Best Respect Shayari, Izzat Status In Hindi मिलेंगी जिन्हे आप प्रयोग कर अपनी जीवनशैली में ला सकते हो। सम्मान तो व्यक्ति को स्वयं के लिए होना चाहिए क्यूंकि जो दूसरों से सम्मान की अपेक्षा करता है उसके लिए कोई भी सम्मान पर्याप्त नहीं होता। तो बेहतर यही होगा की आप अपनी इज़्ज़त खुद करें। जैसा आप अपने आप को देखेंगे, लोग भी आपको वैसे ही देखेंगे। परिवार में बच्चों को बड़ों की इज़्ज़त करनी सिखाई जाती है जो आगे चलकर उनके आचरण का एक अभिन्न अंग बन जाता है।

Best Respect Shayari In Hindi

इज़्ज़त इतनी महंगी चीज़ है जनाब
की सस्ते किरदार वाले इसे खरीद नहीं सकते।

Best Respect Shayari Hindi

बेईमानी की महफ़िल से
बेनामी का अकेलापन बेहतर है।

दूसरों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना
आपके बारे में बहुत कुछ बताता है।

सम्मान एक दो-तरफा रास्ता है,
यदि आप इसे पाना चाहते हैं,
तो आपको इसे देना होगा

Respect Shayari Status

किसी से मत रखो उम्मीद अपनी जिन्दगी में,
क्योकि कोई और भी है जिसे तुमसे भी
उम्मीदे है अपने जीवन के लिए।

दूसरों के साथ इस तरह से व्यवहार करने में
आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है
जिससे उन्हें गरिमा बनाए रखने में मदद मिलती है।

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ सम्मान होता है,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।🙏

Respect Shayari in Hindi

रोटी थाली में भले चार की जगह बस दो,
हो लेकिन इज़्ज़त की हो वरना ना हो

इससे पहले कि दूसरे भी ऐसा करें,
आपको खुद को उच्च सम्मान देना होगा।

कोई भी हमारे मूल्य को
तब तक कम नहीं कर सकता
जब तक हम उन्हें ऐसा करने नहीं देते।

Respect Shayari Hindi Image

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,
जो दुसरे आपको बना देते हैं और आप खुद को खो देते हैं

किसी को यह दिखाने के लिए कि आप उनसे प्यार करते हैं,
उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करके शुरुआत करें।

Respect Shayari With Hindi Images

जहां गलती ना हो, वहां झुको मत,
और जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत।👌

Respect Shayari Hindi

जहा हमारी गलती हो
वहा पर झुक जाना ही सही है,
इससे हमारी इज़्ज़त सामने वाले की नजरो में
कम नहीं बल्कि और बढ़ जाती हैं।

सम्मान दिखाना और सच्चा होना
चरित्र के दो सबसे महत्वपूर्ण संकेतक हैं।

अपमान का अमृत पीने से तो
सम्मान का विष पीना होता है।

Respect Shayari 2 Line

किसी चीज के लिए अपना सम्मान ना गिराए,
क्योंकि सम्मान ही सब कुछ होता

अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते,
जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते हैं💔

Best Respect Shayari Hindi Mein

महान इंसान केवल वही बन पाता है
जिसने अपनी जिंदगी में सफलता के साथ
इज्जत भी कमाई होती है।

जो इज़्ज़त कमाने के लिए परिश्रम करता हैं,
उसके पास धन अपने आप ही दौड़ा चला आता है।

Izzat Shayari Status in Hindi

आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए
की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

इज़्ज़त शायरी हिंदी में

दूसरों को दबाने से आपकी इज़्ज़त में नहीं
अपितु आपके कुकर्मों में वृद्धि होती है।

Izzat Shayari in Hindi

इज्जत का खाओगे तो हमेशा खुश रहोगे
और मांगकर खाओगे तो हमेशा लोगो
के अहसानो के नीचे दबकर रहोगे।

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता।

Izzat Shayari in Hindi Image

दूसरो के साथ बुरा व्यव्हार कर के
आप कभी भी इज्जत के हक़दार नहीं बन सकते हैं।

अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे
तो दुनिया तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।👆

इज़्ज़त शायरी हिंदी में

इस दुनिया में अपनी इस तरह इज़्ज़त बनाना,
की लोग सामने तो इज़्ज़त करे ही करे
लेकिन पीठ पीछे भी इज़्ज़त करना ना भूले।

जिसके मन में लालच जन्म ले लेता है,
उसको फिर इज़्ज़त गवाने में ज्यादा समय नहीं लगता।

प्यार दोस्ती सब रखो,
पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं,
वहां से खुद को दूर रखो।

ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं👏

Khud Ki Izzat Shayari

जिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,
पर भूलकर भी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।

एक इज़्ज़तदार इंसान बने,
लेकिन इसे साबित करने के लिए,
अपना समय बर्बाद न करें।

सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना,
अपनी कदर खो दी है हमने सबको इज्जत देते देते।

कुछ लोग ऐसे होते हैं की उनको कितनी भी इज़्ज़त दो,
पर उन्हें वो इज़्ज़त हज़म नहीं होती

Respect Shayari Hindi Photo

अलग ही इज्जत है चाय में, इलायची की भी,
हर किसी के लिए, नहीं डाली जाती

आजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैं
जिन्हें अपनी इज्जत के आगे दूसरों की इज्जत की परवाह नहीं होती

Respect Status With Hindi Images

मैं झुकता हूं इसका मतलब मेरे संस्कार है,
आपका सर ऊँचा होता है ये आपका अहंकार है।🙏

Respect Status Hindi Image

मयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूर,
सामने से गुजरे तो, थोड़ा सा लड़खड़ा दिए।

वक्त, ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं,
जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते।

बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा।😉

Samman Status in Hindi

लोगो की नज़र में अच्छा
बनना फितरत नहीं है हमारी,
बस भगवान की नजर में कभी
भी न गिरू यही कोशिश है हमारी

कभी भी कोई भी ऐसी चीज़ आपके
लिए फायदेमंद नहीं होगी,
जिसको पाने किए आपको अपने
आत्म सम्मान से समझौता करना पड़े

कोई कितना भी पैसे वाला क्यों ना हो
वह इज़्ज़त कहीं से ख़रीद ही नहीं सकता💁‍♂️

Respect Shayari Image

दूसरों से इज़्ज़त तब तक नहीं मिलेगी
जब तक ख़ुद, ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे

आत्मसम्मान ही आत्मविश्वास की बुनियाद है
इसीलिए इस बुनियाद को कभी हिलने मत देना

जितनी मर्जी दौलत कमा लेना,
अगर इज़्ज़त नहीं कमाई तो सब बेकार है

Respect Shayari Flower Image

उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं

तुम्हे तुम्हारा Ego बहुत प्यारा है,
और मुझे मेरा Self Respect.

कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है,
इंसान हो या वस्तु मिलने से पहले भी
और खोने के बाद भी।
इसलिए हर चीज की इज़्ज़त करें।

इज़्ज़त उन्ही रिश्तो में मिलती हैं,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।

अहंकार, गुस्सा और आत्म सम्मान की वजह से
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है।

पैसा खोकर फिर लौट आता है
मगर खोई हुई इज़्ज़त कभी वापस नहीं लौटती।

Respect Status in Hindi

नौकरी जहाँ लाखों मिल जाए
मगर इज़्ज़त ना मिले वो
नौकरी नहीं गुलामी है।

लाखों किताबें पढ़कर भी अनपढ़ है वो शक़्स
जो किसी की इज़्ज़त करना नहीं सीखा।

आत्मसम्मान बहुत कीमती चीज़ है
इसके बदले में कोई
भी घटिया सौदा मत करना

परवाह ना करो चाहे
सारा जमाना खिलाफ हो
चलो उस रास्ते पर जो
सच्चा और साफ हो

मुझे हज़ारों की भीड़ से
कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर हुंकार भरोगे तो
ललकार लाज़मी है।

वहुत दिनों बाद खुद
से मुलाकात को है,
तेरे लिए खुद को खो
दू, ऐसा तेरा कूढ नहीं

आप यह भी देख सकते हैं:

Ram Navami Status in Hindi

Jalan Status in Hindi

Motivational Whatsapp Status in Hindi

Alone Shayari Hindi Mein

Gussa Shayari in Hindi

Dukh Bhari Shayari

Mood Off Shayari in Hindi

तो यह थीं Respect Shayari In Hindi फोटो और copy button के साथ जिन्हे सेव करने में आपको आसानी होगी। अगर आप ऐसी और शायरियां, स्टेटस चाहते हैं तो कृपया नीचे बताएं, मैं और जोड़ दूंगी आशा करती हूँ आपको यह पेज पसंद आया। और शायरियो के लिए दूसरे पृष्ठ देखना न भूलें।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *