Rishtey Status Hindi Mein: हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका रिश्ते स्टेटस के इस पेज पर। हम सभी के जीवन में रिश्ते नाते काफी अहमियत रखते हैं। यह हमारी ज़िन्दगी के एक अभिन्न अंग हैं। हालाँकि समय कभी कभी इन रिश्तों की परीक्षा भी लेता है मगर एक सच्चा रिश्ता हमेशा उस परीक्षा में सफल होता है। जीवन की सफलता के लिए रिश्तों का होना बहुत ही आवश्यक मन गया है। फर्क नहीं पड़ता की कितने रिश्ते हैं, फर्क पड़ता है मज़बूत रिश्तों के होने से क्यूंकि एक मज़बूत रिश्ता ही आपकी सफलता का कारण बनता है।
रिश्तों को निभाना इतना भी सरल नहीं है परन्तु सब्र, विनम्रता, और प्यार से इन्हें निभाना सरल बनाया जा सकता है। इसके लिए आप rishtey status in hindi, best rishtey naate shayari का प्रयोग कर सकते हैं जो आपको इन्हें निभाने में मदद करेंगे। एक रिस्ता उस पौधे के तरह होता है जिसे जितना संभाल कर रखें उतना फल फूलता है। तो आइये देखते है रिश्तों के ऊपर शायरी और स्टेटस।
Rishtey Status Hindi Mein
रिश्ते तो एहसास से जुड़े होते है
और जहाँ एहसास नहीं होते,
वहाँ रिश्ते नहीं होते। 🌺
कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता,
बस जो उस रिश्ते को संभाल ले,
वह सबसे बड़ा होता है।
हर रिश्ते में मुस्कुराहट और
दुआ हमेंशा बांटते रहें,
रिश्ते हमेशा खुश रहेंगे।
एक मिनट लगता है रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में
और सारी उम्र बीत जाती हैं, एक रिश्ते को बनाने में। 👪
जब रिश्ते जरुरत के हो,
तो याद भी जरुरत के वक़्त आती है।
रिश्तों की कदर करें,
क्योंकि उसे खोना आसान है,
पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल।
रिश्तें और रास्ते एक सिक्के के दो पहलु हैं,
कभी रिश्ते निभाते हुए रास्ते बदल जाते हैं और
कभी रास्ते पर चलते हुए रिश्ते बदल जाते हैं। 👨👩👧
कुछ इस कदर खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रुठ जाया करते हैं।
दर्पण हमारा सच्चा यार ही होता है,
क्योंकि जब हम रोते है,
तो वह कभी नहीं हंसेगा।
नाता वो नहीं जिसमें रोज बात हो,
नाता वो भी नहीं जिसमें रोज साथ हो,
नाता तो वो है जिसमें कितनी भी दूरियां हो,
हमेशा उनकी याद हो। 💐
ज़िन्दगी में बिगड़ते रिश्तो को संभालने के लिए,
कभी थोड़ा दूर चले जाना चाहिए।
हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे,
या वो आपको रुलायेगा।
रिश्तें मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते हैं। 👨👩👧
करीब इतना रहो की,
रिश्तो में प्यार रहे
दूर इतना रहो की,
आने का इन्तजार रहे।
प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है,
प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है।
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है। ❣️
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तब वक़्त निकल जाता है।
रिश्ते तब ठीक होते है,
जब गुस्से के समय थोड़ा रुक जाने से
और गलती के समय थोड़ा झुक जाने से।
Rishton Par Status in Hindi
अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है। 🌸
छुपे छुपे रहते है सरेआम नही होते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं
उनके नाम नही होते।
एक परिवार होने का मतलब है कि आप किसी
बहुत अद्भुत चीज़ का हिस्सा हैं।
इसका मतलब है कि आप जीवन भर
प्यार करेंगे और प्यार पाते रहेंगे।
कहते है की रिश्ते में, “Sorry” और “Thanks” नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीकत मे, यह दो लफ्ज रिश्तों को बचाते है। 👨👩👧
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते है कुछ रिश्ते
कसूर हरबार गलतियों का नही होता।
एक परिवार की ताकत
एक सेना की ताकत की तरह,
एक-दूसरे के प्रति उसकी वफादारी में निहित है
मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ लेकिन अपनों से नहीं
क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जीतना नहीं बल्कि जीना है। 👨👩👦
रिश्ते इसलिए भी नही सुलझ पाते हैं,
क्योंकि लोग गैरो की बातों में आकर
अपनो से उलझ जाते है।
रिश्ते कोई महत्वपूर्ण चीज़ नहीं है, यह सब कुछ है
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत है,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दूसरे को करते रहे इतना ही बहुत है। 🌷
रिश्ते कमज़ोर नहीं होने चाहिए
अगर एक खामोश है तो
दूसरे को आवाज देनी चाहिए
आप वे धनुष हैं जिनसे आपके बच्चे
जीवित तीर के रूप में निकलते हैं।
इन्हें भी देखें
रिश्ते नाते शायरी हिंदी में
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं। 👩👩👧👦
कुछ रिश्ते किराये के मकान जैसे होते हैं,
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते
हर किसी को रहने के लिए घर की जरूरत होती है,
लेकिन एक सहायक परिवार ही घर बनाता है।
रिश्ते पर नाज करो,
कल जितना भरोसा था उतना आज करो,
रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दें,
रिश्ते तो वो है जो हर पल अपनेपन का अहसास दें। 🌼
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता
क्योंकि आपको कब कहां किससे मिलना है
ये सिर्फ़ ऊपर वाला तय करता है
बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
और बात कह गए तो रिश्ते ढह गए
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं। ❤️
संबंध बहुत ही अनमोल चीज है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे,
क्योंकि बहुत कम ही लोग दिल का मोल जानते हैं।
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आँखों में
न शर्म होती है, न ही पानी।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो। 👩👩👧👦
सख़्त हाथों से भी फिसल जाती हैं
कभी नाजुक उंगलियां,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैं।
अगर रिश्ते में पूरी तरह से
विश्वास, ईमानदारी और समझदारी है,
तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम, नियम,
और शर्तों की कोई जरूरत नहीं है।
आपको यह भी पसंद आएंगे
Rishtey Sad Shayari in Hindi
रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम ले, उससे बड़ा रिश्ता नहीं होता। 🌻
ये रिश्ते भी अजीब होते है,
बिना विश्वास के नहीं होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते।
संबंधों की गहराई का हुनर पेड़ों से सीखिए,
जड़ों पर चोट लगते ही शाखें सूख जाती हैं।
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं। 👨👨👧👦
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं, और चुप रहने से फासले होते हैं।
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो, मौत के दरवाज़े तक साथ नही छोड़ते।
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो, तो कभी मना लिया करो। 🪻
रिश्ते हमेशा ज़िंदा होते हैं प्रेम से,
उन्हें प्रेम से बचा के रखना चाहिए।
छ रिश्ते बस online होते हैं,
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी
आपके साथ रहते हैं,
फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।
सफ़र जारी रखना हाथ मेरा थामे रखना,
रिश्तों की ड़ोर थामे रखना आँखों में सपने बनाये रखना,
कठिनाइयों के सामने भी मुस्कुराते रहना। 👨👨👧👦
वक़्त से सारे रिश्तों का मतलब समझाया
बुरे वक़्त में सब सामने आया, कौन अपना कौन पराया।
वो रिश्ते बड़े ख़ास होते है
बिन कहे सब समझ जाते है,
वो दिल के पास होते है।
हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते,
हर रिश्ते में बेवफाई ही नहीं होती।
मीलो के फासले भी क्या खूब होते हैं,
यकीन मानो दूर के रिश्ते दिल क़रीब होते हैं।
बिना ग़लती के हाथ जोड़ते
और पैर पकड़ते देखा है,
रिश्तों को बचाने के लिये
लोगों को कितना कुछ करते देखा है।
Rishtey Par Status Hindi Images
कुछ खास रिश्ते खास समय में परखे जाते है
औलाद – बुढ़ापे में,
दोस्त – मुसीबत में,
पत्नी – गरीबी में,
रिश्तेदार – जरुरत में।
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है, किसी और की ख़ुशी के लिए।
दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्योंकि तुम्हारे दान की भगवान से ज्यादा, तुम्हारे भाई को जरूरत है।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
तीन चीजें किस्मत वालों को ही मिलती है,
सच्चा प्यार, सच्चा यार और
अपने काम से काम रखने वाले रिश्तेदार।
उन्ही रिश्तों को अपना अच्छा वक्त दो,
जो रिश्ते बुरे वक्त में साथ दें।
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना।
रिश्ते ठीक होते है,
गुस्से के समय थोड़ा रुक जाने से
और गलती के समय थोड़ा झुक जाने से।
जब आप सफल या आपको सफलता मिलती है
तो आपसे रिश्ते बनाने के लिए लोग खुद आने लगते है।
जो रिश्ता अपने आप बनता है,
वो हर अहसासों को जड़ देता है।
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,
जो हमें मुफ्त मिलती हैं,
मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास
तब होता है, जब ये कहीं खो जाती हैं।
कभी वो न मिलने आए तो तुम चले जाया करो,
ये रिश्ते हैं कोई व्यापार नहीं।
वो कभी मेरी थकान का कारण भी पूछा करता था,
आज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता।
हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,
और जीतना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो।
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे,
कहने को छोटी से हैं ये जिंदगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनो का साथ रहे।
कभी रिश्तो को चोट लगे तो मरहम जरूर लगाना,
उन्हें बचाने के लिए जरूरत पड़े तो थप्पड़ जरुर लगाना।
रिश्तो का अहसास मैंने आजाद कर दिया,
हर वो रिश्ता जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था
जिन रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
उसे सिर्फ डर और दर्द ही मिलता है
जब इंसान का जी भर जाता है ना
तब उसको वक्त नहीं मिलता बात करने के लिए
कुछ रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं
मीलों दूर रहकर भी कितने करीब होते हैं
रिश्ते में अभी कितनी कहानियां बची थी,
मगर जाने वाले को बस जाने की पड़ी थी।
आप अपने रिश्ते नहीं चुनते,
वे आपके लिए भगवान का उपहार हैं,
जैसे आप उनके लिए हैं।
परिवार का हिस्सा होने का मतलब है
तस्वीरों के लिए मुस्कुराना। 😃
तो ये थे rishtey status hindi mein. इनको आप अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक, या इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में भी इस्तेमाल कर अपने रिश्तों को मज़बूत बना सकते हो। उम्मीद है की आपको यह पसंद आये होंगे। ऐसी और स्टेटस के लिए अन्य पेज देखें। अपने सुझाव नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें।
इन्हें देखना मत भूलें