Mausam 🌤️

Romantic Mausam Par Shayari Hindi Me | मौसम पर स्टेटस

romantic mausam shayari hindi me

Romantic Mausam Par Shayari: प्रिय दोस्तों, आजके इस लेख में आप पाएंगे रोमांटिक मौसम के लिए हिंदी शायरी वो भी फोटो के साथ अपने हमसफ़र के लिए। यहाँ आपको शाम और सुबह के मौसम पर बेहद ख़ूबसूरत शायरियां मिलेंगी जिन्हे आप अपने व्हाट्सप्प या फेसबुक स्टेटस पर भी लगा सकते हो। एक प्यारा सा मौसम आपके मन को तारों ताज़ा कर देता है। सुनहरा मौसम आखिर किसको अच्छा नहीं लगता? अपने मौसम को और भी प्यारा और रोमांटिक बनाएं कुछ दिल छूने वाली शायरी के साथ। तो पेश है आपके लिए मौसम के ऊपर शायरी

आम तौर पर बारिश के बाद वाले मौसम को रोमांटिक मौसम कहा जाता है क्यूंकि बारिश के बाद का भीगा हुआ नज़ारा मन को सुन्दर लगता है। तेज़ गर्मी के बाद की बारिश मनो मन में नया उत्साह और उमंग भर देती है। मनुष्य, जीव-जंतु और पूरी प्रकृति इस सुनहरे मौसम का आनंद लेते हैं। ऐसे ही मौसम के लिए पेश है romantic mausam status in hindi फोटो के साथ। वैसे तो मैंने आपकी गर्लफ्रेंड के लिए शायरी पहले से शेयर की हुई है लेकिन इस पेज की शायरियां किसी ख़ास मौसम के लिए है।

Romantic Mausam Par Shayari Hindi Me

जब तुम यूँ मुस्कुराते हुए आते हो,
तो संग मौसम बहार का लाते हो।🌈

romantic mausam par shayari

तुम्हारे चेहरे का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं थोडा लुफ्त उठा लू अगर बुरा न लगे।

मौसम का कुछ ऐसा खुमार है
मन करता चीख कर कह दूँ
हमको तुमसे बहुत प्यार है

मौसम ने बनाया है निगाहों को शराबी
जिस फूल को देखूं वोही पैमाना हुआ है।

Best Romantic Mausam Shayari

जब तुम अपनी जुल्फों को
यू आज़ाद करती हो
मानो ज़म्में पर घटा छा जाती हो।

थोड़ी बैचनी सी साथ लाया है ये
बदलता हुआ MAUSAM
क्योकि कुछ बदले हुए लोगो को
ये लगता है AWESOME

प्यासे दो दिल बरसो बाद मिल रहे थे
बिन मौसम के बरसात तो होनी ही थी।🌧️

Couple Romantic Mausam Shayari Image

मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
जरा सम्भल के रहियेगा।

मौसम गए चैन गया ज़िन्दगी गई
मोहब्बत की आग में क्या-क्या गया मत पूछो।

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।

Romantic Mausam Status Hindi Image

जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं।

जब से हम तुम पर तहे दिल से मरने लगे हैं
मौसम का बदलाव हम महसूस करने लगे हैं

महबूब के बिना हर मौसम उदास सा लगता है,
महबूब हो पास तो हर मौसम ख़ास सा लगता है।☔

mehboob ke liye mausam status

प्यार करने का मौसम नहीं आता है,
पर जब तुम सामने आते हो,
तो हर मौसम मजेदार बन जाता है।

आते जाते मौसम का
सिलसिला जारी रहे
हर रोज हम मिलते रहे
और फासला बाक़ी रहे।

यूँ ही शाख से पत्ते गिरा नहीं करते
बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते
जो आने वाले हैं मौसम उनका इंतज़ार करो
जो दिन गुजर गए उनको गिना नहीं करते।

विचार हो जैसा वैसा मंजर होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है।☔

mausam par hindi shayari

रुका हुआ है अज़ब धुप छाँव का मौसम,
गुज़र रहा है कोई दिल से बादलों की तरह।

मौसम का कुछ ऐसा खुमार है
मन करता चीख कर कह दूँ
हमको तुमसे बहुत प्यार है।

कुछ तो मौसम ए हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल
भी दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी,
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी।🌬️☁️

mausam par shayari status

तेरी याद में ये दिल मेरा मचल रहा है
हद है इसकी भी इतनी सर्दी में भी जल रहा है।

मौसम हुआ सुहाना
दिल हुआ गुलजार हो गए
मुस्कुराए वो और हम कर्जदार हो गए।

मौसम का खुमार ऐसा है कि दिल बस यही कहे जाये,
एक कप चाय के साथ एक प्लेट पकोड़े हो जाये।

मौसम का मिजाज समझ में नही आता है,
यह भी इंसानों की तरह बेवफा हो जाता है।☁️☂️

bewafa mausam shayari hindi

शहर में बिखरी हुई हैं, ज़ख्म-ए-दिल की खुशबुएँ,
ऐसा लगता है के दीवानों का मौसम आ गया।

सुनो! मौसम कोई सा भी हो,
लेकिन तुम खुबसूरत बना देती हो।

आपको यह भी पसंद आएंगे

Love Shayari Hindi Mein

Happy New Year 2024 Shayari

Dosti Shayari Hindi Mein

रोमांटिक मौसम पर शायरी फोटो

तेरे चेहरे को देख दिल में सवाल होता है
तेरी जुल्फों से भी हाय क्या कमाल होता है
गालों से भी दिल में बवाल होता है
पर तेरे दिल को देख मुझको मलाल होता है

Romantic Mausam Shayari Love

आज मौसम भी बड़ी बेईमानी कर रहा है
खुद तो अच्छे से देख रहा है उन्हें
पर म देखूं तो परेशानी कर रहा है।

तेरी जुल्फों के साये में कई मौसम गुजरे हैं
हम तो मर ही गए थे लेकिन
जिए तेरे उस मौसम के सहारे हैं।

मुझे फ़ुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं
मैं तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं।

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे।
मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे।।🌈

मौसम पर शायरी स्टेटस

जेसे ठंड लगने पर ठंड को छुपाना मुश्किल है
वेसे ही तुझे देख कर अपना एहसास छुपाना मुश्किल है।

इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों हुस्न के पर्चे बहुत है यारों
इश्क करने से पहले जान लेना इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो।

वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल को प्यार आ गया,
वो पास आई, और तू बारिश बनकर बरस गया।☔

pyar wali romantic mausam shayari

वही पर्दा, वही खिड़की, वही मौसम, वही आहट।
शरारत है, शरारत है, शरारत है, शरारत है।

इश्क़ में सुहाना लगता है हर मौसम,
हर मौसम टूटे दिल को देता है सिर्फ़ गम

काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह।❄️

mausam shayari girlfriend ke liye

बालकनी से बाहर आकर कर देखो ये जानेजाना,
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है।

सुहाने मौसम से मैं आज भी डरता हूँ,
उसे भूलने की कोशिश आज भी करता हूँ

बदला जो रंग उसने हैरत हुयी मुझे,
मौसम को भी मात दे गयी फ़ितरत जनाब की।☁️☀️

mausam love shayari in hindi

मुझे फ़ुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं
मैं तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं।

कोई दिल में इस कदर उतर जाता है,
जिसके बाद हर मौसम रंगीन नजर आता है,
उसे ना देखों तो दिल बेचैन हो जाता है,
उसे देख लो तो उस पर प्यार आता है

कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है।

रोमांटिक मौसम शायरी

रंग पैराहन का खुश्बू जुल्फ लहराने का नाम
मौसम-ए-गुल है तुम्हारे बाम पर आने का नाम।

मौसम इस कदर खुमारी मे है
मेरा शहर भी शिमला होने की तैयारी में है।

सर्द मौसम में आग लगाया ना करो
बाजार में जुल्फों को लहराया ना करो।

Romantic Mausam Shayari 2 Line

कुछ अपना अंदाज है,
कुछ मौसम रंगीन है
तारीफ करूँ या चुप रहूँ
जुर्म दोनो ही संगीन है

ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद
चलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ।

Romantic Mausam Shayari With Images

छु कर निकलती है जो हवाएँ तेरे चेहरे को,
सारे शहर का मौसम गुलाबी हो जाता है।

romantic mausam shayari image

उसे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी
कि उसके ज़िस्म का मौसम तो जून जैसा है।

वाह मौसम आज तेरी अदा पर
दिल को प्यार आ गया, वो पास आई,
और तू बारिश बनकर बरस गया।

जब से तेरे ख़याल का मौसम हुआ है,
दुनिया की धूप-छाँव से आगे निकल गये।

romantic mausam shayari status

मौसमी रंग भी कितना रंगीन होता है,
ठहरता है बस कुछ वक्त के लिए,
पर फिर भी ये मौसम हसीन होता है।

मौसम की मिसाल दूँ या नाम लूँ तुम्हारा,
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते है।

ये बारिश ये हसीन मौसम और ये मदमस्त हवाये,
लगता है आज मोहब्बत प्यार की बाहो में है।

mausam ke upar pyari shayari

ये सुहाना मौसम, ये हल्की हवायें. फरवरी आ रही हैं।
बोलो, पट रहे हो तुम या हम किसी और को पटाये।।

कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना।
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी।

धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती ,
रात ढलती नहीं थम जाती है।
सर्द मौसम की एक दिक्कत है ,
याद तक जम के बैठ जाती है।

Romantic Mausam Shayari Photo

कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते-चलते
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है।

तेरे इंतजार का मजा ही कुछ और है
अरे उसके आगे तो तेरे इस मौसम का मजा भी कमजोर है।

अपनी अदाओं से MAUSAM को यू बदलती हो
रूठे को मानाने के लिए PAL भर में बारिश ला देती हो।

Romantic Mausam Hindi Status

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ

हर मौसम का स्वभाव बदलना है,
मानव का स्वभाव प्रेम पथ पर चलना है

मौसम का रुख बदल रहा है
मेरा मन मचल रहा है।
कहता है मेहबूब से मिल ले
अब दिल नहीं संभल रहा है।

मौसम ने ली कुछ ऐसी अंगड़ाई है,
कि मोहब्बत भरी शामें आई है।

ऐसे मौसम में तेरी कमी खलती है,
दिल में तेरी याद और पलती है।
छोड़ कर सब कुछ आजा मेरे पास,
इन शामों को मेरे यार बना दे ख़ास।

यह भी देखें

Barish par shayari hindi me

Vasant ritu par shayari

Good Evening Shayari Hind Mein

Love Shayari in Hindi

Pyar Wali Shayari Hindi Mein

Good Evening Shayari in Hindi

आशा करती हूँ की आपको यह romantic mausam par shayari पसंद आयी होगी। ऐसी और शायरियों और स्टेटस के लिए इस वेबसाइट के अन्य पृष्ठों को देखना मत भूलियेगा। आप अपने कीमती सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के ज़रिये मुझ तक पंहुचा सकते हैं।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *