Sacha Pyar Shayari Hindi Mein: अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आपको कुछ बेहतरीन सच्चे प्यार पर शायरी की मदद लेनी चाहिए जिससे आपका प्यार और भी गहरा हो। पेश है आपके लिए Sache Pyar Wali Shayari, Ture Love Status in Hindi वो भी फोटो के साथ। आज की दुनिया में सच्चा प्यार पाना बेहद मुश्किल है लेकिन जब मिल जाता है तो उसे निभाना और भी मुश्किल। यहाँ दी गयी शायरियां आपके प्यार को और भी ज़्यादा मज़बूत और सच्चा बनाने में मदद करेगी। नीचे दी गयी फोटो को आप चाहें तो सेव भी कर सकते हैं।
Sacha Pyar Shayari Hindi Mein
कितना सुकून होता है सच्चे प्यार में
रहता है रोज ये दिल बस उन्हीं के इंतज़ार में।
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे
यू दिल मेरा बेकरार हुआ
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें
अपना बनाने का ख्वाब उठा।
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।
कुछ तो बात होगी उस पगली में
जो मेरा दिल उसपे आ गया था
वरना में तो इतना सेल्फिश हू
अपने जीने की भी दुआ नही करता
कहने को तो मेरा दिल एक है
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक है।
कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।
कभी न कभी तो आएगी वो
बस उसको याद करते रहना तुम
अगर सच्चा प्यार करते हो उससे
तो बस इंतज़ार करते रहना तुम।
सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसिलए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या
वो आपको रुलायेगा।
न जाने भगवान से कौन सी बात हुई
दुआ मेरी कुबूल इक रात हुई
बस तू आई मेरे खव्बो में
वही तुझसे मेरी मुलाकात हुई।
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास।
जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।
रोते हुए इंसान के आंसू पोछे
और उसे प्यार से गले लगाकर बोले
की रोते क्यों हो मै हू न
वही तो है सच्चा प्यार।
एक बिल मेरा भी पड़ा है तुम्हारी दिल की राज्यसभा में
इस शीतकालीन सत्र में, देखो अगर पास हो जाए तो।
हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।
मेरे इश्क़ की कोई हद ना थी
मगर रो पढ़ू किसी दिन तेरे सामने
तो समझ लेना वो मेरे बर्दाशत की हद थी।
सच्चे प्यार पर शायरी स्टेटस
रोज रोज फ़ोन पर बातें करना
नहीं होता है सच्चा प्यार
जो पास आकर सीधा बोले
की तुम मुझसे शादी करोगे
वही तो सच्चा प्यार है यार।
तुम सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना तुम चाहोगे हमको उतना ही प्यार आएगा
तेरे इश्क का नूर मेरी आंखो मे दिखता है
तेरे दर्द का आलम मेरे जज्बातो मे दिखता है
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
तुम्हें देखने भर से ही मुझमें लौट आती है साँसें
यूँ लगता है जैसे वीराने में बाशिंदे लौट आए हो।
तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है।
मेरी आंखो मे बसी एक मूरत हो तुम
मेरे दिल मे बसी एक धड़कन हो तुम।
तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है
जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है।
तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान,
कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास।
तेरे प्यार में मेरा दिल हर पल धड़कता था
तेरे हुस्न के दीदार में हर पल तड़पता था।
कमबख्त ये दिल हर बार टूट जाता है
तेरे जाने के बाद मेरा दिल खुद से ही रूठ जाता है।
इश्क महकता रहता है
दिल धड़कता रहता है
फूलों की खूबसूरती के जैसे
तेरा चेहरा चमकता रहता है।
Sacha Pyar Shayari Hindi Images
किसी दिल में बसी हो पहले से कोई सूरत
वहां किसी और दिल को जगह नहीं दे सकते।
छुआ था मेरे लबों ने
जब मेरे होठों को तो
ये दिल मेरा तेरी मोहब्बत
में गुलाबी हो गया।
एक दूसरे में खो जाएं ओर हो जाए
एक जान हम प्यार का आशियां बनाएं
जहां रहे बस हम ओर तुम।
तुम्हारे सब चाहने वाले भी
इतना नही चाह सकते तुम्हे
जितना मैं तुम्हे चाहता हूं तुम्हे।
सच्चे प्यार जैसी कोई चीज नहीं होती
ये तो एक एहसास है जो सिर्फ
महसूस किया जा सकता है
दो दिलों को करीब लाया जा सकता है।
आज कल कहा सच्चा प्यार मिलता है
ऐसे लोग कहते है हम तो यही कहते हैं
सच्चा प्यार मिलता नहीं हो जाता है।
नज़रों से नज़र क्या मिली
आप तो उसे प्यार समझ बैठे
प्यार से तुम्हे गले क्या लगाया
उसे तुम सच्चा प्यार समझ बैठे।
वो पल मेरी जिंदगी का बड़ा ही खास होता है
जब तेरी धड़कनों पर
मेरे प्यार का एहसास होता है।
हमसे बिछड़ कर कोई दूर चला जाता है
तो उसकी याद में रोज ये दिल रोता है
सच्चे प्यार का एहसास दिलाता है।
तुम्हारा नाम ना लिखता तो और क्या करता
सवाल आया था पर्चे में के ज़िन्दगी क्या है ?
पलट क देख ज़ालिम, तमन्ना हम भी रखते हैं
हुस्न तुम रखती हो तो, जवानी हम भी रखते हैं
गहराई तुम रखती हो तो, लम्बाई हम भी रखते हैं
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई कुछ भी नहीं था
मेरे पास और अब ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई
कितना मासूम है ना मेरा दिल जिसे कभी पाया
ही नहीं उसे खोने से डर रहा है
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है
इसका अपना ही एक तराना है
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है
प्यार एक बार ही किया था मैंने सच्चा
वो आज भी ज़िंदा है मेरे दिल में
छोड़के तो वो गयी थी मुझको मै तो नहीं।
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये
इस प्यार की वजह न पूछिये
हर सांस मे समाये रहते हो
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।
वो कह कह कर थक गए हमें भूल जाने को
पर मुझे उनकी यादें सोने कहाँ देती है,
मैं कोशिस करता हु उन्हें भूल जाने की
पर मोहब्बत उनकी ऐसा होने कहाँ देती है।
नशा कुछ यूं चढ़ गया मुझपे
किसी और नशे की
जरूरत नही पड़ी तेरे इश्क़ में।
आपकी बाँहों में राहत है हमारी
आपकी मुस्कुराहट चाहत है हमारी
आपकी हर खुसी साँसे है हमारी
आपकी मोहब्बत जिन्दगी है हमारी।
ना जाने क्यों भूलने लगता हूँ सब कुछ
तेरा ये चेहरा जब सामने होता है
तो दोस्तों Sacha Pyar Shayari Hindi वाला आर्टिकल अब यहाँ पर समाप्त होता है। मई उम्मीद करती हूँ की आप सभी को यह शायरियां पसंद आयी होंगी। यह शायरी आप अपने प्यार को भेजकर अपने प्यार को ज़ाहिर कर सकते हो। या फिर आप इन्हें अपने सोशल अकाउंट पर भी लगा सकते हो। आप समय समय पर ऐसे प्यार भरे लफ्ज़ अपने प्रेमी को कहेंगे तो इससे आपके बीच प्यार और भी ज़्यादा बढ़ेगा। कैसी लगी आपको यह शायरियां ? नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।
इन्हें देखना न भूलें