Sad Shayari Hindi Mein: ज़िन्दगी में मनुष्य हो अनेक प्रकार की अनुभूति होती है। कभी वह खुश रहता है, तो कभी दुखी। आज आपके लिए यहाँ Sad Shayari in Hindi दी गयी है जिसके ज़रिये आप अपने दर्द को बयां कर पाएंगे। अक्सर ऐसा देखा गया है की इंसान अपने दर्द को उजागर नहीं कर पाता आँख से निकले आंसू इसे अच्छी तरह बयां कर देते हैं। इसलिए मैंने कुछ ऐसे Hindi Sad Status आपके साथ साझा किये हैं जो आपको ज़िन्दगी में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
आपको दुःख देने वाले तो बहुत मिलेंगे लेकिन ऐसे बहुत काम लोग मिलेंगे जो आपको आपके दुःख से छुटकारा दिलाये। यहाँ पर आपको कई तरह की शायरियां मिलेगी जैसे सैड लव शायरी, उदास होने की शायरी, आदि। इन्हे पढ़कर आप आराम महसूस करेंगे और अपने दुःख को व्यक्त कर पाएंगे। तो आइये शुरू करते हैं।
Sad Shayari Hindi Mein
थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना
ए जिंदगी अब किसी से उम्मीद नही
रही हमें इस फरेबी जमाने में।
दुख इस बात का होता है जब हमारी,
नियत साफ़ होंऔर लोग फिर भी हेम ग़लत समझे।
अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत को,
तो है तुमसे नहीं तुम हमसे मोहब्बत करते।
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।
अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं मैं हूँ ना तुमाहरे साथ।
अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें,
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है।
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
जो आपकी किस्मत में लिखा है
वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है
वो आकर भी भाग जायेगा।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको
अचानक ही शुरू हुई और
बिना बताये ही ख़त्म हो गई।
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा।
उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है।
सैड शायरी इन हिंदी
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
चुप रहना सीख लीजिए जनाब,
क्योकि यहाँ बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।
जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो अजनबी हो गए।
थक गया हूँ ऐ ज़िन्दगी दौड़ते-दौड़ते,
बिखर गया हूँ अपनों को जोड़ते जोड़ते।
एक आदत सी हो गई है हमें,
यूं आपको पल दो पल याद करने की।
बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में जनाब,
जिसे ख़ुद से ज़्यादा चाहो वो रुलाता ज़रूर है।
वो ज़िंदगी जिसे समझा था कहकहा सबने,
हमारे पास खड़ी थी तो रो रही थी।
बहत थक गया था जिंदगी मे परवाह करते-करते,
जब से बेपरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ।
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब,
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं।
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।
महफिल लगी थी बद-दुआओं की,
हमने भी दिल से कहा, उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।
हमे तो तुम्हारी कसम देकर,
हजारो ने लूटा है।
Sad Shayari Status Hindi Images
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है, यहाँ ऐसा ही होता है।
जिस को आपके चुप होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता,
उसको आपके मर जाने से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा।
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो बातें बंद ऊपर से ख़्याल तुम्हारा।
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है।
उसकी आंखें सवाल करती हैं,
मेरी हिम्मत जवाब देती है।
आज उसने हमसे बिछड़ने की,
चाहत की है, हमने भी उनकी चाहत,
पूरी हो जाने की इबादत की है।
वजह तो पता नहीं लेकिन,
अब हर टाइम मन उदास,
दिल परेशान और,
दिमाग खराब रहता है।
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं।
जिंदगी की दर्द भरी ये कहानी,
खो गए सपने, हुआ दिल बेग़ानी।
खुशियाँ थी कभी, अब रह गई यादें,
दर्द भरी बातें, बस रह गई खुदाई।
समुन्दर ना सही पर
एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में जिंदगी
कही तो होनी चाहिए।
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
ऐ ज़िन्दगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए मुझसे मनाये नहीं जाते।
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता,
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं।
रिस्ते तोड़ देने से महोब्ब्त
खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है,
जो दुनिया छोड़ जाते है।
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ।
अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया।
आपको यह भी पसंद आएंगे
- Mood Off Shayari Status in Hindi
- Dhokebaaz Log Shayari
- Sorry Shayari Hindi Mein
- Ghamand Shayari in Hindi
तो ये थी Sad Shayari Hindi Mein कुछ फोटो के साथ जिन्हे आप जब चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं। कैसी लगी आप लोगों को यह शायरियां? कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा। ऐसी और शायरी के लिए इस वेबसाइट के अन्य पेज देखना न भूलें।