Home » Life 🙏 » Sorry Shayari Hindi Mein | माफी शायरी

Sorry Shayari Hindi Mein | माफी शायरी

Sorry Shayari Hindi Mein: पेश है माफी शायरी, स्टेटस और कोट्स फोटो के साथ हिंदी में गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति, पत्नी, दोस्तों के लिए। गलतियां सबसे होती है लेकिन जो गलती करने के बाद माफ़ी मांग ले, समझदार वही कहलाता है। आज के इस लेख में आप पाएंगे Sorry Shayari in Hindi, Best Sorry Status Images वो भी फोटो के साथ। देखिये, माफ़ी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता अपितु अपनी गलती को मान लेना आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है। गलतियां करने से ही इंसान सीखता है, लेकिन माफ़ी मांगने के बाद ज़रूरी यह है की उस भूल को दोहराया न जाए। इस पेज पर आपको maafi ke liye shayari और साथ ही pyar me maafi shayari भी मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जब आपसे कोई गलती होती है। उस समय आपका यह कर्त्तव्य बनता है की आप अपनी गलती को मानकर माफ़ी मांग लें। वहीँ दुस्तरी तरफ अगर कोई दूसरा गलती करे और वह माफ़ी भी मांग रहा/रही है तो आपको भी उसे माफ़ करना चाहिए। दूसरों की गलतियां निकलना आसान है लेकिन अपनी गलती को मानना काफी मुश्किल। तो पेश है “माफ़ी” के ऊपर कुछ शेर जो आपके दृष्टिकोण को नयी दिशा देने में सहायक होंगे। यह शायरियां आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या किसी को भी भेज सकते हो।

Best Sorry Shayari Hindi Mein

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते

Sorry Shayari Hindi Mein

किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए,
कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए।

आज कल लोग SORRY गलती मानने के लिए नहीं,
MATTER CLOSE करने के लिऐ बोलते है।

कोई गलती हो जाए तो बता देना
और माफ कर देना,
यू किसी की बातों में आकर
हमसे रुठ मत जाना।

Best Sorry Shayari Hindi

“I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए
सबसे बेहतर शब्द हैं।

गलती सबसे होती है
परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।

चाँद तो हमसे दूर है
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
ना जाने तू रूठा क्यूँ है हमसे
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे

Sorry Shayari

माफी मांग लेने से
कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों की
नाराज़गी दूर हो जाती है।

गुस्से में कभी ग़लत मत बोलों
मूड तो ठीक हो ही जायेगा,
पर बोली हुई बातें कभी वापस नहीं आती।

अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा,
गलती ना होने पर भी माफी मांगनी पड़ती है।

Maafi Shayari in Hindi

नाराज क्यों होते हो हमसे,
गलती हो जाए,
तो माफ कर दिया करो।

मुझसे नाराज़ मत हो,
मेरे पास तुम्हारे सिवा कोई नहीं है।

तेरी हर बात का जवाब यही है
I am sorry मैं गलत हूं तू सही है

Sorry Shayari in Hindi

माफी वही इंसान मांगता है,
जिसे अपनी गलती का पछतावा होता है।

गलती हुई हमसे मान लिया हमने
गलत हम थे जान लिया हमने।
I’m Sorry

माफी वही इंसान मांगता है,
जो रिश्तों को कभी नहीं खोना चाहता।

Mafi Shayari Hindi Image

कुछ लोग जिंदगी से सब कुछ मांग लेते हैं,
पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते।

हमको कांटा समझ कर छोड़ न देना,
कांटे ही फूल की हिफाज़त किया करते हैं।

इन्हे भी देखें

माफी मांगने पर शायरी

दिल को अपने साफ करो
अपनों की गलतियों को भूलकर
सबको माफ करो

माफी शायरी

नाराज़ क्यों होते हो किस बात पर रूठे है,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है।

मेरे दोस्त भी आप हो,
मेरे हमसफर भी आप हो,
गलतियों को माफ कर दो मां,
मेरे जीने कि वजह भी आप हो।

तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िंदगी न रहेगी।
I’m very Sorry

Sorry Shayari in Hindi Image

बात जो भी रखी हो दिल में
सब साफ़ कर दीजिए,
कुछ से माफ़ी मांग लीजिए,
कुछ को माफ़ कर दीजिए।

मेरी गलतियों को माफ कर दो,
इन्हें सुधारने का एक और मौका दे दो।

SORRY तुम्हें अपना समझने के लिए
AND THANK YOU
मेरा यह वहम दूर करने के लिए

Sorry Shayari Image

अगर मुझसे कोई भूल हुए है
तो मुझे माफ़ कर देना
तुमसे अलग होकर
अब रहा नहीं जाता हमसे।

जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है न,
तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।

आप रूठा न करो हमसे,
हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है।

अब तुम्हारे सॉरी का इंतजार नहीं होता
सोचता हूं मैं कह दूं तुम्हें I am Sorry

I am Sorry Shayari

वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िंदगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

Sorry Lines in Hindi

लोग दिल, ज़िन्दगी सब कुछ मांग
लेते हैं प्यार में, पर न जाने क्यों
माफ़ी नहीं मांगते

Sorry Shayari Status

गलती आपकी हो या मेरी,
रिश्ता तो हमारा है ना।

माना कभी-कभी हम तकरार करते हैं,
लेकिन हम खुद से ज्यादा आपको प्यार करते हैं।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आना किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे जाने से।

बात जो भी रखी हो दिल में सब साफ़
कर दीजिए, कुछ से माफ़ी मांग लीजिए
कुछ को माफ़ कर दीजिए

सॉरी शायरी हिंदी में

मैं परफेक्ट तो नहीं हूं, मैं गलतियां भी करता हूं
जब तुम नाराज होते हो तो मना भी लेता हूं।

दोस्त है हम तुम्हारे नाराज हो सकते हैं
पर कभी नफरत नहीं कर सकते।

जब मेरी वजह से कोई Hurt होता है न
तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।

ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ सब कुछ
ज़रूरी है माफ़ी मांगनी भी ज़रूरी है
माफ़ करना भी ज़रूरी है

Sorry Shayari Photo

वक़्त बीत जाएगा ज़िन्दगी का आखिर
कब तक तू बातें दिल में दबाएगा आखिर
माफ़ी ही तो है तेरे दे देने से कौन सा तू
हार जाएगा और वो जीत जाएगा

मेरी हर खतापर नाराज़ न होना
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना

माफ कर दो
मैं जब तक जिंदा रहूंगा
उन बातों के लिए
मैं शर्मिंदा रहूंगा।

कर लेना लाख शिकवे हमसे अगर
कभी खफा ना होना खुदा के लिए।

तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो।

गलती हो जाती है मेरे दोस्त मुझसे
तू मना लिया कर छोटा हूँ तुझसे
मुझे गले से लगा लिया कर।

सोचता हूँ जिंदा हूँ,
मांग लूं सबसे माफ़ी,
ना जाने मरने के बाद
कोई माफ़ करे या ना करे।

अपनी मर्जी से अपनी गलती का एहसास
करने की ताकत भी किसी किसी में होती है।

ज़िंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना
जो बिना गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे।

खता की थी इश्क़ की कहाँ मिलती माफ़ी है,
ना पूछो हाल-ए-दिल ज़िंदा हूँ बस यही काफी है।

माफ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिए,
मुझे अपनी इज्जत ज्यादा प्यारी है।

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया
कुछ को भूला दिया, कुछ को माफ़ किया।

कब दोगे निजात हमें रात भर की तन्हाई से
ए इश्क माफ़ कर मेरी उम्र ही क्या है।

सच्ची मोहब्बत लौट कर ज़रूर आती है
माफी मांगने या शादी का कार्ड देने।

माफी मांग लिया करो बिना गलती के
कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते।

जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती है।

कैसी लगी आपको यह Sorry Shayari Hindi Mein? अपने राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दीजियेगा। आशा करती हूँ की आपको यहाँ दी गयी सॉरी पर शायरी और स्टेटस पसंद आये होंगे। अन्य और प्रकार की शायरियों के लिए कृपया वेबसाइट के दूसरे पृष्ठों को देखना न भूलें।

आपको यह भी पसंद आएंगे

Aankhen Shayari Hindi Mein

Smile Status Hindi Mein

Khafa Shayari in Hindi

Vishwas Quotes Hindi Mein

Dhokebaaj Logon par Shayari

हेलो दोस्तों! मैं हूँ साक्षी (Shayari Wali) और मुझे इंटरनेट पर काम करना बहुत पसंद है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है। उम्मीद है यहाँ दिया गया कंटेंट आपके काम आया।

Leave a Comment