Motivation 💪

Success Shayari In Hindi | तरक्की शायरी हिंदी में

Success Shayari

Success Shayari In Hindi: दोस्तों स्वागत ही आपका एक और नए पेज पर जहाँ आप पाएंगे तरक्की शायरी हिंदी में फोटो के साथ। हर कोई जीवन में तरक्की चाहता है लेकिन सफलता उसे ही मिलती है जो सच्ची मेहनत और सही सोच का सेवक होता है। माना की सक्सेस पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है लेकिन जब आपको इसका फल मिलेगा वो औरों के लिए भी सुखदायी होगा। आप क्या हैं इसका अंदाजा लोग आपकी तरक्की से ही लगा लेते हैं। इसलिए हमेशा अपने आपको सफलता के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते रहें।

तैयार हो जाइये Motivational Success Shayari, Tarakki Shayari Hindi Images के लिए जो आपको एक नयी ऊर्जा से भरने के लिए पर्याप्त हैं। तरक्की करने के लिए अपने परिवार का साथ होना भी ज़रूरी है क्यूंकि आपके अपने आपको कभी भी अकेला महसूस नहीं होने देंगे। सक्सेस के लिए सही राह को चुनना काफी ज़रूरी है और यहाँ दी गयी शायरी आपको और तरक्की करने के लिए प्रेरित करेगी। तो आइये शुरू करते हैं।

Best Success Shayari in Hindi

जीतने वाले कभी हार नहीं मानते,
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं।

success shayari in hindi image

माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत चौका देती है।

ऐसी कोई मंजिल नहीं जहां
तक पहुचने का कोई रास्ता ना हो।

ख़ामोशी से बस तू मेहनत करता जा,
अगर तेरी काबिलियत में दम है
तो तेरी तरक्की ही काफी है,
दुनिया में शोर मचाने के लिए।

Success Shayari in Hindi

कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।

सही समय कभी नहीं आता,
जो समय अभी है वही सही समय है।

अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।

Success Shayari Hindi Mein

चुनौतियों से तू क्यों डरता है,
उनका सामना करना सीख
क्यूकि चुनौतियां ही तुझे,
तेरे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।

कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।

Best Success Shayari

हाथों की लकीरों में नहीं
तरक्की माथे के पसीने में हैं,
वो मजा आम जिंदगी में कहाँ,
जो बिंदास जीने में है।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि,
किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।

Success Shayari 2 Line

अगर रास्ता खुबसुरत है तो
मालूम करो के किस मंजिल को जाता है
लेकिन अगर मंजिल खुबसूरत है
तो रास्ते की परवाह न करो।

भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता है।

आज हर जुबां पर है उसकी तरक्की की कहानी,
पर संघर्ष में किसी ने नहीं देखा उसके आँखों का पानी।

Success Shayari Motivation Hindi

सूरज जैसे वो जलते हैं साथ वक़्त के चलते हैं
होते हैं फिर वो कामयाब जो घर से अपने निकलते हैं।

मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाना
तरक्की पानी है तो संभल जाना,
शोर मत करना अपनी कोशिशों का
बस ख़ामोशी से जिंदगी बदल जाना।

Success Shayari Whatsapp Status

जो भीड़ में शोर मचाते हैं
वो भीड़ ही बन रह जाते हैं,
होते हैं वही बस कामयाब
जो अपनी राह बनाते हैं।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

तरक्की पर शायरी हिंदी में

मत डरो वार से,
मत डरो हार से,
तरक्की एक दिन मिलेगी ही
हर काम करो आत्मविश्वास से।

तरक्की पर शायरी हिंदी में

जुनून होना चाहिए जीतने के लिए,
मुश्किलों से डरकर पीछे हटने से तो हार तय ही है।

कुछ लोग इश्क करते होंगे
हम जीतने की तैयारी करते हैं
वह लोग इश्क में मरते होंगे
हम मंजिल के लिए इश्क से डरते हैं।

खुल जायेंगे बंद रास्ते
तू मुश्किलों से लड़ तो सही
हासिल होंगे तेरी मंजिलें
तू जिद पर अड़ तो सही।

तरक्की शायरी

हमारे सारे सपने सच हो सकते है,
यदि हमारे अंदर, उनको पाने की
कोशिश करने का साहस हो।

दो बातें हमेशा याद रखना
मंजिल से पहले हार मानना नहीं
मुश्किल से घबराना नहीं

तरक्की एक दिन में नही मिलती दोस्त,
मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है।

Tarakki Shayari Hindi Mein

खुदा से मत कह कि तेरी मुश्किलें बड़ी है,
बल्कि मुश्किलों से जाकर कह दे कि तेरा हौसला बड़ा है।

कुछ लोग हमारी जिन्दगी में बुरे आते हैं
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।

सफल होने के लिए जरुरी नहीं
कि तू कोई नया कार्य कर,
बल्कि आवश्यक यह है
कि तू वही कार्य नए तरीके से कर।

Success Shayari Ki Photo

आँखों में नीद बहुत है, पर सोना नहीं है।
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

मिट्टी से बने हैं मिट्टी में मिल जाएंगे,
लेकिन मिलने से पहले कुछ बड़ा कर के जाएंगे।

वही जीवन में तरक्की करते हैं,
जो दुखों को भी मुस्कुरा कर सहते हैं।

Success Shayari Hindi Image

जिंदगी मे अपना एक वजूद बनाओ,
लोग मरने के बाद इंसान को नही
उसकी तरक्की को याद रखते हैं।

हम बड़े हमारे हौसले बड़े
जल्दी होंगे मंजिल पर खड़े।

हर नई शुरुआत डराती है,
लेकिन याद रख बन्दे,
सफलता मुश्किलों के पार ही आती है।

Tarakki Shayari Hindi Image

तरक्की वही करते है,
जिसमे कुछ कर गुजर जाने का हौसला हो
कुछ कर जाओगे तो अपने आप ही,
तरक्की के मुकाम पर पहुंच जाओगे।

जब मन कमजोर होता है
तब कामयाबी के रास्ते में मुसीबतें बढ़ जाती है।

Success Status Shayari Hindi Images

तरक्की का सपना आँखों में लेकर
ना जाने कैसे सोते है लोग,
छोटी सी हार से ना जाने कैसे रोते हैं लोग

Success Status Shayari Image

तरक्की भी चीज अजीब है साहब,
जो बेगानो को भी अपना कर देती है।

मुसाफिर Study का हूं मैं
मेरी मंज़िल Success है
तेरे दिल में कैसे ठहर जाऊं
अगर Success को पाना ही है।

हमने तरक्की का राज क्या खोला,
सारे अपने नीलाम हो गए।

Best Success Shayari in Hindi

शहर जैसे, कंक्रीट का जंगल,
तरक्की की आस में, हो रहा मंगल।

I Hate बेबी सोना, रोना धोना
I want Life में Successful होना

बच्चो की ज़िद पूरी करेगा,
कच्ची छत पक्की करेगा,
ये बिना ऐब का कारीगर है,
जाहिर है की तरक्की करेगा।

Success Shayari Hindi Photo

याद रखना जिंदगी दोस्तो से नपी जाती है,
और तरक्की दुश्मनों से।

में केसे हार जाऊं तकलीफों के आगे
मेरी तरक्की की आस में मेरी मां बैठी है।

तरक्की कर रहा है, दिल ये मेरा,
तुम्हारे हिज्र का अब गम नही है।

तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे,
तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे।

Success Shayari Image

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो
अपने तरीके बदलो, इरादों को नहीं।

सच में ‘सफल’ होना है तो अपने दर्द को
‘शक्ति’ में और विजन को ‘विजय’ में बदलना सीखो।

चुनौतियों से तू क्यों डरता है,
उनका सामना करना सीख
क्यूकि चुनौतियां ही तुझे,
तेरे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।

जब कभी Failure का डर तुझे डराए,
कर मेहनत दिखा दे हौसला, तेरा डर खुद काँप जाये।

मेरे अपनों ने धक्का मारा
मुझे डुबाने के लिए
फायदा ये हुआ साहब
मैं तैरना सीख गया

मत करना भरोसा गैरों पर
क्योंकि चलना तुम्हे हैं
अपने ही पैरों पर

मैंने अपनी जिंदगी में
सारे महंगे सबक
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते हैं

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं
“तुम नहीं कर सकते

इन्हें देखना न भूलें

Passion Shayari in Hindi

Padhai Par Shayari

Hindi Motivational Quotes

Kumar Vishwas Shayari

Himmat Shayari in Hindi

ये थीं Success Shayari in Hindi फोटो और copy बटन के साथ। इन कोट्स के ज़रिये आप अपनी सोच बदल सकते हैं और वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। अपने आप पर भरोसा रखें और सही दिशा में आगे बढ़ते रहें। अगर आपको यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये तो आप इन्हे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हो। आप चाहें तो मेहनत पर शायरी भी पढ़ सकते हैं। अपनी राये मुझे भेजने के लिए कृपया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें। धन्यवाद।

Shares:

Related Posts

motivational quotes hindi
Motivation 💪

101+ Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशन कोट्स हिंदी में

Motivational Quotes in Hindi: स्वागत है आपका एक और पोस्ट में जहाँ आप मोटिवेशनल हिंदी कोट्स प्राप्त करने वाले हैं। ज़िन्दगी में कुछ कर दिखने का जज़्बा जिसमे हो, वो
ias motivation shayari hindi me
Motivation 💪

UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi | आईएएस मोटिवेशनल स्टेटस

IAS Motivation Shayari In Hindi: स्वागत है आपका आईएएस मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस के पेज पर जहाँ आप पाएंगे मोटिवेशन कोट्स और फोटो अपनी यूपीएससी के तैयारी के लिए। सभी
army motivation par shayari
Motivation 💪

Army Motivational Shayari Hindi Mein | आर्मी मोटिवेशन पर शायरी

Army Motivational Shayari: दोस्तों आर्मी के भर्ती होना और देश के लिए अपना योगदान देना लगभग हर भारतीय का सपना होता है। अपने आपको देश के लिए समर्पित करना बहुत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *