Success Shayari In Hindi: दोस्तों स्वागत ही आपका एक और नए पेज पर जहाँ आप पाएंगे तरक्की शायरी हिंदी में फोटो के साथ। हर कोई जीवन में तरक्की चाहता है लेकिन सफलता उसे ही मिलती है जो सच्ची मेहनत और सही सोच का सेवक होता है। माना की सक्सेस पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है लेकिन जब आपको इसका फल मिलेगा वो औरों के लिए भी सुखदायी होगा। आप क्या हैं इसका अंदाजा लोग आपकी तरक्की से ही लगा लेते हैं। इसलिए हमेशा अपने आपको सफलता के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते रहें।
तैयार हो जाइये Motivational Success Shayari, Tarakki Shayari Hindi Images के लिए जो आपको एक नयी ऊर्जा से भरने के लिए पर्याप्त हैं। तरक्की करने के लिए अपने परिवार का साथ होना भी ज़रूरी है क्यूंकि आपके अपने आपको कभी भी अकेला महसूस नहीं होने देंगे। सक्सेस के लिए सही राह को चुनना काफी ज़रूरी है और यहाँ दी गयी शायरी आपको और तरक्की करने के लिए प्रेरित करेगी। तो आइये शुरू करते हैं।
Best Success Shayari in Hindi
जीतने वाले कभी हार नहीं मानते,
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं।
माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत चौका देती है।
ऐसी कोई मंजिल नहीं जहां
तक पहुचने का कोई रास्ता ना हो।
ख़ामोशी से बस तू मेहनत करता जा,
अगर तेरी काबिलियत में दम है
तो तेरी तरक्की ही काफी है,
दुनिया में शोर मचाने के लिए।
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।
सही समय कभी नहीं आता,
जो समय अभी है वही सही समय है।
अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।
चुनौतियों से तू क्यों डरता है,
उनका सामना करना सीख
क्यूकि चुनौतियां ही तुझे,
तेरे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।
हाथों की लकीरों में नहीं
तरक्की माथे के पसीने में हैं,
वो मजा आम जिंदगी में कहाँ,
जो बिंदास जीने में है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि,
किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।
अगर रास्ता खुबसुरत है तो
मालूम करो के किस मंजिल को जाता है
लेकिन अगर मंजिल खुबसूरत है
तो रास्ते की परवाह न करो।
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता है।
आज हर जुबां पर है उसकी तरक्की की कहानी,
पर संघर्ष में किसी ने नहीं देखा उसके आँखों का पानी।
सूरज जैसे वो जलते हैं साथ वक़्त के चलते हैं
होते हैं फिर वो कामयाब जो घर से अपने निकलते हैं।
मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाना
तरक्की पानी है तो संभल जाना,
शोर मत करना अपनी कोशिशों का
बस ख़ामोशी से जिंदगी बदल जाना।
जो भीड़ में शोर मचाते हैं
वो भीड़ ही बन रह जाते हैं,
होते हैं वही बस कामयाब
जो अपनी राह बनाते हैं।
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
तरक्की पर शायरी हिंदी में
मत डरो वार से,
मत डरो हार से,
तरक्की एक दिन मिलेगी ही
हर काम करो आत्मविश्वास से।
जुनून होना चाहिए जीतने के लिए,
मुश्किलों से डरकर पीछे हटने से तो हार तय ही है।
कुछ लोग इश्क करते होंगे
हम जीतने की तैयारी करते हैं
वह लोग इश्क में मरते होंगे
हम मंजिल के लिए इश्क से डरते हैं।
खुल जायेंगे बंद रास्ते
तू मुश्किलों से लड़ तो सही
हासिल होंगे तेरी मंजिलें
तू जिद पर अड़ तो सही।
हमारे सारे सपने सच हो सकते है,
यदि हमारे अंदर, उनको पाने की
कोशिश करने का साहस हो।
दो बातें हमेशा याद रखना
मंजिल से पहले हार मानना नहीं
मुश्किल से घबराना नहीं
तरक्की एक दिन में नही मिलती दोस्त,
मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है।
खुदा से मत कह कि तेरी मुश्किलें बड़ी है,
बल्कि मुश्किलों से जाकर कह दे कि तेरा हौसला बड़ा है।
कुछ लोग हमारी जिन्दगी में बुरे आते हैं
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।
सफल होने के लिए जरुरी नहीं
कि तू कोई नया कार्य कर,
बल्कि आवश्यक यह है
कि तू वही कार्य नए तरीके से कर।
आँखों में नीद बहुत है, पर सोना नहीं है।
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
मिट्टी से बने हैं मिट्टी में मिल जाएंगे,
लेकिन मिलने से पहले कुछ बड़ा कर के जाएंगे।
वही जीवन में तरक्की करते हैं,
जो दुखों को भी मुस्कुरा कर सहते हैं।
जिंदगी मे अपना एक वजूद बनाओ,
लोग मरने के बाद इंसान को नही
उसकी तरक्की को याद रखते हैं।
हम बड़े हमारे हौसले बड़े
जल्दी होंगे मंजिल पर खड़े।
हर नई शुरुआत डराती है,
लेकिन याद रख बन्दे,
सफलता मुश्किलों के पार ही आती है।
तरक्की वही करते है,
जिसमे कुछ कर गुजर जाने का हौसला हो
कुछ कर जाओगे तो अपने आप ही,
तरक्की के मुकाम पर पहुंच जाओगे।
जब मन कमजोर होता है
तब कामयाबी के रास्ते में मुसीबतें बढ़ जाती है।
Success Status Shayari Hindi Images
तरक्की का सपना आँखों में लेकर
ना जाने कैसे सोते है लोग,
छोटी सी हार से ना जाने कैसे रोते हैं लोग
तरक्की भी चीज अजीब है साहब,
जो बेगानो को भी अपना कर देती है।
मुसाफिर Study का हूं मैं
मेरी मंज़िल Success है
तेरे दिल में कैसे ठहर जाऊं
अगर Success को पाना ही है।
हमने तरक्की का राज क्या खोला,
सारे अपने नीलाम हो गए।
शहर जैसे, कंक्रीट का जंगल,
तरक्की की आस में, हो रहा मंगल।
I Hate बेबी सोना, रोना धोना
I want Life में Successful होना
बच्चो की ज़िद पूरी करेगा,
कच्ची छत पक्की करेगा,
ये बिना ऐब का कारीगर है,
जाहिर है की तरक्की करेगा।
याद रखना जिंदगी दोस्तो से नपी जाती है,
और तरक्की दुश्मनों से।
में केसे हार जाऊं तकलीफों के आगे
मेरी तरक्की की आस में मेरी मां बैठी है।
तरक्की कर रहा है, दिल ये मेरा,
तुम्हारे हिज्र का अब गम नही है।
तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे,
तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो
अपने तरीके बदलो, इरादों को नहीं।
सच में ‘सफल’ होना है तो अपने दर्द को
‘शक्ति’ में और विजन को ‘विजय’ में बदलना सीखो।
चुनौतियों से तू क्यों डरता है,
उनका सामना करना सीख
क्यूकि चुनौतियां ही तुझे,
तेरे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।
जब कभी Failure का डर तुझे डराए,
कर मेहनत दिखा दे हौसला, तेरा डर खुद काँप जाये।
मेरे अपनों ने धक्का मारा
मुझे डुबाने के लिए
फायदा ये हुआ साहब
मैं तैरना सीख गया
मत करना भरोसा गैरों पर
क्योंकि चलना तुम्हे हैं
अपने ही पैरों पर
मैंने अपनी जिंदगी में
सारे महंगे सबक
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते हैं
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं
“तुम नहीं कर सकते
इन्हें देखना न भूलें
ये थीं Success Shayari in Hindi फोटो और copy बटन के साथ। इन कोट्स के ज़रिये आप अपनी सोच बदल सकते हैं और वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। अपने आप पर भरोसा रखें और सही दिशा में आगे बढ़ते रहें। अगर आपको यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये तो आप इन्हे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हो। आप चाहें तो मेहनत पर शायरी भी पढ़ सकते हैं। अपनी राये मुझे भेजने के लिए कृपया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें। धन्यवाद।