Good Morning 🌅

Sunday Good Morning Shayari | रविवार सुप्रभात स्टेटस

Sunday Good Morning Shayari

Sunday Good Morning Shayari: अपने सगे सम्बन्धियों और चाहने वालों को भेजें रविवार के दिन की सुप्रभात शुभकामनाएं और कामना करें अच्छे दिन की। आपके लिए यहाँ पर संडे की शायरी फोटो के साथ प्राप्त होने वाली है। रविवार हफ्ते का सातवां और आखरी दिन होता है जो कई लोगों के लिए आराम का दिन माना जाता है। क्यूंकि यह एक छुट्टी का दिन होता है, तो इस दिन का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इस दिन आप आराम कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले अपने करीबियों को हैप्पी संडे कहना मत भूलियेगा।

आज आपको इस पृष्ठ पर Sunday Good Morning Status, Happy Sunday Hindi Images मिलेंगी जिन्हे आप अपने दोस्तों या किसी ख़ास को भेजना चाहोगे। रविवार के दिन भगवान सूर्य देव जी की पूजा की जाती है। पुरे हफ्ते में काम करने के बाद आखिरकार वह दिन आता है जिस दिन का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इससे पहले मैंने आपके साथ पिछले सभी दिनों की शायरी साझा की थी। आप चाहें तो गुड मॉर्निंग की केटेगरी में हर दिन के लिए शायरियां-स्टेटस देख सकते हैं।

Best Sunday Good Morning Shayari

रविवार! अच्छे उपाय के रूप में
सप्ताहांत के स्पर्श के साथ एक पारिवारिक दिन।
सुप्रभात। आपका रविवार सुन्दर हो।

sunday good morning shayari

यह रविवार की एक खूबसूरत सुबह है
और हमें यह याद दिलाने के लिए कि हम कितने धन्य हैं
प्रभु को धन्यवाद देने का एक शानदार अवसर है।

इस प्यारे रविवार को गहरी साँस लेना
और आराम करना याद रखें।
अपने परिवार, अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं
और एक बढ़िया कप चाय का आनंद लें।

जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये,
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार
बस हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये।

Sunday Good Morning Shayari

हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।

कितना भी पकड लो फिसलता जरूर है,
यह वक़्त है साहिब बदलता जरूर है।
सुप्रभात। शुभ रविवार।

Sunday Good Morning Shayari Picture

ज़िन्दगी एक आइने की तरह है,
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे
तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी।
आपका दिन शुभ हो।

पूरे हफ्ते की थकान मिटाता हूँ,
जब सुकून से परिवार संग इतवार मनाता हूँ।

Happy Sunday Good Morning Shayari

प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को
ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें।
शुभ रविवार

प्रेम वो चीज है जो इंसान को
कभी मुरझाने नहीं देता
और नफ़रत वो चीज़ है
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता।

Suprabhat Ravivar Hindi Status

ऐब भी बहुत हैं मुझमें और खूबियाँ भी,
ढूँढने वाले तू सोच तुझे चाहिए क्या मुजमे।
सुप्रभात। हैप्पी संडे।

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के जिया जाए।

Sunday Good Morning Shayari Image

छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता,
क्यों औरत के हिस्से में उसका रविवार नहीं आता।

तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है,
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता है।
Good Morning! Happy Sunday!

Sunday Good Morning Shayari for Love

शब्द भी क्या चीज है,
महके तो लगाव, बहके तो घाव।

इंसान ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है
लेकिन जब तक दूसरों से प्यार करना दूसरों
को माफ़ करना और दूसरों कि इज्ज़त करना
नहीं सीख जाता तो समझ कुछ नहीं सीख पाता।

Sunday Good Morning Shayari Photo

हर रविवार अपना समय
अपने परिवार के साथ बिताये
इससे रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आएगा।

एक Sunday ही है जिसमें हम खुद से मिलते हैं,
बाकी दिन तो बस अपने काम से मिलते हैं,
Shubh Ravivar

जिसका मन पवित्र और आचरण शुद्ध है
वह बिना ईश्वर की पूजा के ही महात्मा बुद्ध है।

रविवार सुप्रभात स्टेटस

मेरी सोमवार सी जिन्दगी में तुम इतवार हो जान,
मैं ताजा खबर और तुम सुबह का अखबार हो जान।

रविवार सुप्रभात स्टेटस

तुम इतवार सी सुकून हो,
मिलती हो मुश्किल से बहुत।

वो आई मिली और हम प्यार समझ बैठे,
वो एक दिन नहीं आई और हम इतवार समझ बैठे।

गंदे कपड़ों में नहीं बल्कि गंदी सोच
में शर्म महसूस होनी चाहिए।

बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई
लगा जैसे सुकून का रविवार हो कोई।

रविवार सुप्रभात शायरी

छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था
जिस दिन इश्क़ का इजहार करने गए वो दिन इतवार था।
शुभ रविवार। आपका दिन शुभ हो।

सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी जाती है मन में
जिसमें बिना रक्त बहे पूरा
इंसान मर जाता है।

जिम्मेदारियों को बोझ इतना भी मत बढाओ
कि इतवार को ऑफिस से छुट्टी न पाओ।

Best Sunday Morning Shayari

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आई हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

त्याग वही करें जहां उसकी जरूरत हो
दिन में दिया जलाने से अंधेरा नहीं
अपना अस्तित्व कम होता है।

Sunday Good Morning Hindi Status

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।

Sunday Good Morning Hindi Status

कितनी सुहानी होती है सुबह इतवार की
जैसे ठंडी सी फुहार हो पहले-पहले प्यार की।

मुश्किलों से उदास मत होइए,
मुश्किल किरदार हमेशा
अच्छे अभिनेता को ही मिलते हैं।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।

सब्र मेहनत और उम्मीद ये वे अस्त्र हैं
जो मंजिल को पाने के लिए
ब्रह्मास्त्र से भी तेज है।

हर नई सुबह का नया नज़ारा
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा
जागो, उठो, तैयार हो जाओ
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।

Suprabhat Sunday Morning Shayari

सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।।

समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है।

जिस मां की फिक्र उसके बच्चे करते हैं
वो एक राजमाता से भी
कहीं अधिक अमीर होती है

रविवार को रविवार ही मानिए
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए,
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए।

Ravivar Good Morning Shayari Status

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।

ख़ुद भी ख़ुश रहो और अपने
चारों तरफ़ भी खुशियाँ फैलाओ।
ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है।

हफ्ते के बाकि दिनों के लिए सुप्रभात शायरी

सोमवार सुप्रभात शायरी

मंगलवार सुप्रभात शायरी

बुधवार सुप्रभात शायरी

बृहस्पतिवार सुप्रभात शायरी

शुक्रवार सुप्रभात शायरी

शनिवार सुप्रभात शायरी

दोस्तों अगर आप अन्य दिनों के लिए सुप्रभात की शायरी चाहते है तो कृपया ऊपर दिए गए लेख देखें। इसी के साथ Sunday Good Morning Shayari का यह लेख यहाँ पर समाप्त होता है। मैं ऐसी उम्मीद करती हूँ की जो आप ढूंढ रहे थे वह आपको यहाँ मिल गया होगा। ऐसी और शायरियों के लिए इस वेबसाइट के दूसरे पृष्ठ देखना न भूलें। आप चाहें तो अपने सुझाव मुझ तक कमेंट बॉक्स के ज़रिये भेज सकते हैं।

Shares:

Related Posts

good morning status in hindi
Good Morning 🌅

Good Morning Shayari Hindi Mein | सुप्रभात की हिंदी शायरी

Good Morning Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों, पेश है गुड मॉर्निंग पर कुछ बेहतरीन शायरी हिंदी में फोटो के साथ। सुप्रभात की ये शायरियां, motivational good morning quotes आप किसी को भी
Saturday Good Morning
Good Morning 🌅

Saturday Good Morning Shayari | शनिवार सुप्रभात स्टेटस

Saturday Good Morning Shayari: शुरुआत करें शनिवार के दिन की कुछ बेहतरीन शायरी और स्टेटस के साथ। भेजें अपने निजी जनों को सुप्रभात सन्देश वाली शुभकामनाएं। आपको गुड मॉर्निंग वाले
tuesday morning shayari hindi me
Good Morning 🌅

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात मंगलवार स्टेटस

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi: प्रिय दोस्तों, आज आप पाएंगे मंगलवार पर सुप्रभात शायरी और स्टेटस फोटो के साथ। ट्यूसडे के लिए गुड मॉर्निंग शेर जिनके साथ आप अपने
Friday Good Morning
Good Morning 🌅

Friday Good Morning Shayari | शुक्रवार सुप्रभात स्टेटस

Friday Good Morning Shayari: करें शुक्रवार के दिन की शुरुआत बेहतरीन शायरी और शुभकामनाओं के साथ। शुक्रवार हफ्ते का पांचवा दिन माना जाता है और इस दिन देवियों की पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *